सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Slap or squabble'? The images of Emmanuel and Brigitte Macron disembarking in Vietnam gone viral.

France: राष्ट्रपति मैक्रों को उनकी पत्नी ने मारा थप्पड़? वायरल हुए वीडियो पर मचा बवाल; जानें क्या है सच्चाई

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, हनोई Published by: पवन पांडेय Updated Mon, 26 May 2025 07:04 PM IST
सार

फ्रांस के राष्ट्रपति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वियतनाम में हवाई जहाज से उतरने के दौरान उनकी पत्नी के साथ नोकझोंक दिखी है। हालांकि इमैनुएल मैक्रों ने इस पर कहा कि 'हम दोनों सिर्फ मजाक कर रहे थे, और लोग इसे बहुत बड़ा बना रहे हैं।

विज्ञापन
Slap or squabble'? The images of Emmanuel and Brigitte Macron disembarking in Vietnam gone viral.
इमैनुएल मैक्रों, फ्रांस के राष्ट्रपति - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इन दिनों दक्षिण-पूर्व एशिया के दौरे पर हैं। हाल ही में जब वे वियतनाम पहुंचे, तो एक वीडियो वायरल हो गया जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। इस वीडियो में उनकी पत्नी ब्रिजिट मैक्रों उन्हें विमान से उतरते समय चेहरे पर धक्का देती हुई नजर आ रही हैं। इस घटना ने लोगों के बीच कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं– क्या यह थप्पड़ था? क्या दोनों के बीच झगड़ा हो रहा था? या फिर यह बस एक मजाक था?
Trending Videos


वायरल वीडियो में क्या?
यह वीडियो रविवार शाम का है, जब राष्ट्रपति मैक्रों वियतनाम के हनोई शहर पहुंचे। वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान का दरवाजा खुलते ही एक यूनिफॉर्म में अधिकारी दरवाजा खोलता है। तभी एक महिला के हाथ (लाल जैकेट में) अचानक सामने आते हैं और राष्ट्रपति मैक्रों के चेहरे को दोनों हाथों से हल्का धक्का देते हैं – एक हाथ उनके मुंह और नाक पर होता है, दूसरा उनके जबड़े पर। इस अप्रत्याशित हरकत से मैक्रों थोड़े चौंक जाते हैं और पीछे हटते हैं, लेकिन फिर जल्दी से मुस्कुरा कर कैमरे की ओर हाथ हिलाते हैं। इसके बाद दोनों पति-पत्नी सीढ़ियों से नीचे आते हैं, हालांकि ब्रिजिट इमैनुएल मैक्रों की तरफ से आगे बढ़ाए गए हाथ को पकड़ने से इनकार करती देखी जा सकती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन




सोशल मीडिया पर कैसी आ रही प्रतिक्रियाएं?
वीडियो वायरल होते ही एक्स, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। कई लोगों ने इसे थप्पड़ बताया, तो कुछ ने कहा कि यह सिर्फ मजाक या नोकझोंक है। वहीं फ्रांस के प्रमुख अखबार ले पेरिसियन ने अपनी वेबसाइट पर इस खबर के साथ एक हेडलाइन लगाई: 'थप्पड़ या तकरार? वियतनाम में मैक्रों दंपत्ति का व्यवहार चर्चा में।'

यह भी पढ़ें - Russia: राष्ट्रपति पुतिन का हेलीकॉप्टर ही यूक्रेनी ड्रोन हमले के निशाने पर था, रूस के शीर्ष कमांडर का दावा

राष्ट्रपति कार्यालय ने क्या दिया स्पष्टीकरण?
जब यह मामला सुर्खियों में आया, तो फ्रांस के राष्ट्रपति भवन (एलीसी पैलेस) ने सफाई दी। उन्होंने इसे कोई विवाद नहीं बल्कि एक निजी, मजाकिया पल बताया। वहीं राष्ट्रपति कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, 'यह वह क्षण था जब राष्ट्रपति और उनकी पत्नी दौरे की शुरुआत से पहले थोड़ा हल्का-फुल्का मूड बना रहे थे। यह करीबी और मस्ती भरा पल था।' वहीं एक अन्य अधिकारी ने फ्रांस के न्यूज चैनल बीएफएमटीवी को बताया, 'यह हल्की नोकझोंक थी, कोई गंभीर बात नहीं।'

मैक्रों ने खुद का क्या दिया बयान?
इस घटना के बाद जब राष्ट्रपति मैक्रों से इस पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'हम दोनों सिर्फ मजाक कर रहे थे, और लोग इसे बहुत बड़ा बना रहे हैं। यह कोई 'भू-राजनीतिक आपदा' नहीं है।' उन्होंने मीडिया से अपील की कि व्यक्तिगत क्षणों को सनसनीखेज बनाकर पेश न किया जाए।

यह भी पढ़ें - US: इस्राइल में अमेरिकी दूतावास को खाक करने की साजिश; हिरासत में शख्स, ट्रंप को भी दी थी जान से मारने की धमकी

मैक्रों और ब्रिजिट की प्रेम कहानी
इस पूरे घटनाक्रम के बीच एक बार फिर लोगों की नजर उनके रिश्ते पर गई। ब्रिजिट मैक्रों, जो पहले ब्रिजिट ऑजियर थीं, राष्ट्रपति मैक्रों की स्कूल टीचर रह चुकी हैं। वहीं से उनका रिश्ता शुरू हुआ था। जब मैक्रों स्कूल में छात्र थे, तब ब्रिजिट शादीशुदा और तीन बच्चों की मां थीं। लेकिन दोनों ने संपर्क बनाए रखा और बाद में ब्रिजिट ने तलाक लेकर मैक्रों से शादी कर ली। दोनों की शादी 2007 में हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed