सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   South Korea Election Ruling party leader moon jae in wins in South Korea amid coronavirus outbreak

कोरोना के बीच दक्षिण कोरिया में हुआ चुनाव, राष्ट्रपति मून जे इन की पार्टी जीती

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: Rohit Ojha Updated Thu, 16 Apr 2020 03:30 PM IST
विज्ञापन
South Korea Election Ruling party leader moon jae in wins in South Korea amid coronavirus outbreak
South Korean President Moon Jae-In
विज्ञापन

Trending Videos

पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित है। इसे रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है, लेकिन इस बीच दक्षिण कोरिया में बुधवार को संसदीय चुनाव हुए। जिसमें सत्ताधारी पार्टी ने जीत हासिल कर ली है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून-जे-इन की डेमोक्रेटिक पार्टी ने संसदीय चुनाव में 163 सीटों पर जीत दर्ज की है।

चुनाव के परिणाम के अनुसार, मून की डेमोक्रेटिक पार्टी ने 300 सीटों वाली नेशनल असेंबली में 163 सीटों पर जीत हासिल की है। दक्षिण कोरिया दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है, जहां पर कोरोना महामारी के बीच ही राष्ट्रीय चुनावों को संपन्न कराया गया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

वहीं, डेमोक्रेटिक पार्टी की सहयोगी प्लेटफॉर्म पार्टी को भी 17 सीटें मिली हैं। इस तरह से सहयोगी के सीटों को मिलाकर सत्ताधारी पार्टी के पास अब कुल 180 सीटें हो गई हैं। इस चुनाव में करीब 35 पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे थे, मगर असली टक्कर लेफ्ट झुकाव वाली डेमोक्रेटिक पार्टी और कंजर्वेटिव विपक्ष, यूनाइटेड फ्यूचर पार्टी के बीच ही देखने को मिली। 

इस चुनाव को राष्ट्रपति मून जे इन के आधे कार्यकाल और कोरोना से निपटने के लिए उनके द्वारा उठाए गए कदमों के जनमत संग्रह के तौर पर देखा जा रहा था। देशभर में 14 हजार मतदान केंद्र बनाए गए, जिनपर पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। कतार में एक-एक मीटर की दूरी पर खड़े होने के लिए निशान बनाए गए थे। साथ ही सैनिटाइजर, मास्क और गलव्स भी वोटरों को दिए गए।


मतदान के लिए लाइन में खड़े होने से पहले हर एक वोटरों के तापमान की जांच की गई। 99.5° से अधिक होने पर उन्हें अलग मतदान केंद्र मे ले जाकर वोटिंग कराई गई। साथ ही कोरोना टेस्ट भी लिया गया। दक्षिण कोरिया में अब तक 10 हजार से ज्यादा  लोग संक्रमित हैं और अब तक इस वायरस से 229 लोगों की मौत हो चुकी है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed