{"_id":"5ba1d877867a55013e75c149","slug":"south-korean-president-moon-jae-in-and-north-korean-leader-kim-jong-un-meet-3rd-time-at-a-summit","type":"story","status":"publish","title_hn":"तीसरी बार मिले किम और मून, परमाणु निरस्त्रीकरण को राजी उत्तर कोरिया, बंद करेगा मिसाइल परीक्षण केंद्र","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
तीसरी बार मिले किम और मून, परमाणु निरस्त्रीकरण को राजी उत्तर कोरिया, बंद करेगा मिसाइल परीक्षण केंद्र
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Updated Wed, 19 Sep 2018 10:32 AM IST
विज्ञापन
Kim jong and moon jei
विज्ञापन
उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच लगातार कई सालों से चल रही तनातनी अब खत्म होती नजर आ रही है। 18-20 सितंबर के बीच चलने वाले तीसरे अंतर-कोरियाई शिखर सम्मेलन में दोनों देशों के शीर्ष नेताओं किम जोंग-उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन के बीच मुलाकात हुई। यह तीसरी बार है जब दोनों के शीर्ष नेता मिल रहे हैं।
Trending Videos
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेइ-इन ने प्योंगयांग में उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन के साथ हुए शिखर सम्मेलन के बाद बुधवार को कहा कि उत्तर कोरिया अपने मिसाइल परीक्षण केंद्र तोंगचांग-री को बंद करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मून ने कहा, 'उत्तर कोरिया अपने मिसाइल इंजन परीक्षण केंद्र तोंगचांग-री और मिसाइल प्रक्षेपण केंद्र को संबद्ध देशों के विशेषज्ञों की उपस्थिति में स्थाई तौर पर बंद करने को राजी हो गया है।'
इसके अलावा उत्तरी और दक्षिण कोरिया संयुक्त रूप से 2032 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक की मेजबानी करने को भी सहमत हो गए हैं।
वहीं, उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने कहा कि 'निकट भविष्य' में वह सोल की यात्रा पर आ सकते हैं। किम अगर सोल जाते हैं तो यह दशकों पहले कोरियाई प्रायद्वीप के विभाजन के बाद उत्तर कोरिया के किसी राष्ट्रप्रमुख की दक्षिण कोरिया की पहली यात्रा होगी।
प्योंगयांग में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के साथ शिखर सम्मेलन के बाद संयुक्त रूप से संवाददाताओं को संबोधित करते हुए किम ने कहा, 'मैंने (दक्षिण कोरिया के) राष्ट्रपति मून जेइ-इन से वादा किया है कि निकट भविष्य में सोल आऊंगा।'
South Korean President Moon Jae-in and North Korean leader Kim Jong Un agree to push for the Korean Peninsula without nukes: AP
— ANI (@ANI) September 19, 2018