सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Sri Lanka to soon formulate national policy on visits by foreign research vessels: Foreign Minister

Sri Lanka: 'विदेशी शोध जहाजों को लेकर श्रीलंका बनाएगा राष्ट्रीय नीति'; श्रीलंकाई विदेश मंत्री ने दी जानकारी

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: पवन पांडेय Updated Fri, 20 Dec 2024 04:18 PM IST
सार

जनवरी में, श्रीलंका ने अपने जलक्षेत्र और विशेष आर्थिक क्षेत्र में संचालित विदेशी समुद्री वैज्ञानिक अनुसंधान सर्वेक्षण जहाजों पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया था, क्योंकि भारत और अमेरिका ने उच्च तकनीक वाले चीनी निगरानी जहाजों की लगातार डॉकिंग अनुरोधों के बाद सुरक्षा संबंधी गंभीर चिंताएं जताई थीं। 

विज्ञापन
Sri Lanka to soon formulate national policy on visits by foreign research vessels: Foreign Minister
विजिता हेराथ, श्रीलंकाई विदेश मंत्री - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

श्रीलंका के विदेश मंत्री विजिता हेराथ ने शुक्रवार को कहा कि श्रीलंका जल्द ही विदेशी शोध जहाजों की यात्राओं की अनुमति देने पर राष्ट्रीय नीति तैयार करेगा। यह बात चीनी निगरानी जहाजों की लगातार डॉकिंग अनुरोधों के बीच कही गई है, जिससे भारत में चिंताएं बढ़ गई हैं। 
Trending Videos


राष्ट्रपति दिसानायके की भारत यात्रा के बाद टिप्पणी
विदेश मंत्री विजिता हेराथ की यह टिप्पणी श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके की भारत यात्रा के कुछ दिनों बाद आई है। जनवरी में, श्रीलंका ने अपने जलक्षेत्र और विशेष आर्थिक क्षेत्र में संचालित विदेशी समुद्री वैज्ञानिक अनुसंधान सर्वेक्षण जहाजों पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया था, क्योंकि भारत और अमेरिका ने उच्च तकनीक वाले चीनी निगरानी जहाजों की लगातार डॉकिंग अनुरोधों के बाद सुरक्षा संबंधी गंभीर चिंताएं जताई थीं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


प्रतिबंध की उचित समीक्षा होगी- विजिता हेराथ
विदेश मंत्री ने कहा कि अनुसंधान जहाजों की अनुमति देने पर श्रीलंका का प्रतिबंध अभी भी लागू है, जिसकी उचित समीक्षा की जाएगी। वहीं भारत से कोलंबो लौटने पर राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने चीन के एक शीर्ष सरकारी अधिकारी के साथ बैठक की, जिन्होंने चीन की इच्छा व्यक्त की कि चीनी अनुसंधान जहाज कोलंबो में अपनी यात्राएं फिर से शुरू करें। यह पूछे जाने पर कि क्या भारत ने दिसानायके के भारत प्रवास के दौरान ऐसी यात्राओं पर चिंता जताई थी, हेराथ ने कहा कि भारत की चिंताएं उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा और क्षेत्रीय सुरक्षा खतरों पर आधारित थीं।

भारतीय सुरक्षा चिंताओं पर हमने दिया आश्वासन- हेराथ
हेराथ ने कहा, 'हमने आश्वासन दिया है कि हम अपनी भूमि का उपयोग करके भारतीय सुरक्षा चिंताओं को खतरे में डालने वाली किसी भी कार्रवाई की अनुमति नहीं देंगे।' हेराथ ने कहा, 'यह यात्रा ऐसी यात्रा साबित हुई है, जिसके बाद श्रीलंका के लोगों को कई उपलब्धियां हासिल हुई हैं।' उन्होंने कहा, इसने संबंधों को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया। हेराथ ने कहा कि राष्ट्रपति दिसानायके की यात्रा के दौरान भारत और श्रीलंका ने श्रीलंकाई लोक सेवा अधिकारियों के प्रशिक्षण और दोहरे कराधान को रोकने पर दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर करने के अलावा कोई औपचारिक समझौता नहीं किया।

श्रीलंकाई विदेश मंत्री नेकहा, हमने केवल आर्थिक और प्रौद्योगिकी सहयोग समझौते (ईटीसीए) से संबंधित वार्ता को आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है। किसी भी चीज पर कोई अंतिम समझौता नहीं हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed