{"_id":"68b82a1d54a14ce95f0f0d75","slug":"telangana-students-killed-and-many-seriously-injured-in-two-car-collision-in-uk-2025-09-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"ब्रिटेन में सड़क हादसा: दो कारों की भिड़ंत में तेलंगाना के दो छात्रों की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
ब्रिटेन में सड़क हादसा: दो कारों की भिड़ंत में तेलंगाना के दो छात्रों की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Wed, 03 Sep 2025 05:14 PM IST
विज्ञापन
सार
ब्रिटेन में दो कारों के बीच टक्कर हो गई। हादसे में तेलंगाना के दो छात्रों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान 23 वर्षीय चैतन्य तार्रे और 21 वर्षीय ऋषि तेजा रापोलू के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के एसेक्स में सोमवार तड़के (स्थानीय समयानुसार) रेले स्पर गोलचक्कर पर दो कारों की भिड़ंत हो गई। हादसे में तेलंगाना के दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

Trending Videos
स्थानीय पुलिस के अनुसार, दुर्घटना में 23 वर्षीय चैतन्य तार्रे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 21 वर्षीय ऋषि तेजा रापोलू ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के समय कार चला रहे पूर्वी लंदन में बार्किंग के 23 और 24 वर्ष के दो अन्य लोगों को खतरनाक ड्राइविंग के संदेह में गिरफ्तार किया गया था। बाद में, उन्हें 20 नवंबर तक जमानत पर रिहा कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर हमले बढ़ाए, 500+ड्रोन लॉन्च-मिसाइलें भी दागीं; जेलेंस्की ने मांगी मदद
लोगों से हादसे की सीसीटीवी फुटेज साझा करने की अपील
पुलिस के मुताबिक, मृतकों के परिवारों की विशेषज्ञ अधिकारी सहायता कर रहे हैं। पांच अन्य लोगों को गंभीर चोटों के साथ अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि हादसे की जांच जारी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस घटना से जुड़ी सीसीटीवी, डैशकैम या अन्य कोई वीडियो फुटेज उनके साथ साझा करें।
NISAU यूके ने छात्रों की मौत पर जताया दुख
नेशनल इंडियन स्टूडेंट्स एंड एलुमनाई यूनियन (NISAU) यूके ने छात्रों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उनका कहना है कि ये छात्र गणेश विसर्जन समारोह से लौट रहे थे, तभी हादसा हुआ। NISAU यूके ने एक बयान में कहा, 'हमें एसेक्स में हुए इस दर्दनाक सड़क हादसे से गहरा दुख हुआ है, जिसमें तेलुगु समुदाय के नौ छात्र शामिल थे। इस दुर्घटना में दो युवा छात्रों- चैतन्य तार्रे और ऋषि तेजा रापोलू की अनमोल जान चली गई। हम उनके परिवारों और प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।'
ये भी पढ़ें: Russia: गैस पाइपलाइन के लिए रूस-चीन के बीच ऐतिहासिक समझौता, पुतिन बोले- अभूतपूर्व स्तर पर दोनों देशों के संबंध
कई अन्य छात्र अभी भी अस्पताल में भर्ती
संस्था ने बताया कि कई अन्य छात्र अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है। संस्था ने कहा, 'हम उनके और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और उनके शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करते हैं।' साथ ही हम तेलंगाना समुदाय और वाणिज्य दूतावास अधिकारियों के साथ मिलकर प्रभावित छात्रों और परिवारों की मदद कर रहे हैं।