सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Trump invites Kim for saying hello at border during South Korea visit

ट्रंप ने किम को कोरिया सीमा पर बैठक के लिए बुलाया, प्योंगयांग ने कहा- नहीं मिला आधिकारिक अनुरोध

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: शिल्पा ठाकुर Updated Sat, 29 Jun 2019 01:00 PM IST
विज्ञापन
Trump invites Kim for saying hello at border during South Korea visit
किम जोंग उन और डोनाल्ड ट्रंप - फोटो : File Photo
विज्ञापन

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग को मुलाकात के लिए आमंत्रित किया है। ट्रंप ने किम को दक्षिण और उत्तर कोरिया के असैन्यकृत क्षेत्र में आने को कहा है। हालांकि इस आमंत्रण को किम ने अभी तक स्वीकार नहीं किया है।

Trending Videos


ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, "चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक सहित अन्य महत्वपूर्ण बैठकों के बाद, मैं जापान से दक्षिण कोरिया के लिए निकलूंगा (राष्ट्रपति मून के साथ)। वहीं, अगर उत्तर कोरयाई नेता किम इसे देखते हैं, तो मैं उनसे सीमा/डीएमजेड पर मुलाकात कर उनसे हाथ मिला उन्हें 'हेलो' कहना चाहूंगा(?)!" 
विज्ञापन
विज्ञापन

 




ट्रंप के किम को दिए इस निमंत्रण ने सबको चौंका दिया। अगर इस निमंत्रण को किम स्वीकार कर लेते हैं तो दोनों नेताओं के बीच ये तीसरी मुलाकात होगी। ट्रंप अभी जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जापान के ओसाका में हैं। वह शनिवार शाम को दक्षिण कोरिया के लिए निकलेंगे। 

उन्होंने कहा, "मैंने सिर्फ एक विचार रखा है क्योंकि मुझे नहीं पता कि वह अभी कहां हैं, क्या पता वह उत्तर कोरिया में ना हों। हमारे संबंध अच्छे हैं... यह अच्छी बात है कोई बुरी बात नहीं।" ट्रंप और किम इससे पहले सिंगापुर और हनोई में शिखर वार्ता कर चुके हैं।

क्या बोला उत्तर कोरिया?

ट्रंप के निमंत्रण पर उत्तर कोरिया ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से अचानक मिला निमंत्रण "दिलचस्प" है लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक अनुरोध प्राप्त नहीं हुआ है।

आधिकारिक समाचार एजेंसी 'केसीएनए' ने उप विदेश मंत्री चोई सन हुई के हवाले से कहा, "हमें लगता है कि यह काफी दिलचस्प सुझाव है लेकिन हमें इस संबंध में कोई आधिकारिक प्रस्ताव नहीं मिला है।"

उन्होंने कहा, "मेरा विचार है कि यदि डीपीआरके-अमेरिका शिखर बैठकें विभाजन रेखा पर होती हैं, जैसा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रस्तावित किया है, तो यह दोनों नेताओं के बीच व्यक्तिगत संबंधों को गहरा करने और द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए एक और सार्थक अवसर के रूप में काम करेगा।"

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed