{"_id":"5d0f164a8ebc3e5c1d11de92","slug":"trump-received-personal-letter-of-president-trump-says-north-korean-news-agency","type":"story","status":"publish","title_hn":"उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन को मिला डोनाल्ड ट्रंप का निजी खत","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन को मिला डोनाल्ड ट्रंप का निजी खत
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिल्पा ठाकुर
Updated Sun, 23 Jun 2019 11:33 AM IST
विज्ञापन
किम जोंग उन और डोनाल्ड ट्रंप
- फोटो : File Photo
विज्ञापन
उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का निजी खत मिला है। ये बात उत्तर कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी केसीएनए ने कही है। एजेंसी का कहना है कि किम जोंग ने खत पढ़ने के बाद संतुष्टि के साथ कहा है कि खत काफी अच्छा है।
Trending Videos
एजेंसी के अनुसार किम जोंग ने राष्ट्रपति ट्रंप के असाधारण साहस की सराहना की है। साथ ही खत की सामग्री पर भी गंभीरता से विचार करने की बात कही है। हालांकि इस मामले में व्हाइट हाउस ने कुछ भी नहीं कहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार को जारी बयान के अनुसार दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति का कार्यालय अमेरिका और उत्तर कोरिया के नेताओं के बीच खतों के आदान-प्रदान का मूल्यांकन अमेरिका-उत्तर कोरिया वार्ता को जारी रखने के दृष्टिकोण से करता है। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि जब किम को ट्रंप का खत मिला है। इसी महीने की शुरुआत में ट्रंप ने पत्रकारों से किम से मिले खत के बारे में कहा था।
ट्रंप ने इस खत को खूबसूरत खत बताया था। फरवरी को वियतनाम के हनोई में दोनों नेताओं के बीच हुई दूसरी वार्ता के बाद ये पहला खत था। हनोई सम्मेलन में दोनों नेताओं के बीच कोई समझौता नहीं हो पाया था।
ट्रंप ने कहा था, "मैं इस खत की सराहना करता हूं।" हालांकि उन्होंने खत में क्या लिखा है इस बारे में कुछ नहीं कहा था। इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्र ने कहा था कि खत में ज्यादा कुछ नहीं था और ना ही उसमें दोनों देशों के बीच रुकी हुई निरस्त्रीकरण वार्ता को आगे ले जाने के लिए कोई विवरण था।
एक प्रशासनिक अधिकारी ने इस खत को "जन्मदिन का तोहफा" बताया था। जब ट्रंप को खत मिला, उसी हफ्ते उनका जन्मदिन था। अधिकारी ने बताया था कि किम ने राष्ट्रपति की अच्छी सेहत की कामना की है।