सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Trump says Russia has made a pretty big concession' to end the Ukraine war News In Hindi

Russia-Ukraine War: ट्रंप बोले- यूक्रेन में युद्ध समाप्ति 'बड़ी रियायत', रूस ने पूरे देश पर कब्जा नहीं किया

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन Published by: शुभम कुमार Updated Fri, 25 Apr 2025 12:10 AM IST
सार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार रूप से रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष को समाप्त करने के प्रयास में लगे हुए हैं। इसी बीच उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि रूस ने यूक्रेन में चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए काफी बड़ी रियायत दी है। हालांकि यूरोप और यूक्रेन के नेताओं ने ट्रंप के इस बयान को गलत ठहराया है।

विज्ञापन
Trump says Russia has made a pretty big concession' to end the Ukraine war News In Hindi
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए अमेरिका लगातार प्रयास कर रहा है। इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि रूस ने यूक्रेन में चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए काफी बड़ी रियायत दी है। उन्होंने यह भी कहा कि रूस चाहता तो यूक्रेन पर पूरा कब्जा कर सकता था, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। 

Trending Videos


ट्रंप ने रूस से किया हमले रोकने का आह्वान 
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने गुरुवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन पर हमले रोकने का आह्वान किया। कारण है कि ट्रंप यूक्रेन की राजधानी कीव पर शांति समझौते के बीच हुए घातक हमले को लेकर खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मुझे कीव पर रूसी हमलों से बिल्कुल भी खुशी नहीं है। ये हमले जरूरी नहीं थे और बहुत ही गलत समय पर हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Peace After Pahalgam: 500+ पर्यटक कश्मीर से महाराष्ट्र लौटे; सुरक्षित वापसी पर छलके आंसू, परिजनों ने गले लगाया

ट्रंप ने कहा कि व्लादिमीर, रुकें! हर हफ्ते 5000 सैनिक मारे जा रहे हैं। चलिए अब शांति समझौता करते हैं। बता दें कि रूस ने कीव पर मिसाइल और ड्रोन से करीब एक घंटे तक हमला किया, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 90 घायल हुए। यह पिछले जुलाई के बाद का सबसे बड़ा हमला था।

ट्रंप ने युद्ध खत्म होने की बात पर दिया जोर
ट्रंप लगातार इस बात पर जोर दे रहे हैं कि युद्ध अब खत्म होना चाहिए। उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की पर यह आरोप लगाया कि वह क्रीमिया को रूस को सौंपने से इनकार कर शांति समझौते में बाधा डाल रहे हैं। क्रीमिया पर रूस ने 2014 में अवैध कब्जा किया था। ट्रंप का मानना है कि रूस अब और युद्ध नहीं चाहता, जबकि अमेरिका और उसके सहयोगी देशों को शांति की दिशा में कदम बढ़ाने चाहिए।

ये भी पढ़ें:- Congo Mine Collapse: मध्य अफ्रीकी देश में सोने की खदान धंसी, 10 लोगों की मौत; बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा

ट्रंप के बयान पर यूक्रेन और यूरोप का रुख
इसके साथ ही ट्रंप ने यह भी कहा कि पुतिन अगर यूक्रेन के बाकी हिस्सों को कब्जे में लेना बंद कर दें, तो यह बहुत बड़ी रियायत होगी। हालांकि यूरोप और यूक्रेन के नेताओं ने ट्रंप के इस बयान को गलत ठहराया है। उनका कहना है कि रूस अगर हमला रोकता है तो वह कोई रियायत नहीं, बल्कि बुनियादी जरूरत है। गौरतलब है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की पहले भी कह चुके हैं कि वे रूस को कब्जे में लिए गए क्षेत्र नहीं सौंपेंगे और यह उनके लिए एक लाल रेखा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed