{"_id":"686fc4ca58aa6d08a601eb20","slug":"uk-faces-persistent-and-unpredictable-threat-from-iran-intelligence-report-warns-2025-07-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"UK Intelligence Committee: ब्रिटेन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है ईरान, संसदीय खुफिया रिपोर्ट में दी चेतावनी","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
UK Intelligence Committee: ब्रिटेन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है ईरान, संसदीय खुफिया रिपोर्ट में दी चेतावनी
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: पवन पांडेय
Updated Thu, 10 Jul 2025 07:19 PM IST
विज्ञापन
सार
ब्रिटिश संसदीय खुफिया समिति ने एक रिपोर्ट में ईरान से ब्रिटिश सरजमीं पर खतरे की आशंका जताई है। रिपोर्ट के अनुसार, ये खतरा साल 2022 के बाद और बढ़ गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान अब रूसी खतरे की तरह ही खतरनाक माना जा रहा है।

केवन जोन्स, हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य
- फोटो : X @RtHonKevanJones
विज्ञापन
विस्तार
ब्रिटेन की एक संसदीय खुफिया समिति ने चेतावनी दी है कि ईरान से ब्रिटिश सरजमीं पर खतरा 2022 के बाद से काफी बढ़ गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान अब रूसी खतरे की तरह ही खतरनाक माना जा रहा है, खासकर ईरानी विरोधियों, यहूदी और इस्राइली हितों के खिलाफ।
15 से ज्यादा हत्या या अपहरण की कोशिशें
जनवरी 2022 से अगस्त 2023 के बीच, ईरान की तरफ से ब्रिटेन के नागरिकों या निवासियों के खिलाफ कम से कम 15 हत्या या अपहरण की साजिशें रची गईं, यह दावा खुफिया और सुरक्षा समिति ने अपनी रिपोर्ट में किया है।
यह भी पढ़ें - लाल सागर में हूतियों का खूनी खेल: जहाज पर हमले को लेकर US सख्त, दावा- यमन विद्रोहियों ने चालक दल को किया अगवा
खतरनाक और अस्थिर रवैया- केवन जोन्स
संसद सदस्य और समिति के अध्यक्ष केवन जोन्स ने कहा, 'ईरान ब्रिटेन के लिए एक व्यापक, लगातार और अनिश्चित खतरा बन चुका है।' रिपोर्ट के अनुसार, ईरान का रवैया रूस या चीन जितना रणनीतिक नहीं है, बल्कि वह अस्थिर और जोखिम भरा है। ईरान की गतिविधियां तरंगों में चलती हैं- यानी कभी अचानक बहुत सक्रिय और फिर कुछ समय शांत।
ईरान ने सभी आरोपों से किया इनकार
ब्रिटेन में मौजूद ईरान के दूतावास ने इस रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा कि ये आरोप बेबुनियाद, राजनीतिक उद्देश्य वाले और शत्रुतापूर्ण हैं। दूतावास ने बयान में कहा, 'यह कहना कि ईरान ब्रिटेन में हिंसा, जासूसी या साइबर हमलों में शामिल है, पूरी तरह गलत और खतरनाक है। इससे बेवजह तनाव बढ़ता है और कूटनीतिक संबंधों को नुकसान होता है।'
यह भी पढ़ें - Canada: कनाडा के मैनिटोबा प्रांत में बीच हवा में टकराए दो विमान, हादसे में भारतीय छात्र पायलट समेत दो की मौत
पहले भी मिल चुकी हैं चेतावनियां
बता दें कि ब्रिटेन की घरेलू खुफिया एजेंसी एमआई5 (MI5) के प्रमुख ने पिछले साल चेताया था कि ईरान और रूस, दोनों देशों की ओर से ब्रिटेन में हत्या, तोड़फोड़ और अन्य अपराधों की कोशिशें तेजी से बढ़ रही हैं। वहीं मई 2024 में तीन व्यक्तियों पर लंदन की अदालत में आरोप लगे थे कि वे ईरानी जासूस हैं और ब्रिटेन में मौजूद एक ईरानी समाचार एजेंसी के पत्रकारों के खिलाफ हिंसा की साजिश रच रहे थे।

Trending Videos
15 से ज्यादा हत्या या अपहरण की कोशिशें
जनवरी 2022 से अगस्त 2023 के बीच, ईरान की तरफ से ब्रिटेन के नागरिकों या निवासियों के खिलाफ कम से कम 15 हत्या या अपहरण की साजिशें रची गईं, यह दावा खुफिया और सुरक्षा समिति ने अपनी रिपोर्ट में किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें - लाल सागर में हूतियों का खूनी खेल: जहाज पर हमले को लेकर US सख्त, दावा- यमन विद्रोहियों ने चालक दल को किया अगवा
खतरनाक और अस्थिर रवैया- केवन जोन्स
संसद सदस्य और समिति के अध्यक्ष केवन जोन्स ने कहा, 'ईरान ब्रिटेन के लिए एक व्यापक, लगातार और अनिश्चित खतरा बन चुका है।' रिपोर्ट के अनुसार, ईरान का रवैया रूस या चीन जितना रणनीतिक नहीं है, बल्कि वह अस्थिर और जोखिम भरा है। ईरान की गतिविधियां तरंगों में चलती हैं- यानी कभी अचानक बहुत सक्रिय और फिर कुछ समय शांत।
ईरान ने सभी आरोपों से किया इनकार
ब्रिटेन में मौजूद ईरान के दूतावास ने इस रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा कि ये आरोप बेबुनियाद, राजनीतिक उद्देश्य वाले और शत्रुतापूर्ण हैं। दूतावास ने बयान में कहा, 'यह कहना कि ईरान ब्रिटेन में हिंसा, जासूसी या साइबर हमलों में शामिल है, पूरी तरह गलत और खतरनाक है। इससे बेवजह तनाव बढ़ता है और कूटनीतिक संबंधों को नुकसान होता है।'
यह भी पढ़ें - Canada: कनाडा के मैनिटोबा प्रांत में बीच हवा में टकराए दो विमान, हादसे में भारतीय छात्र पायलट समेत दो की मौत
पहले भी मिल चुकी हैं चेतावनियां
बता दें कि ब्रिटेन की घरेलू खुफिया एजेंसी एमआई5 (MI5) के प्रमुख ने पिछले साल चेताया था कि ईरान और रूस, दोनों देशों की ओर से ब्रिटेन में हत्या, तोड़फोड़ और अन्य अपराधों की कोशिशें तेजी से बढ़ रही हैं। वहीं मई 2024 में तीन व्यक्तियों पर लंदन की अदालत में आरोप लगे थे कि वे ईरानी जासूस हैं और ब्रिटेन में मौजूद एक ईरानी समाचार एजेंसी के पत्रकारों के खिलाफ हिंसा की साजिश रच रहे थे।