{"_id":"61e814498c7fa515467f80c0","slug":"uk-marks-almost-end-to-omicron-variant-third-wave-as-covid-19-cases-come-down-and-restrictions-easing-announced-news-and-updates","type":"story","status":"publish","title_hn":"ब्रिटेन में खत्म ओमिक्रॉन की लहर?: अगले हफ्ते से प्रतिबंधों में ढील, वर्क फ्रॉम होम-अनिवार्य मास्क के नियम भी खत्म","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
ब्रिटेन में खत्म ओमिक्रॉन की लहर?: अगले हफ्ते से प्रतिबंधों में ढील, वर्क फ्रॉम होम-अनिवार्य मास्क के नियम भी खत्म
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Wed, 19 Jan 2022 07:08 PM IST
सार
सरकार के एलान के मुताबिक, 26 जनवरी को इन प्रतिबंधों की अवधि खत्म हो जाएगी। यानी 27 जनवरी से नागरिकों पर प्रतिबंध लागू नहीं होंगे।
विज्ञापन
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन
- फोटो : twitter.com/BorisJohnson
विज्ञापन
विस्तार
ब्रिटेन में ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से आई कोरोना की लहर अब थमती दिख रही है। यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 94 हजार नए केस सामने आए हैं, जो कि 29 दिसंबर को मिले कोरोना के 2 लाख 46 हजार मामलों से ढाई गुना कम हैं। इतना ही नहीं कोरोना के रोजाना के केस लगातार घट रहे हैं। ऐसे में ब्रिटिश सरकार ने अब ओमिक्रॉन लहर के मद्देनजर लगाए गए प्रतिबंधों को वापस लेने का फैसला किया है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने खुद इससे जुड़ा एलान किया।
जॉनसन ने संसद में दिए बयान में कहा, "ब्रिटेन में 60 साल से ऊपर के 90 फीसदी से ज्यादा लोगों को कोरोना की बूस्टर डोज लग चुकी है। वैज्ञानिकों का कहना है कि ब्रिटेन में ओमिक्रॉन की लहर का पीक आ चुका है। इसलिए उनकी सरकार डेटा के तहत अब प्रतिबंधों को हटाने जा रही है।"
क्या-क्या प्रतिबंध हटेंगे?
सरकार के एलान के मुताबिक, 26 जनवरी को इन प्रतिबंधों की अवधि खत्म हो जाएगी। यानी 27 जनवरी से नागरिकों पर प्रतिबंध लागू नहीं होंगे। यानी अब किसी काम से घर से बाहर निकलने वालों को कोविड पास की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा लोगों के लिए अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के नियम भी खत्म हो जाएंगे। हालांकि, सरकार अभी सार्वजनिक जगहों पर मास्क की अनिवार्यता जारी रख सकती है।
ओमिक्रॉन की लहर के बीच ब्रिटिश सरकार ने कंपनियों को निर्देश दिया था कि वे कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दे। हालांकि, 27 जनवरी से इससे जुड़ी गाइडलाइंस को भी वापस ले लिया जाएगा। यानी कर्मचारी अपने दफ्तर जाकर काम करेंगे। हालांकि, अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिलता है, तो उसके आइसोलेशन में जाने का कानूनी नियम लागू रहेगा।
Trending Videos
जॉनसन ने संसद में दिए बयान में कहा, "ब्रिटेन में 60 साल से ऊपर के 90 फीसदी से ज्यादा लोगों को कोरोना की बूस्टर डोज लग चुकी है। वैज्ञानिकों का कहना है कि ब्रिटेन में ओमिक्रॉन की लहर का पीक आ चुका है। इसलिए उनकी सरकार डेटा के तहत अब प्रतिबंधों को हटाने जा रही है।"
विज्ञापन
विज्ञापन
क्या-क्या प्रतिबंध हटेंगे?
सरकार के एलान के मुताबिक, 26 जनवरी को इन प्रतिबंधों की अवधि खत्म हो जाएगी। यानी 27 जनवरी से नागरिकों पर प्रतिबंध लागू नहीं होंगे। यानी अब किसी काम से घर से बाहर निकलने वालों को कोविड पास की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा लोगों के लिए अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के नियम भी खत्म हो जाएंगे। हालांकि, सरकार अभी सार्वजनिक जगहों पर मास्क की अनिवार्यता जारी रख सकती है।
ओमिक्रॉन की लहर के बीच ब्रिटिश सरकार ने कंपनियों को निर्देश दिया था कि वे कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दे। हालांकि, 27 जनवरी से इससे जुड़ी गाइडलाइंस को भी वापस ले लिया जाएगा। यानी कर्मचारी अपने दफ्तर जाकर काम करेंगे। हालांकि, अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिलता है, तो उसके आइसोलेशन में जाने का कानूनी नियम लागू रहेगा।