सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   UK PM Keir Starmer begins post-Brexit ‘reset’ with European Union

UK: पीएम स्टार्मर ने यूरोपीय संघ के नेताओं के साथ की बैठक, 'ब्रेग्जिट' के लिए नए दिशा निर्देश तय करने की मांग

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: मिथिलेश नौटियाल Updated Thu, 18 Jul 2024 09:16 PM IST
विज्ञापन
सार

यूरोपीय संघ के साथ बैठक में कीर स्टार्मर ने कहा कि ब्रिटेन, यूरोपीय संघ के साथ काम करने के लिए तैयार है। उन्होंने यूरोपीय संघ के साथ अवैध आप्रवासन से निपटने के साथ ही अधिक सुरक्षा सहयोग पर चर्चा की। 

UK PM Keir Starmer begins post-Brexit ‘reset’ with European Union
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने ऑक्सफोर्डशायर में यूरोपीय संघ के नेताओं का स्वागत किया है। उन्होंने यूरोपीय संघ के 27 सदस्यों वाले आर्थिक संगठन को फिर से तैयार करने पर जोर दिया। बता दें कि वर्ष 2016 में हुए जनमत संग्रह के बाद से ब्रिटेन, यूरोपीय संघ का सदस्य नहीं है। यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर निकलने की प्रक्रिया को ब्रेग्जिट (Brexit) कहा जाता है। उस समय ब्रिटेन के मतदाताओं ने यूरोपीय संघ से अलग होने के लिए जनादेश दिया था। अब कीर स्टार्मर का कहना है कि ब्रिटेन, यूरोपीय संघ के साथ काम करने के लिए तैयार है। उन्होंने यूरोपीय संघ के साथ अवैध आप्रवासन से निपटने के साथ ही सुरक्षा सहयोग पर चर्चा की। कुल मिलाकर ब्रेग्जिट के बाद ब्रिटेन, यूरोप के साथ तनावपूर्ण संबंधों को फिर से ठीक करने की कोशिश में जुटा है। 

loader
Trending Videos


ब्लेनहेम पैलेस में बैठक का आयोजन
यूरोपीय राजनीतिक समुदाय (ईपीसी) की बैठक का आयोजन ब्लेनहेम पैलेस में किया गया। ब्लेनहेम पैलेस, पूर्व प्रधानमंत्री विस्टन चर्चिल का जन्म स्थान है। बैठक में कीर स्टार्मर ने यूरोप के साथ ब्रेग्जिट के बाद के संबंधों को लेकर लेबर पार्टी सरकार के लिए नए दिशा-निर्देश तय करने की मांग की। ऐसा इसलिए ताकि वे अवैध आप्रवासन और रूस-यूक्रेन संघर्ष के मुद्दे पर एकजुट हो सकें। 
विज्ञापन
विज्ञापन


हम कंजर्वेटिव सरकार की नीतियों को नहीं मानते- स्टार्मर
कीर स्टार्मर ने बैठक के दौरान कहा कि ब्रिटेन की नई सरकार पिछली कंजर्वेटिव पार्टी की नीतियों को नहीं मानती। उन्होंने कहा कि रवांडा के अवैध प्रवासियों को निर्वासित करने की योजना ठीक नहीं थी और इसलिए इस योजना को समाप्त कर दिया गया। स्टार्मर ने इस बात पर जोर दिया कि ब्रिटेन कभी भी मानवाधिकारों पर यूरोपीय सम्मेलन (ईसीएचआर) से पीछे नहीं हटेगा। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा,‘ईपीसी, यूरोप के प्रति ब्रिटेन की सरकार के नए दृष्टिकोण पर विचार करेगा तो हम सभी को फायदा होगा। इससे आने वाली पीढ़ियों को भी फायदा मिलेगा।’ स्टार्मर ने यूरोप में मानव तस्करी पर लगाम कसने पर जोर दिया। उन्होंने यूक्रेन में रूसी राष्ट्रपति पुतिन की कार्रवाइयों के खिलाफ खड़े होने पर भी प्रतिबद्धता जताई।

‘मौजूदा रिश्तों को मजबूत करेंगे और नए रिश्ते बनाएंगे’
स्टार्मर ने आगे कहा, ‘मैं अपने देश के हित के लिए विचारधाराओं पर काम नहीं करता। इसलिए हम मौजूदा रिश्तों को मजबूत करेंगे और नए रिश्ते बनाएंगे। इसमें यूरोपीय संघ के साथ हमारे संबंधों नए सिरे से तय करना भी शामिल है। यह बैठक अवैध आप्रवासन के लिए नए रास्ते चुनने के लिए भी महत्वपूर्ण है।’ इस बाद स्टार्मर ईपीसी के प्रवासन कार्य समूह में शामिल हुए। इस समूह में इटली, अल्बानिया, जर्मनी, माल्टा, डेनमार्क, हंगरी, नीदरलैंड्स और स्लोवाकिया भी शामिल हैं। आपको बता दें कि बुधवार को ब्रिटेन सरकार ने संसद में नए सीमा सुरक्षा विधेयक की घोषणा की थी। मानव तस्कर संगठनों पर लगाम लगाने के लिए यह विधेयक काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed