{"_id":"679764ee20b4ec5ffd0e08aa","slug":"uk-pm-keir-starmer-pays-tribute-to-president-trump-for-role-in-gaza-ceasefire-news-in-hindi-2025-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"UK: राष्ट्रपति ट्रंप के मुरीद हुए ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर, गाजा युद्ध विराम में भूमिका के लिए की सराहना","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
UK: राष्ट्रपति ट्रंप के मुरीद हुए ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर, गाजा युद्ध विराम में भूमिका के लिए की सराहना
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: पवन पांडेय
Updated Mon, 27 Jan 2025 04:20 PM IST
विज्ञापन
सार
Keir Starmer Praises President Trump: ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने नए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सराहना की है। बता दें कि, कीर स्टार्मर ने ट्रंप की गाजा युद्ध विराम में भूमिका के लिए की जमकर सराहना की है।

कीर स्टार्मर, ब्रिटिश पीएम / डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी पहली आधिकारिक फोन वार्ता में गाजा में इस्राइल-हमास के बीच एक 'ऐतिहासिक' युद्ध विराम को सुरक्षित करने में डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका के लिए उनकी प्रशंसा की। रविवार रात लंदन में 10 डाउनिंग स्ट्रीट (प्रधानमंत्री कार्यालय) की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी से बातचीत हुई और वे जल्द ही व्यक्तिगत रूप से मिलने के लिए सहमत हुए हैं। यह फोन कॉल ट्रंप की तरफ से पत्रकारों से यह कहने के तुरंत बाद की गई कि उन्हें लगता है कि स्टार्मर ने अब तक 'बहुत अच्छा काम किया है'।
ब्रिटिश इस्राइली बंधक की रिहाई का किया स्वागत
10 डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा, 'प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने गाजा में ऐतिहासिक युद्ध विराम और बंधकों के सौदे को सुरक्षित करने में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका की प्रशंसा की।' प्रवक्ता ने कहा, 'राष्ट्रपति ने (ब्रिटिश इस्राइली बंधक) एमिली डामारी की रिहाई का स्वागत किया और उनके परिवार को अपनी शुभकामनाएं भेजीं। उन्होंने मध्य पूर्व में सुरक्षा के लिए मिलकर काम करने के महत्व पर चर्चा की।'
दोनों नेताओं ने व्यक्तिगत मसलों पर भी की बातचीत
फोन कॉल की शुरुआत व्यक्तिगत रूप से हुई, इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटिश पीएम कीर स्टारमर के भाई के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की, जिनका पिछले महीने निधन हो गया था, और की स्टारमर ने 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण पर उन्हें बधाई दी। इस दौरान 'दोनों नेताओं ने व्यापार और अर्थव्यवस्था पर भी चर्चा की, जिसमें ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने बताया कि हम विकास को बढ़ावा देने के लिए किस तरह से विनियमन को कम कर रहे हैं। दोनों नेताओं ने यूके और अमेरिका के बीच घनिष्ठ और मधुर संबंधों के महत्व पर जोर दिया, और राष्ट्रपति ने शाही परिवार के प्रति अपने सम्मान और स्नेह की बात की।' 'वे जल्द ही मिलने के लिए सहमत हुए और तब आगे की चर्चाओं की उम्मीद है।'
प्रधानमंत्री बनने के बाद ट्रंप से मिले थे कीर स्टार्मर
कीर स्टार्मर ने इससे पहले सितंबर 2024 में न्यूयॉर्क के ट्रंप टॉवर में एक निजी रात्रिभोज के लिए डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी, जब लेबर पार्टी ने जुलाई 2024 में आम चुनाव जीता था और रिपब्लिकन उम्मीदवार के दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में चुनाव से पहले। पिछले सप्ताह वाशिंगटन डीसी में ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद से दोनों ने दो बार फोन पर बात की थी।
मेरे उनके साथ बहुत अच्छे संबंध हैं- डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने 'एयर फोर्स वन' पर उनके साथ यात्रा कर रहे पत्रकारों से कहा कि वह और स्टार्मर 'अच्छे से मिलते हैं', भले ही यूके के पीएम 'उदारवादी हैं, जो मुझसे थोड़ा अलग है'। ट्रंप के हवाले से कहा गया कि 'उन्होंने अपने दर्शन के संदर्भ में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है। हो सकता है कि मैं उनके दर्शन से सहमत न होऊं, लेकिन मेरे उनके साथ बहुत अच्छे संबंध हैं।' उन्होंने यह भी संकेत दिया कि उनकी पहली अंतरराष्ट्रीय यात्रा यूके या सऊदी अरब हो सकती है – राष्ट्रपति के रूप में अपने पहले कार्यकाल के दौरान उन्होंने सबसे पहले इसी देश की यात्रा की थी।

Trending Videos
ब्रिटिश इस्राइली बंधक की रिहाई का किया स्वागत
10 डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा, 'प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने गाजा में ऐतिहासिक युद्ध विराम और बंधकों के सौदे को सुरक्षित करने में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका की प्रशंसा की।' प्रवक्ता ने कहा, 'राष्ट्रपति ने (ब्रिटिश इस्राइली बंधक) एमिली डामारी की रिहाई का स्वागत किया और उनके परिवार को अपनी शुभकामनाएं भेजीं। उन्होंने मध्य पूर्व में सुरक्षा के लिए मिलकर काम करने के महत्व पर चर्चा की।'
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों नेताओं ने व्यक्तिगत मसलों पर भी की बातचीत
फोन कॉल की शुरुआत व्यक्तिगत रूप से हुई, इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटिश पीएम कीर स्टारमर के भाई के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की, जिनका पिछले महीने निधन हो गया था, और की स्टारमर ने 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण पर उन्हें बधाई दी। इस दौरान 'दोनों नेताओं ने व्यापार और अर्थव्यवस्था पर भी चर्चा की, जिसमें ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने बताया कि हम विकास को बढ़ावा देने के लिए किस तरह से विनियमन को कम कर रहे हैं। दोनों नेताओं ने यूके और अमेरिका के बीच घनिष्ठ और मधुर संबंधों के महत्व पर जोर दिया, और राष्ट्रपति ने शाही परिवार के प्रति अपने सम्मान और स्नेह की बात की।' 'वे जल्द ही मिलने के लिए सहमत हुए और तब आगे की चर्चाओं की उम्मीद है।'
प्रधानमंत्री बनने के बाद ट्रंप से मिले थे कीर स्टार्मर
कीर स्टार्मर ने इससे पहले सितंबर 2024 में न्यूयॉर्क के ट्रंप टॉवर में एक निजी रात्रिभोज के लिए डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी, जब लेबर पार्टी ने जुलाई 2024 में आम चुनाव जीता था और रिपब्लिकन उम्मीदवार के दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में चुनाव से पहले। पिछले सप्ताह वाशिंगटन डीसी में ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद से दोनों ने दो बार फोन पर बात की थी।
मेरे उनके साथ बहुत अच्छे संबंध हैं- डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने 'एयर फोर्स वन' पर उनके साथ यात्रा कर रहे पत्रकारों से कहा कि वह और स्टार्मर 'अच्छे से मिलते हैं', भले ही यूके के पीएम 'उदारवादी हैं, जो मुझसे थोड़ा अलग है'। ट्रंप के हवाले से कहा गया कि 'उन्होंने अपने दर्शन के संदर्भ में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है। हो सकता है कि मैं उनके दर्शन से सहमत न होऊं, लेकिन मेरे उनके साथ बहुत अच्छे संबंध हैं।' उन्होंने यह भी संकेत दिया कि उनकी पहली अंतरराष्ट्रीय यात्रा यूके या सऊदी अरब हो सकती है – राष्ट्रपति के रूप में अपने पहले कार्यकाल के दौरान उन्होंने सबसे पहले इसी देश की यात्रा की थी।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन