{"_id":"61b1fb71eb9db402895caeeb","slug":"uk-prime-minister-boris-johnson-wife-carrie-announce-birth-of-baby-girl","type":"story","status":"publish","title_hn":"Boris Johnson: ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन फिर बने पिता, कैरी जॉनसन ने दिया बच्ची को जन्म ","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Boris Johnson: ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन फिर बने पिता, कैरी जॉनसन ने दिया बच्ची को जन्म
पीटीआई, लंदन
Published by: Amit Mandal
Updated Thu, 09 Dec 2021 06:20 PM IST
विज्ञापन
सार
जॉनसन इस साल मई में वेस्टमिंस्टर कैथेड्रल में एक छोटे से समारोह में 33 वर्षीय कैरी जॉनसन के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे।

बोर्स जॉनसन-कैरी जॉनसन (फाइल फोटो)
- फोटो : Instagram
विज्ञापन
विस्तार
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और पत्नी कैरी जॉनसन ने गुरुवार को एक स्वस्थ बच्ची के जन्म की घोषणा की। दंपति के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री और श्रीमती जॉनसन को आज (गुरुवार) लंदन के एक अस्पताल में एक स्वस्थ बच्ची के जन्म की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। मां और बेटी दोनों स्वस्थ हैं। हम शानदार एनएचएस प्रसूति टीम को उनकी देखभाल और समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं।

Trending Videos
पिछले साल अप्रैल में विलफ्रेड जॉनसन के जन्म के बाद 57 वर्षीय प्रधानमंत्री की यह सातवीं संतान है। जुलाई में एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बच्चे के नए भाई या बहन की घोषणा की गई थी, लेकिन कैरी जॉनसन ने यह भी खुलासा किया था कि इस साल की शुरुआत में उनका गर्भपात हुआ था। उन्होंने लिखा था- इस क्रिसमस पर प्यारे बच्चे की उम्मीद। साल की शुरुआत में, मेरा गर्भपात हो गया था, जिससे मेरा दिल टूट गया। मैं फिर से गर्भवती होने पर अविश्वसनीय रूप से अच्छा महसूस कर रही हूं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कई लोगों के लिए फर्टिलिटी की समस्या वास्तव में कठिन हो सकती है, खासकर जब इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर ऐसा लग सकता है कि सब कुछ हमेशा ठीक चल रहा है। मुझे उन लोगों से सुनने में एक वाकई सुकून मिला, जिन्होंने नुकसान का अनुभव किया था, इसलिए मुझे आशा है कि इसे साझा करने से कुछ बहुत ही छोटे तरीके से दूसरों को भी मदद मिल सकती है।