सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Ukraine govt ordered a mandatory evacuation of nearly thousands of civilians

Russia-Ukraine: खार्किव में रूसी सेना कर रही ताबड़तोड़ गोलाबारी, यूक्रेन ने 12000 नागरिकों से निकलने को कहा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कीव Published by: Jeet Kumar Updated Thu, 10 Aug 2023 09:07 PM IST
विज्ञापन
सार

रूसी सेना के हमलों के चलते यूक्रेनी अधिकारियों ने गुरुवार को पूर्वी खार्किव क्षेत्र के 37 कस्बों और गांवों से लगभग 12,000 नागरिकों को अनिवार्य रूप से निकालने का आदेश दे दिया है।

Ukraine govt ordered a mandatory evacuation of nearly thousands of civilians
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की। - फोटो : Social Media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष का अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। रूस ने कई शहरों को तो जड़ से ही खत्म कर दिया है। वहां सिर्फ अब खंडहर ही दिखाई पड़ता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, रूसी सेना यूक्रेन के पूर्वी खार्किव क्षेत्र लगातार काफी तीव्रता से गोलीबारी कर रही है। इसी के चलते यूक्रेनी अधिकारियों ने गुरुवार को पूर्वी खार्किव क्षेत्र के 37 कस्बों और गांवों से लगभग 12,000 नागरिकों को अनिवार्य रूप से निकालने का आदेश दे दिया है।

loader
Trending Videos


खार्किव में घुसने का प्रयास कर रही रूसी सेना
इन क्षेत्रों में रूसी सेना कथित तौर पर घुसने के लिए ठोस प्रयास कर रही है। खार्किव के कुपियांस्क जिले में स्थानीय सैन्य प्रशासन ने कहा कि निवासियों को निकासी आदेश का पालन करना होगा या फिर एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर करना होगा जिसमें कहा कहा गया कि वे अपने जोखिम पर इन क्षेत्रों में रहेंगे। यूक्रेन की उप रक्षा मंत्री हन्ना मलियार ने पिछले दिनों कहा था कि खार्किव क्षेत्र में दुश्मन की गोलाबारी की तीव्रता अधिक है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इससे पहले सितंबर 2022 तक कुपियांस्क शहर और इसके आस-पास के क्षेत्र रूसी कब्जे में थे, इसके बाद यूक्रेनी सेना ने तेजी से आक्रामक अभियान चलाया और रूसी सेना को इस इलाके से खदेड़ दिया था। इन क्षेत्रों से रूसी सेना को बाहर किए जाने के बाद ही यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा था कि अगर उनके सैनिकों के पास अतिरिक्त हथियार आपूर्ति हो तो रूस को और अधिक करारी शिकस्त दे सकते हैं। 

हालांकि रूसी सेना ने कुछ क्षेत्रों में जवाबी आक्रामक हमले किए हैं। यूक्रेन की उप रक्षा मंत्री हन्ना मलियार ने बताया कि रूस ने यूक्रेन के कब्जे वाले महत्वपूर्ण रेल जंक्शन कुपियांस्क शहर पर आगे बढ़ने के प्रयास में क्षेत्र में एक आक्रामक समूह बनाया है और आगे बढ़ने का प्रयास कर रहा है। 

रूस ने यूक्रेन में किया हमला, तीन की मौत 
रूसी सेना ने बुधवार को यूक्रेन के जापोरिजिया शहर पर हवाई हमला किया। इसमें दो लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। यूक्रेन के आंतरिक मामलों के मंत्री इहोर क्लिमेंको ने बताया कि शुरुआत में तीन लोगों के मरने की सूचना थी। लेकिन पुलिस पैरामेडिक्स ने डॉक्टरों की सहायता से बाद में एक व्यक्ति को बचा लिया। 

उन्होंने कहा कि बचावकर्मियों ने बाहरी इमारत में लगी आग को तुरंत बुझा दिया। पुलिस ने आवासीय इमारतों में घर-घर जाकर जांच की। कोई भी मृत या घायल नहीं पाया गया। जो लोग घायल हुए हैं वे हमले के समय बाहर थे। उन्होंने कहा कि जापोरिजिया में हवाई हमले की चेतावनी जारी की गई है। उन्होंने लोगों से सुरक्षा नियमों की अनदेखी न करने का आह्वान किया।

रूस ने यूक्रेनी ड्रोन हमलों को रोका
रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कहा कि उसने मॉस्को की तरफ आ रहे में यूक्रेनी ड्रोन हमलों को रोक दिया है और कहा कि रूस के प्रमुख बंदरगाह शहर सेवस्तोपोल के पास दो ड्रोनों को मार गिराया और नौ को इलेक्ट्रॉनिक रूप से जाम कर दिया जो काला सागर में गिरा दिए गए। 

अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, पेंटागन यूक्रेन को जवाबी कार्रवाई को जारी रखने में मदद के लिए 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर के हथियार और गोला-बारूद प्रदान करेगा। पिछले साल रूस के आक्रमण के बाद से यूक्रेन को अमेरिका से 43 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक मिल चुका है। यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि बुधवार और गुरुवार की सुबह के बीच कम से कम छह नागरिक मारे गए और 27 घायल हो गए।

पोलैंड बेलारूस की सीमा पर 10,000 सैनिकों को भेजने की योजना बना रहा
पोलिश रक्षा मंत्री मारियस ब्लास्जक ने कहा कि देश बेलारूस के साथ सीमा पर लगभग 10,000 सैनिकों को स्थानांतरित करने की योजना बना रहा है। पोलिश नेशनल रेडियो के साथ एक साक्षात्कार में, पोलिश रक्षा मंत्री ने कहा कि लगभग 10,000 सैनिक सीमा पर होंगे जहां 4,000 सीधे सीमा रक्षक का समर्थन करेंगे और शेष 6,000 रिजर्व में होंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed