सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   ukraine new prime minister yulia svyrydenko president zelenskyy shakes up government

Ukraine: यूलिया स्विरीडेंको बनीं यूक्रेन की नई प्रधानमंत्री, निवर्तमान पीएम को रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कीव Published by: नितिन गौतम Updated Tue, 15 Jul 2025 11:50 AM IST
सार

रूस के साथ युद्ध शुरू होने के बाद यूक्रेन की सरकार में सबसे बड़ा फेरबदल हुआ है। यह फेरबदल ऐसे समय हुआ है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति तेज करने का निर्देश दिया है। इससे रूस-यूक्रेन युद्ध में तेजी आने की आशंका है। 

विज्ञापन
ukraine new prime minister yulia svyrydenko president zelenskyy shakes up government
यूक्रेन की नई पीएम बनीं यूलिया - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने यूलिया स्विरीडेंको को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। वहीं लंबे समय से इस पद पर रहे निवर्तमान पीएम डेनिस शम्हाल को नया रक्षा मंत्री बनाया गया है। वहीं निवर्तमान रक्षा मंत्री रुस्तेम उमेरोव को अमेरिका में यूक्रेन का नया राजदूत बनाया जा सकता है। स्विरीडेंको इससे पहले यूक्रेन के उप प्रधानमंत्री पद पर तैनात थीं। हालांकि अभी नई नियुक्तियों को यूक्रेनी संसद की मंजूरी जरूरी होगी। हालांकि रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से ही जिस तरह से पूरी संसद राष्ट्रपति जेलेंस्की के पीछे लामबंद है, उसे देखते हुए उम्मीद है कि नई नियुक्तियों को मंजूरी मिलने में कोई परेशानी नहीं होगी। 
Trending Videos


अमेरिका के साथ खनिज समझौते से आईं चर्चा में
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक बयान जारी कर कहा कि 'स्विरीडेंको (39 वर्षीय) एक अर्थशास्त्री हैं, जो अब सरकार का नेतृत्व करेंगी और इसके कामकाज में बदलाव करेंगी। वहीं शम्हाल का अनुभव यूक्रेन के रक्षामंत्री के तौर पर बेहद मूल्यवान है। यही वो क्षेत्र है, जहां देश के सबसे ज्यादा संसाधन लगे हैं और सबसे बड़ी जिम्मेदारी केंद्रित है।' स्विरीडेंको ने इस साल अमेरिका के साथ खनिज समझौता करने में अहम भूमिका निभाई थी, जिसके बाद स्विरीडेंको की खूब चर्चा हुई थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- France: पहले पुरुष थीं फ्रांस की प्रथम महिला? शीर्ष अपील कोर्ट में पहुंचा केस; जानिए क्या है पूरा मामला

'यूक्रेन की अर्थव्यवस्था को उबारने पर फोकस'
प्रधानमंत्री पद के लिए नाम का एलान होने पर यूलिया स्विरीडेंको ने एक बयान जारी कर कहा कि यूक्रेन बेहद अहम दौर से गुजर रहा है और फिलहाल उनकी प्राथमिकता युद्धग्रस्त यूक्रेन की अर्थव्यवस्था को बेहतर करना है, साथ ही घरेलू समर्थन कार्यक्रमों को विस्तार देना और हथियारों के उत्पादन में तेजी लाना है। स्विरीडेंको ने नौकरशाही में कमी करने, व्यापार को बढ़ावा देने और फिलहाल गैर जरूरी खर्चों में कमी लाने की भी बात कही। स्विरीडेंको ने कहा कि फिलहाल उनका पूरा फोकस देश के सभी संसाधनों को सुरक्षा क्षेत्र में लगाने और युद्ध से उबरने पर है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed