सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Ukraine-Russia War: Ukraine targets Russian Koltsevoy pipeline near Moscow

Ukraine-Russia War: यूक्रेन का रूस को बड़ा झटका, मॉस्को के पास कोल्टसेवॉय पाइपलाइन पर हमला, क्या होगा असर?

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कीव Published by: लव गौर Updated Sat, 01 Nov 2025 06:05 PM IST
सार

Ukraine-Russia War News: रूस के ताबड़तोड़ हमलों के बाद अब यूक्रेन भी जवाबी कार्रवाई कर रहा है। यूक्रेन ने रूस को बड़ा झटका देते हुए मॉस्को में रूस में एक महत्वपूर्ण तेल उत्पाद पाइपलाइन नेटवर्क को निशाना बनाया है। 

विज्ञापन
Ukraine-Russia War: Ukraine targets Russian Koltsevoy pipeline near Moscow
रूस-यूक्रेन युद्ध - फोटो : एएनआई / रॉयटर्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग अब और भयानक होती जा रही है। एक दिन पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बताया था कि रूस ने पूर्वी डोनेत्स्क क्षेत्र में करीब 1,70,000 सैनिक तैनात किए हैं, जो कि पोक्रोवस्क पर कब्जा करने की कोशिश हैं। इस बीच अब यूक्रेन की सेना ने रूस को बड़ा झटका दिया है। यूक्रेन ने मॉस्को के पास रूस की सबसे महत्वपूर्ण ईंधन पाइपलाइन पर हमला किया है।
Trending Videos


यूक्रेन की रूस पर तगड़ी मार!
यूक्रेनी सेना ने मॉस्को क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण ईंधन पाइपलाइन को निशाना बनाया है, जो रूसी सेना को आपूर्ति करती है। यूक्रेन की सैन्य खुफिया एजेंसी ने शनिवार (01 नवंबर) को यह दावा किया। यह दावा ऐसे समय में आया है जब रूस यूक्रेन के ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर लगातार बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल हमलों का अभियान चला रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


रूस के सैन्य रसद के लिए बताया गंभीर झटका
टेलीग्राम मैसेजिंग चैनल पर जारी एक बयान के अनुसार यह कार्रवाई शुक्रवार देर रात की गई। एजेंसी, जिसे संक्षिप्त नाम एचयूआर (हूर) के नाम से जाना जाता है, उसने इसे रूस के सैन्य रसद के लिए एक गंभीर झटका बताया है। कोल्टसेवॉय पाइपलाइन, जिसे मॉस्को रिंग पाइपलाइन के नाम से भी जाना जाता है, वो रूस की एक महत्वपूर्ण तेल उत्पाद पाइपलाइन नेटवर्क है। यह रूस के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में स्थित है, जिसकी कुल लंबाई लगभग 400 किलोमीटर है।

मॉस्को क्षेत्र के रामेंस्की में बनाया निशाना
हूर ने कहा कि यूक्रेनी बलों ने कोल्टसेवॉय पाइपलाइन पर हमला किया, जो 400 किलोमीटर (250 मील) तक फैली है और रूसी सेना को रियाजान, निजनी नोवगोरोड और मॉस्को की रिफाइनरियों से गैसोलीन, डीजल और जेट ईंधन की आपूर्ति करती है। आगे कहा गया कि इस कार्रवाई में, जिसमें रामेंस्की के पास बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया, जिसमें तीनों ईंधन लाइनें नष्ट हो गईं। यह पाइपलाइन सालाना 30 लाख टन जेट ईंधन, 28 लाख टन डीजल और 16 लाख टन गैसोलीन का परिवहन करने में सक्षम है।

हूर के प्रमुख किरिलो बुडानोव ने रूस पर उसके पूर्ण युद्ध और फरवरी 2022 में यूक्रेन पर आक्रमण के कारण लगाए गए अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों का हवाला देते हुए कहा, "हमारे हमलों का प्रतिबंधों से ज्यादा असर हुआ है।"

ये भी पढ़ें: दूसरे महीने में पहुंचा अमेरिकी शटडाउन: सरकारी कर्मचारी कंगाल, भूख से जूझ रहे परिवार; जरूरी सेवाएं हो रहीं ठप

रूसी मिसाइल हमले में एक की मौत, 15 अन्य घायल
वहीं स्थानीय अधिकारी विटाली किम ने बताया कि शनिवार सुबह दक्षिणी यूक्रेन में रूस द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल से किए गए हमले में एक नागरिक की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि माइकोलाइव क्षेत्र में हुए हमले में घायल हुए लोगों में एक बच्चा भी शामिल है और रूस ने इस्कंदर मिसाइल का इस्तेमाल किया। यूक्रेन की आपातकालीन सेवा ने बताया कि शनिवार तड़के एक और रूसी हमले में मध्य पोल्टावा क्षेत्र में एक गैस संयंत्र में आग लग गई।

ये भी पढ़ें: Ukraine: डोनेट्स्क में आगे बढ़ने के लिए पुतिन ने उतारी 1.70 लाख की फौज, जेलेंस्की ने कब्जे का दावा नकारा

ये ताजा हमले ऐसे समय में हुए हैं, जब रूस यूक्रेन के ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल हमले कर रहा है। इन हमलों के कारण इस हफ्ते की शुरुआत में पूरे यूक्रेन में बिजली गुल हो गई, जिसे कीव ने "व्यवस्थित ऊर्जा आतंक" बताया है। यूक्रेनी वायु सेना के अनुसार मास्को ने शनिवार रात तक यूक्रेन पर 223 ड्रोन दागे, जिनमें से 206 को मार गिराया गया। वायु सेना ने बिना कोई विवरण दिए बताया कि 17 ड्रोनों ने सात यूक्रेनी क्षेत्रों में लक्ष्यों को निशाना बनाया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed