सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Ukraine says it's ready to restart talks with Russia but needs clarity on Kremlin's terms News In Hindi

Ukraine Conflict: इस्तांबुल में फिर आमने-सामने होंगे रूस-यूक्रेन, शांति वार्ता को तैयार कीव ने रखी शर्त

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कीव Published by: शुभम कुमार Updated Fri, 30 May 2025 07:30 PM IST
सार

एक बार फिर शांति वार्ता के लिए रूस और यूक्रेन इस्तांबुल में आमने-सामने होंगे। इसको लेकर यूक्रेन की ओर जारी बयान में बताया गया है कि वह सोमवार को इस्तांबुल में रूस से सीधी शांति वार्ता को तैयार है, लेकिन वार्ता से पहले रूस को अपनी शांति योजना का मसौदा देना होगा। 

विज्ञापन
Ukraine says it's ready to restart talks with Russia but needs clarity on Kremlin's terms News In Hindi
वोलोदिमीर जेलेंस्की, व्लादिमीर पुतिन - फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रूस और यूक्रेन के जारी तनाव के बीच एक बार फिर दोनों देश शांति वार्ता की तैयारी कर कर रहें है। यूक्रेन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वह सोमवार को इस्तांबुल में रूस के साथ सीधी शांति वार्ता फिर से शुरू करने को तैयार है। यह जानकारी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के सलाहकार आंद्रेई यरमक ने दी। उन्होंने कहा कि बातचीत से पहले रूस को अपनी शांति प्रस्ताव से जुड़ा मसौदा यूक्रेन को देना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि हम रचनात्मक बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन जरूरी है कि रूस अपनी स्थिति स्पष्ट करे। अभी चार दिन हैं, जो दस्तावेज भेजने के लिए पर्याप्त समय है।

Trending Videos


बता दें कि यूक्रेन और उसके यूरोपीय सहयोगी लंबे समय से रूस पर शांति वार्ता में देरी करने का आरोप लगाते आ रहे हैं, जबकि रूस युद्ध में अपनी सेना की बढ़त लेने की कोशिश करता दिख रहा है। अमेरिका समेत पश्चिमी देश रूस से बिना शर्त युद्धविराम की मांग कर रहे हैं, जिसे यूक्रेन ने स्वीकार किया है, लेकिन रूस अब भी शर्तों पर अड़ा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- US: विदेशी छात्रों के लिए अमेरिका में वीज़ा इंटरव्यू पर रोक, सोशल मीडिया जांच की तैयारी में ट्रंप प्रशासन

'अपनी शर्ते साफ करे रूस'
यूक्रेन के उप विदेश मंत्री आंद्रेई सिबीहा ने भी कहा कि रूस से बात करने को यूक्रेन तैयार है, लेकिन शर्तें साफ होनी चाहिए। उन्होंने कहा, “हम इस साल युद्ध खत्म करना चाहते हैं, चाहे वह 30, 50 या 100 दिनों का युद्धविराम हो।


जेलेंस्की और पुतिन के बीच बैठक संभव
हालांकि तुर्किये के विदेश मंत्री हाकान फिदान के साथ सिबीहा ने कीव में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की और संकेत दिया कि भविष्य में जेलेंस्की और पुतिन के बीच बैठक संभव है, जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हो सकते हैं। वहीं क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने पुष्टि की है कि रूस की टीम 2 जून को इस्तांबुल में दूसरे दौर की बातचीत के लिए तैयार है। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने भी यूक्रेन को इस तारीख पर सीधी वार्ता का निमंत्रण दिया है।

ये भी पढ़ें:- Manipur: राहत शिविरों में हालात की राज्यपाल ने ली समीक्षा बैठक, बेघर लोगों की मदद तेज करने के दिए निर्देश

इससे पहले भी हुई थी वार्ता

गौरतलब है कि इससे पहले 16 मई को इस्तांबुल में तीन साल बाद दोनों देशों के बीच पहली सीधी वार्ता हुई थी। हालांकि कोई बड़ी सफलता नहीं मिली, लेकिन एक बड़ा कैदी आदान-प्रदान हुआ, जिसमें दोनों पक्षों ने 1000-1000 कैदी छोड़े। तुर्किये विदेश मंत्री फिदान ने इसे सकारात्मक संकेत बताया और कहा कि अगर वार्ता जारी रहती है, तो साल के अंत तक स्थायी शांति की उम्मीद की जा सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed