{"_id":"637078ea444baf088e1c1a68","slug":"unhcr-displaced-families-in-ukraine-and-afghanistan-may-face-a-perilous-winter-as-freezing-temperatures","type":"story","status":"publish","title_hn":"Refugee: यूक्रेन व अफगानिस्तान के विस्थापितों के लिए काल साबित हो सकती है सर्दी, UNHCR ने जारी की चेतावनी","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Refugee: यूक्रेन व अफगानिस्तान के विस्थापितों के लिए काल साबित हो सकती है सर्दी, UNHCR ने जारी की चेतावनी
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, जेनेवा
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Sun, 13 Nov 2022 10:29 AM IST
विज्ञापन
सार
UNHRC की रिपोर्ट में कहा गया है कि जंग के कारण यूक्रेन में विस्थापित हुए लोग सर्दियों का सामना करने के लिए मजबूर हैं। ये लोग क्षतिग्रस्त घरों व इमारतों में रहने को मजबूर हैं, जो उन्हें ठंड से बचाने के लिए नाकाफी हैं।

रूस-यूक्रेन संघर्ष
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
अफगानिस्तान में हुए तख्तापलट, यूक्रेन में जारी जंग व मध्य-पूर्व में संकट के कारण लाखों लोग विस्थापित हो चुके हैं। इन विस्थापितों के लिए आने वाली सर्दियां काल साबित हो सकती हैं। इसको लेकर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग व यूएन रिफ्यूजी एजेंसी की ओर से चेतावनी जारी की गई है। दोनों एजेंसियों की ओर से कहा गया है कि दुनिया में जबरन विस्थापित हुए लोगों के लिए आने वाली सर्दियां काफी संकट भरी होने वाली हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बार की सर्दियां हाल के वर्षों की तुलना में कहीं अधिक चनौतीपूर्ण रहने वाली हैं।

Trending Videos
खराब होंगे यूक्रेन और अफगानिस्तान के हालात
UNHRC की रिपोर्ट में कहा गया है कि जंग के कारण यूक्रेन में विस्थापित हुए लोग सर्दियों का सामना करने के लिए मजबूर हैं। ये लोग क्षतिग्रस्त घरों व इमारतों में रहने को मजबूर हैं, जो उन्हें ठंड से बचाने के लिए नाकाफी हैं। इसके अलावा अफगानिस्तान के कई हिस्सों में तामपान -25 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है, जिससे उनका भी संकट बढ़ सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भोजन व गर्म स्थान के बीच चुनना होगा एक विकल्प
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग की ओर से कहा गया है कि पूरे मध्य पूर्व में विस्थापित सीरियाई और इराकियों को एक बार फिर से बर्फीले तूफान का सामना करना पड़ेगा। ऐसे विस्थापित परिवारों के पास भोजन व गर्म स्थान के बीच चुनाव के आलवा कोई विकल्प नहीं होगा। कहा गया है कि ऐसे विस्थापित हमेशा अपने शेल्टरों को गर्म रखने, गर्म कपड़ों व भोजन के लिए संघर्ष करते रहते हैं।
सर्दियों में बढ़ेगा गंभीर आर्थिक संकट
UNHCR के मुताबिक, सीरिया व इराक के 3.4 लाख शरणार्थी और लेबनान, जॉर्डन, इराक और मिस्र के आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों को सर्दियों का सामना करने के लिए बहुत ज्यादा और गंभीर सहायता की आवश्यकता होगी। रिपोर्ट में गया गया है कि लेबनान में गंभीर आर्थिक संकट हर किसी को गरीबी की कगार पर धकेल रहा है। वहीं, 10 में से नौ सीरियाई शरणार्थी पहले से ही भयानक गरीबी में रह रहे हैं। इन लोगों को भोजन की कमी व चिकित्सीय सहायता से भी वंचित होना पड़ रहा है।