सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   united kingdom Britain expresses regret at burning of Indian flag by separatist groups

26 जनवरी को लंदन में तिरंगा जलाए जाने के मामले में ब्रिटेन ने खेद जताया  

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: Nilesh Kumar Updated Mon, 28 Jan 2019 06:26 PM IST
विज्ञापन
united kingdom Britain expresses regret at burning of Indian flag by separatist groups
भारत-ब्रिटेन
विज्ञापन

भारतीय गणतंत्र दिवस पर लंदन में अलगाववादी समूहों द्वारा तिरंगा जलाए जाने की घटना को लेकर ब्रिटिश सरकार ने सोमवार को खेद जताया है। अलगाववादियों ने भारतीय उच्चायोग के सामने बाहर प्रदर्शन करते हुए भारतीय ध्वज जलाया था। 

Trending Videos


विदेश और राष्ट्रमंडल कार्यालय(एफसीओ) ने सोमवार को कहा कि यह बहुत खेदजनक है कि अलगाववादियों ने ऐसे अवसर और जगह को इस कुकृत्य के लिए चुना। जबकि स्कॉटलैंड यार्ड ने शनिवार को ऐसी घटना होने की संभावना की पुष्टि की थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


एफसीओ के एक प्रवक्ता ने कहा कि गणतंत्र दिवस के ही दिन भारतीय झंडा को जलाया गया, इसके लिए वे बहुत निराश हैं। उन्होंने भारत को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि ब्रिटेन भारत के साथ अपने संबंधों को लेकर बहुत सकारात्मक है। ब्रिटेन यूरोपियन संघों को छोड़ने और वैश्विक परिदृश्य में नए साझेदारों के साथ संबंध बनाने को तत्पर हैं। 

मालूम हो कि शनिवार को कुछ ब्रिटिश सिख और कश्मीरी संगठनों के कार्यकर्ताओं का एक छोटा समूह भारतीय उच्चायोग इंडिया हाउस के बाहर जमा हुए थे और हाथों में तख्ती लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की थी। अलगाववादियों ने भारत विरोधी नारे भी लगाए थे। 

भारतीय अधिकारियों ने पुष्टि की थी कि मेट्रोपॉलिटन पुलिस को योजनाबद्ध प्रदर्शन के बारे में अवगत कराया गया था।  कैमरे में कुछ प्रदर्शनकारियों को भारतीय ध्वज को जलाते हुए कैच किया गया था। वहीं, मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने शनिवार को एल्डविच में इंडिया हाउस के बाहर प्रदर्शन होने की बात स्वीकारी थी। 

पुलिस ने शुरुआत में झंडा जलाए जाने की घटना से इंकार करते हुए कहा था कि ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं की गई है और न ही कोई गिरफ्तारी की गई है। इंडिया हाउस के बाहर प्रदर्शन होने की बात कही थी। पुलिस ने कहा था कि  सोशल मीडिया पर आए वीडियों की जांच कर रहे हैं। 

विदेश और राष्ट्रमंडल कार्यालय ने प्रदर्शनकारियों को कानून के दायरे में रहते हुए प्रोटेस्ट करने की चेतावनी दी थी। प्रदर्शनकारी कथित तौर पर माइनॉरिटी एगेंस्ट मोदी ग्रुप से थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed