US Army Helicopter Crashes: अमेरिकी सेना का ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर क्रैश, इलाके में फैली आग; चार सैनिक थे सवार
अमेरिका के वॉशिंगटन राज्य में जॉइंट बेस लुईस-मैककॉर्ड के पास अमेरिकी सेना का MH-60 ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर में 160वीं स्पेशल ऑपरेशंस रेजिमेंट के चार सैनिक सवार थे। सेना ने बताया कि क्रैश की वजह अब तक साफ नहीं है और जांच जारी है। स्थिति फिलहाल सक्रिय बनी हुई है।
अमेरिका के वॉशिंगटन राज्य में जॉइंट बेस लुईस-मैककॉर्ड के पास अमेरिकी सेना का MH-60 ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर में 160वीं स्पेशल ऑपरेशंस रेजिमेंट के चार सैनिक सवार थे। सेना ने बताया कि क्रैश की वजह अब तक साफ नहीं है और जांच जारी है। स्थिति फिलहाल सक्रिय बनी हुई है।

विस्तार
अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य के जॉइंट बेस लुईस-मैककॉर्ड के पास अमेरिकी सेना के MH-60 ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर का क्रैश हो गया। इस हेलिकॉप्टर में चार सैनिक सवार थे, जो 160वें स्पेशल ऑपरेशंस एविएशन रेजिमेंट के थे। यह अमेरिकी सेना के जॉइंट बेस हेडक्वार्टर के अधीन आता है। यह हादसा बुधवार रात करीब नौ बजे हुआ। मामले में अमेरिकी सेना की ओर से गुरुवार को जारी बयान में बताया गया कि क्रैश की वजह क्या थी, यह अभी पता नहीं चला है। हालांकि मामले की जांच चल रही है। सेना ने यह भी कहा कि यह अभी एक सक्रिय और जारी स्थिति है।

ये भी पढ़ें:- US-China: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से आज बात करेंगे ट्रंप, टिकटॉक को लेकर समझौते पर बन सकती है सहमति
हेलिकॉप्टर क्रैश के चलते इलाके में फैली आग
मीडिया रिपोर्ट की माने तो क्रैश की वजह से इलाके में जंगल में आग लग गई, जो गुरुवार सुबह तक करीब एक एकड़ (लगभग 0.4 हेक्टेयर) क्षेत्र में फैल चुकी थी। वॉशिंगटन के प्राकृतिक संसाधन विभाग (डीएनआर) ने यह जानकारी दी। आग बुझाने के लिए सेना, फायर ब्रिगेड और अन्य एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं।
वहीं मामले में थर्स्टन काउंटी के शेरिफ डेरिक सैंडर्स ने बताया कि हेलिकॉप्टर के मलबे का पता लगा लिया गया है, लेकिन इलाके में आग होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा है। उन्होंने कहा कि सेना और स्थानीय एजेंसियां मिलकर पूरा प्रयास कर रही हैं कि जल्द से जल्द सैनिकों तक पहुंचा जा सके।
अमेरिकी सेना ने क्या कहा?
वहीं मामले में अमेरिकी सेना की प्रवक्ता रूथ कैस्ट्रो ने बताया कि यह एक सर्च मिशन है जिसमें सबसे कुशल और अनुभवी टीमें लगी हुई हैं। सेना कानून व्यवस्था एजेंसियों के साथ मिलकर पूरी तरह सहयोग कर रही है।
ये भी पढ़ें:- UN: संयुक्त राष्ट्र के गाजा युद्धविराम प्रस्ताव पर अमेरिका ने एक बार फिर किया वीटो, बाकी सभी देश थे पक्ष में