सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US diplomat apologizes for using animalistic word in reference to Lebanese journalists

Lebanon: अमेरिकी राजनयिक ने लेबनानी पत्रकारों से मांगी माफी, संवाददाता सम्मेलन में की थी अपमानजनक टिप्पणी

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बेरूत Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Fri, 29 Aug 2025 03:31 AM IST
सार

अमेरिकी राजनयिक टॉम बैरक बीते मंगलवार को अमेरिकी अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बेरूत पहुंचे थे। इस दौरान संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने पत्रकारों की तुलना जानवरों से कर अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसका भारी विरोध हुआ। इस पर बैरक ने बृहस्पतिवार को लेबनानी पत्रकारों से माफी मांगी और कहा कि मेरा इरादा अपमान करना नहीं था। 

विज्ञापन
US diplomat apologizes for using animalistic word in reference to Lebanese journalists
अमेरिकी राजनयिक टॉम बैरक - फोटो : एएनआई/रॉयटर्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी राजनयिक टॉम बैरक ने बृहस्पतिवार (स्थानीय समयानुसार) को लेबनानी पत्रकारों से माफी मांगी। उन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को चुप कराने की कोशिश करते हुए उनकी तुलना जानवरों (animalistic) से की थी। 

Trending Videos


तुर्किये में अमेरिकी राजदूत और सीरिया में अमेरिकी दूत बैरक, जो लेबनान में एक अस्थायी कार्यभार भी संभाल रहे हैं, ने कहा कि उनका इरादा 'अपमानजनक' तरीके से इस शब्द का इस्तेमाल करने का नहीं था। हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि उनकी टिप्पणी 'अनुचित' थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: US: फ्लोरिडा के करदाताओं को 218 मिलियन डॉलर के नुकसान की आशंका, एलीगेटर अलकाट्राज को बंद करने का आदेश

बीते मंगलवार को बेरूत पहुंचे थे बैरक 
दरअसल, बीते मंगलवार को बैरक अमेरिकी अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बेरूत पहुंचे थे। यहां उन्होंने लेबनानी सरकार से आतंकवादी समूह हिजबुल्ला को निशस्त्र करने और इस्राइल-हिजबुल्ला युद्ध के बाद हुए संघर्षविराम समझौते के क्रियान्वयन पर चर्चा की।

पत्रकारों ने बैरक को मंच पर आने के लिए कहा था
राष्ट्रपति भवन में संवाददाता सम्मेलन की शुरुआत में पत्रकारों ने बैरक से चिल्लाकर कहा कि वह मंच पर आएं, क्योंकि बैरक ने कमरे में किसी दूसरी जगह से बोलना शुरू किया था। जैसे ही बैरक मंच पर पहुंचे, उन्होंने पत्रकारों से कहा, 'सभ्य, दयालु और सहनशील बनें।' उन्होंने धमकी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ, तो वह सम्मेलन बीच में ही खत्म कर देंगे। बैरक ने कहा, 'जिस क्षण यह अराजकता, पशुवत होने लगेगी, हम यहां से चले जाएंगे।'

राष्ट्रपति भवन ने भी बैरक की टिप्पणी पर जताया खेद 
बैरक की इस टिप्पणी का भारी विरोध हुआ। लेबनान प्रेस संगठन ने माफी की मांग की और कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो बैरक के कार्यक्रमों का बहिष्कार किया जाएगा। राष्ट्रपति भवन ने भी एक बयान जारी कर बैरक की टिप्पणी पर खेद जताया और पत्रकारों की कड़ी मेहनत की सराहना की। 

ये भी पढ़ें: US: फेडरल रिजर्व गवर्नर लिसा कुक ने ट्रंप प्रशासन पर किया केस, बर्खास्तगी रोकने की कानूनी जंग शुरू

मुझे खुद और ज्यादा सहनशील होना चाहिए था
बैरक ने एक्स प्लेटफॉर्म पर मीडिया कर्मी मारियो नवाफल के साथ साक्षात्कार में कहा कि पशुवत शब्द मैंने अपमानजनक रूप से नहीं कहा था, मैं सिर्फ कहना चाहता था कि माहौल शांत हो, सहनशीलता और दयालुता हो, सब सभ्य बने। लेकिन मीडिया तो अपना काम कर रहा था, ऐसे में यह कहना अनुचित था। उन्होंने आगे कहा, 'मुझे खुद और ज्यादा सहनशील होना चाहिए था और पत्रकारों को समय देना चाहिए था।'

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed