सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US Epstein Case row Prez Donald Trump Admin Justice Dept issues ex-girlfriend Maxwell interview transcripts

Epstein Row: 337 पेज के दस्तावेज जारी; पूर्व प्रेमिका मैक्सवेल ने टेप में कहा- ट्रंप अनुचित हाल में नहीं दिखे

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Sat, 23 Aug 2025 04:56 AM IST
सार

अमेरिका के न्याय विभाग ने जेफरी एपस्टीन की पूर्व प्रेमिका गिसलेन मैक्सवेल के साथ साक्षात्कार के टेप जारी किए हैं। मैक्सवेल के टेप जारी कर न्याय विभाग खुद को पारदर्शी दिखाने का प्रयास कर रहा है। टेप जारी करने को ट्रंप प्रशासन के उस प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है, जिसमें स्थानीय लोगों के आक्रोश को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है। 

विज्ञापन
US Epstein Case row Prez Donald Trump Admin Justice Dept issues ex-girlfriend Maxwell interview transcripts
गिसलेन मैक्सवेल और डोनाल्ड ट्रंप - फोटो : एएनआई / रॉयटर्स / पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका में आए दिन एपस्टीन फाइल्स और जेफरी एपस्टीन से जुड़े अन्य मुकदमों की चर्चा होती है। ताजा घटनाक्रम में देश के न्याय विभाग ने खुद को पारदर्शी दिखाने का प्रयास किया है। एपस्टीन की पूर्व प्रेमिका मैक्सवेल के साथ साक्षात्कार के टेप जारी किए हैं। यह मामला इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि ट्रंप प्रशासन ने पहले यौन-तस्करी के इस मामले से संबंधित रिकॉर्डों का खुलासा करने से इनकार कर दिया था।

Trending Videos


ट्रंप को यौन व्यवहार में लिप्त देखने से इनकार
साक्षात्कारों के सैकड़ों पन्नों के जो टेप जारी किए गए हैं, इसमें एपस्टीन की पूर्व प्रेमिका ने न्याय विभाग को बताया कि उसने ट्रंप को 'अनुचित तरीके' से काम करते नहीं देखा। डोनाल्ड ट्रंप के साथ किसी भी तरह की अनुचित यौन बातचीत की गवाही देने से बार-बार इनकार करने वाली गिस्लेन मैक्सवेल के बयानों के रिकॉर्ड से पता चलता है कि उन्होंने कई बार ट्रंप की प्रशंसा की। इस बात से इनकार किया कि उसने ट्रंप को किसी भी प्रकार के यौन व्यवहार में लिप्त देखा था।
विज्ञापन
विज्ञापन


बकौल मैक्सवेल, 'मैंने राष्ट्रपति को कभी किसी भी तरह की मसाज के सेटिंग में नहीं देखा। मैंने राष्ट्रपति को कभी भी किसी भी तरह से अनुचित या आपत्तिजनक हाल में या किसी के साथ अनुचित व्यवहार करते नहीं देखा। जब भी मैं उनके साथ थी, वे हर तरह से सज्जन व्यक्ति दिखे।' मैक्सवेल के मुताबिक ये हो सकता है कि ट्रंप के मार-ए-लागो रिसॉर्ट के स्पा में मालिश करने वाली महिलाओं ने एपस्टीन को निजी तौर पर मालिश की सुविधा मुहैया कराई होगी।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एपस्टीन के लिए निजी तौर पर मालिश के लिए मार-ए-लागो की किसी कर्मी को कभी नियुक्त नहीं किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक जारी किए गए टेप 337 पेज के हैं और चार अलग-अलग फाइलों में हैं। इनमें एपस्टीन के व्यवसाय और ट्रंप के साथ उनके संबंधों से जुड़ी गहरी जानकारी है। 20 साल की सजा काट रही मैक्सवेल ने एप्सटीन से खुद को अलग कर लिया था। उन्होंने अमेरिकी न्याय विभाग में दूसरे नंबर के अधिकारी के रूप में कार्यरत वकील टॉल ब्लैंच के साथ बातचीत वाली टेप में कहा, 'मैं यहां उसका बचाव करने नहीं आई हूं।'

स्थानीय लोगों के आक्रोश को शांत करने का प्रयास
मैक्सवेल के साक्षात्कार से जुड़े टेप जारी करने को ट्रंप प्रशासन के उस प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है, जिसमें स्थानीय लोगों के आक्रोश को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है। दरअसल, प्रशासन लोगों की  उम्मीदों को पूरा करने में विफल रहा है। इस कारण ट्रंप के खिलाफ असंतोष पनपने की खबरें भी सामने आई हैं। ट्रंप खेमे के अधिकारियों ने षड्यंत्र की बात कहकर एपस्टीन फाइल्स को रिलीज करने की साहसिक घोषणा की थी, लेकिन अभी भी दस्तावेज सार्वजनिक नहीं किए जा सके हैं।

ये भी पढ़ें: US: ट्रंप से मिले FIFA चीफ, अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- लास वेगास नहीं, अब वाशिंगटन में होगा 2026 विश्वकप का ड्रॉ

अब न्याय विभाग के संबंधित अधिकारी दो दिनों के साक्षात्कार की टेप जारी कर अस्थायी तौर पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों के गुस्से को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं। उन पर इस मामले के अन्य साक्ष्यों को दबाने के आरोप भी लगे हैं। करीब 10 महीने पहले राष्ट्रपति बने ट्रंप ने कहा था कि दस्तावेजों को सार्वजनिक रूप से जारी करने के लिए तैयार किया जा रहा है।

1990 में ट्रंप से मिली थीं मैक्सवेल 
मैक्सवेल ने बताया कि वह ट्रंप को जानती थीं और शायद पहली बार 1990 में उनसे मिली थीं। उस समय उनके पिता रॉबर्ट मैक्सवेल न्यूयॉर्क डेली न्यूज अखबार के मालिक थे और ट्रंप के साथ दोस्ताना रिश्ते रखते थे। उन्होंने कहा कि उनके पिता ट्रंप की उस समय की पत्नी इवाना को भी पसंद करते थे, क्योंकि वह भी चेकोस्लोवाकिया से थीं और मेरे पिता भी। 

मैक्सवेल को 2021 में ठहराया गया था दोषी
गिसलेन मैक्सवेल को 2021 में दोषी ठहराया गया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने एपस्टीन को नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण करने में मदद की। मैक्सवेल का पिछले महीने फ्लोरिडा के एक कोर्टहाउस में डिप्टी अटॉर्नी जनरल टॉड ब्लैंच ने दो दिनों तक साक्षात्कार लिया था। साक्षात्कार के बाद, मैक्सवेल को फ्लोरिडा की कम सुरक्षा वाली संघीय जेल से टेक्सास की न्यूनतम सुरक्षा वाली जेल में स्थानांतरित कर दिया गया। वह फ्लोरिडा की जेल में 20 साल की सजा काट रही थीं। हालांकि, न तो उनके वकील और न ही संघीय कारागार ब्यूरो ने इस स्थानांतरण का कारण बताया है।

ये भी पढ़ें: Sergio Gor US Envoy: ट्रंप ने भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर को बनाया, दक्षिण-मध्य एशिया का भी जिम्मा

एपस्टीन को 2019 में किया गया था गिरफ्तार 
जेफरी एपस्टीन एक अमीर कारोबारी थे। उनके ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रंप जैसी प्रमुख हस्तियों के साथ रिश्ते थे। हालांकि, ट्रंप ने कहा है कि एपस्टीन के साथ उनका रिश्ता वर्षों पहले समाप्त हो गया था। एपस्टीन को 2019 में गिरफ्तार किया गया था। एपस्टीन पर कई नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण करने का आरोप था। गिरफ्तारी के कुछ ही समय बाद वह जेल में मृत पाए गए थे। जांचकर्ताओं ने इसे आत्महत्या बताया, लेकिन कई लोग मानते हैं कि यह सच नहीं था और इसके पीछे साजिश थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed