{"_id":"689f9bc2f6f86a81e50ed226","slug":"us-house-foreign-affairs-committee-said-putin-cannot-be-stopped-by-imposing-tariffs-on-india-2025-08-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"US Tarrifs: अमेरिकी सांसदों ने कहा- भारत पर टैरिफ लगाकर पुतिन को नहीं रोका जा सकता, यूक्रेन को मदद दें ट्रंप","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
US Tarrifs: अमेरिकी सांसदों ने कहा- भारत पर टैरिफ लगाकर पुतिन को नहीं रोका जा सकता, यूक्रेन को मदद दें ट्रंप
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Published by: शुभम कुमार
Updated Sat, 16 Aug 2025 02:13 AM IST
विज्ञापन
सार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा भारत पर लगाए गए अतरिक्त टैरिफ को लेकर अमेरिकी संसद की विदेश मामलों की समिति के डेमोक्रेट सांसदों ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत पर टैरिफ लगाकर रूस-यूक्रेन युद्ध नहीं रोका जा सकता। अगर वाकई रूस को रोकना है तो ट्रंप पुतिन को सजा दें और यूक्रेन को और सैन्य मदद दी जाए।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस के व्लादिमीर पुतिन और भारत के पीएम नरेंद्र मोदी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिका में रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर चल रही राजनीति में भारत का नाम एक बार फिर चर्चा में है। अमेरिकी संसद की विदेश मामलों की समिति के डेमोक्रेट सांसदों ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि भारत पर टैरिफ (शुल्क) लगाने से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन नहीं रुकेंगे और ना ही इससे यूक्रेन में युद्ध को रोका जा सकेगा। उन्होंने ट्रंप सरकार की रणनीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर वाकई रूस को रोकना है तो पुतिन सजा दें और यूक्रेन को सैन्य मदद दी जाए।

Trending Videos
बता दें कि डेमोक्रेट्स सांसदों का यह बयान अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट के उस इंटरव्यू के बाद आया जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर ट्रंप और पुतिन की अलास्का में होने वाली बैठक सफल नहीं हुई, तो भारत पर लगाए गए टैरिफ और बढ़ाए जा सकते हैं। अमेरिका ने भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद को लेकर 25 प्रतिशत अतरिक्त टैरिफ लगाया है, जिससे भारत पर कुल टैरिफ 50% तक पहुंच जाएगा। जो कि 27 अगस्त से लागू होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें:- US-Russia Meet: यूक्रेन पर पुतिन से समझौते के लिए क्या दांव पर लगाएंगे ट्रंप; किसे होगा नुकसान, किसका फायदा?
डेमोक्रेट सांसदों ने टैरिफ को लेकर दिया बड़ा बयान
डेमोक्रेट नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि भारत पर टैरिफ लगाकर पुतिन को नहीं रोका जा सकता। अगर ट्रंप वाकई में रूस के अवैध हमले को रोकना चाहते हैं, तो उन्हें पुतिन को सजा देनी चाहिए। साथ ही सांसदों ने इस बात पर भी जोर दिया कि अमेरिका को यूक्रेन को जरूरी सैन्य मदद देनी चाहिए। बाकी सब दिखावा है।
ट्रंप सरकार ने भारत पर लगाए भारी टैरिफ
गौरतलब है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने हाल ही में भारत पर कुल 50% टैरिफ लगाने का फैसला किया है, जिसमें 25% अतिरिक्त शुल्क रूस से तेल खरीदने के कारण लगाया गया है। यह टैरिफ 27 अगस्त से लागू हो जाएगा। हालांकि भारतीय विदेश मंत्रालय ने अमेरिका के इस कदम को अनुचित और अन्यायपूर्ण बताया। साथ ही विदेश मंत्रालय के बयान में ये भी कहा गया कि भारत एक बड़ी अर्थव्यवस्था है और अपने राष्ट्रीय हितों और आर्थिक सुरक्षा की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगा।
ये भी पढ़ें:- Trump-Putin: अलास्का में गर्मजोशी से ट्रंप-पुतिन ने मिलाया हाथ; यूक्रेन युद्ध को लेकर बैठक जारी
भारत पर और टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी
शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अहम बैठक हो रही है। इससे पहले अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेन्ट ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर पुतिन बातचीत के लिए तैयार नहीं होते, तो भारत और चीन जैसे देशों पर सेकेंडरी टैरिफ बढ़ाए जा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप सभी विकल्पों को खुला रखते हुए पुतिन पर दबाव बनाएंगे। उन्होंने यह भी जोड़ा कि टैरिफ और प्रतिबंध अस्थायी भी हो सकते हैं या लंबे समय तक भी लागू रह सकते हैं, यह अमेरिका के हितों पर निर्भर करता है।