{"_id":"68412b242247dad6f30ebedd","slug":"us-lawmakers-back-india-against-terrorism-praise-responce-both-countries-relations-operation-sindoor-2025-06-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"US: 'जब हमला होता है तो उसका जवाब देने के अलावा कोई चारा नहीं', अमेरिकी सांसदों ने भारत का किया समर्थन","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
US: 'जब हमला होता है तो उसका जवाब देने के अलावा कोई चारा नहीं', अमेरिकी सांसदों ने भारत का किया समर्थन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Published by: नितिन गौतम
Updated Thu, 05 Jun 2025 10:59 AM IST
सार
अमेरिकी सांसद कमलागेर डोव ने भी पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की और साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम का भी समर्थन किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम आगे भी जारी रहेगा।
विज्ञापन
अमेरिकी सांसदों के साथ भारतीय प्रतिनिधिमंडल
- फोटो : एक्स/शशि थरूर
विज्ञापन
विस्तार
शशि थरूर के नेतृत्व में भारत का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अमेरिका में है। भारतीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिकी संसद की विदेश मामलों की समिति से वॉशिंगटन में मुलाकात की। इस बैठक में अमेरिकी सांसदों ने भारत का पुरजोर समर्थन किया और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भी भारत के रुख की तारीफ की।
'दुनिया में पहलगाम जैसे हमलों के लिए कोई जगह नहीं'
भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिका की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष ब्रायन मास्ट, समिति के सदस्यों ग्रेगरी मीक्स, सांसद कमलागर डोव और सांसद बिल हुजएंगा से मुलाकात की। अमेरिका के दोनों राजनीतिक दलों के सदस्यों ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की और आतंकी हमले के खिलाफ भारत के जवाब का समर्थन किया। ब्रायन मास्ट ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद कहा कि 'यह बेहद अहम बैठक रही। अपने सहयोगियों और दोस्तों से मिलने का हमें गर्व है। हम सभी ने आतंकी हमले की निंदा की। दुनिया में इस तरह के हमलों के लिए कोई जगह नहीं है।'
ब्रायन मास्ट ने कहा कि 'भारत से इस तरह के जवाब की उम्मीद थी। जब आप पर हमला होता है तो आपके पास उस हमले का जवाब देने के अलावा और कोई चारा नहीं होता। भारत और अमेरिका के संबंध बहुत अच्छे हैं और भविष्य में दोनों देशों के रिश्तों में काफी विकास और विस्तार की संभावना है। हमें आतंकवाद के खिलाफ मिलकर काम करना होगा ताकि आतंकी फिर किसी देश पर इस तरह का हमला न कर सकें।'
ये भी पढ़ें- Pakistan: पाकिस्तान ने फिर ट्रंप के सामने फैलाए हाथ, भारत के साथ बातचीत में मदद करने के लिए गिड़गिड़ाए शहबाज
आतंकी हमले के खिलाफ भारत के जवाब का समर्थन
अमेरिकी सांसद कमलागेर डोव ने भी पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की और साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम का भी समर्थन किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम आगे भी जारी रहेगा। अन्य सांसद ग्रेगरी मीक्स ने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध बेहद अच्छे हैं। दोनों देश लोकतांत्रिक व्यवस्था वाले हैं और हमारे मूल्य भी समान हैं। उन्होंने काह कि आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। हम आतंकी हमले के खिलाफ भारत के जवाब का समर्थन करते हैं।
भारतीय दल का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अमेरिकी सांसदों के समर्थन के लिए धन्यवाद जताया। उन्होंने कहा कि हमें यहां एकमत होकर मजबूत समर्थन मिला है। थरूर ने कहा कि हमने ऑपरेशन सिंदूर के अलावा कई अन्य मुद्दों पर भी बात की, जिनमें व्यापार, अर्थव्यवस्था, छात्र वीजा जैसे मुद्दे भी शामिल रहे।
ये भी पढ़ें- Operation Sindoor: 'सिंदूर का बदला खून', अमेरिका में शशि थरूर की दो टूक; ऑपरेशन के नाम पर कही यह बड़ी बात
Trending Videos
'दुनिया में पहलगाम जैसे हमलों के लिए कोई जगह नहीं'
भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिका की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष ब्रायन मास्ट, समिति के सदस्यों ग्रेगरी मीक्स, सांसद कमलागर डोव और सांसद बिल हुजएंगा से मुलाकात की। अमेरिका के दोनों राजनीतिक दलों के सदस्यों ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की और आतंकी हमले के खिलाफ भारत के जवाब का समर्थन किया। ब्रायन मास्ट ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद कहा कि 'यह बेहद अहम बैठक रही। अपने सहयोगियों और दोस्तों से मिलने का हमें गर्व है। हम सभी ने आतंकी हमले की निंदा की। दुनिया में इस तरह के हमलों के लिए कोई जगह नहीं है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
ब्रायन मास्ट ने कहा कि 'भारत से इस तरह के जवाब की उम्मीद थी। जब आप पर हमला होता है तो आपके पास उस हमले का जवाब देने के अलावा और कोई चारा नहीं होता। भारत और अमेरिका के संबंध बहुत अच्छे हैं और भविष्य में दोनों देशों के रिश्तों में काफी विकास और विस्तार की संभावना है। हमें आतंकवाद के खिलाफ मिलकर काम करना होगा ताकि आतंकी फिर किसी देश पर इस तरह का हमला न कर सकें।'
ये भी पढ़ें- Pakistan: पाकिस्तान ने फिर ट्रंप के सामने फैलाए हाथ, भारत के साथ बातचीत में मदद करने के लिए गिड़गिड़ाए शहबाज
आतंकी हमले के खिलाफ भारत के जवाब का समर्थन
अमेरिकी सांसद कमलागेर डोव ने भी पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की और साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम का भी समर्थन किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम आगे भी जारी रहेगा। अन्य सांसद ग्रेगरी मीक्स ने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध बेहद अच्छे हैं। दोनों देश लोकतांत्रिक व्यवस्था वाले हैं और हमारे मूल्य भी समान हैं। उन्होंने काह कि आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। हम आतंकी हमले के खिलाफ भारत के जवाब का समर्थन करते हैं।
भारतीय दल का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अमेरिकी सांसदों के समर्थन के लिए धन्यवाद जताया। उन्होंने कहा कि हमें यहां एकमत होकर मजबूत समर्थन मिला है। थरूर ने कहा कि हमने ऑपरेशन सिंदूर के अलावा कई अन्य मुद्दों पर भी बात की, जिनमें व्यापार, अर्थव्यवस्था, छात्र वीजा जैसे मुद्दे भी शामिल रहे।
ये भी पढ़ें- Operation Sindoor: 'सिंदूर का बदला खून', अमेरिका में शशि थरूर की दो टूक; ऑपरेशन के नाम पर कही यह बड़ी बात
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन