सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US Man suspected in shooting at Brown University has been found dead in New Hampshire

US: ब्राउन यूनिवर्सिटी में गोलीबारी का आरोपी मृत पाया गया, आत्महत्या की आशंका; पुर्तगाल का नागरिक था

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: नितिन गौतम Updated Fri, 19 Dec 2025 08:34 AM IST
सार

अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी में बीते दिनों हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना का संदिग्ध आरोपी फरार था। अब पुलिस ने बताया है कि गुरुवार की शाम वह न्यू हैंपशायर में एक गोदाम  में मृत पाया गया है। 

विज्ञापन
US Man suspected in shooting at Brown University has been found dead in New Hampshire
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बीते दिनों ब्राउन यूनिवर्सिटी में गोलीबारी कर दो लोगों की जान लेने वाला संदिग्ध मृत पाया गया है। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध न्यू हैंपशायर के एक गोदाम में गुरुवार शाम मृत पाया गया। माना जा रहा है कि आरोपी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है। जांचकर्ताओं का मानना है कि संदिग्ध ने ब्राउन यूनिवर्सिटी में गोलीबारी के साथ ही हाल ही में ब्रुकलिन में एमआईटी के प्रोफेसर की भी हत्या की थी। हालांकि दोनों घटनाओं में क्या संबंध है, इस बारे में पुलिस ने कुछ नहीं बताया। 
Trending Videos


ब्राउन यूनिवर्सिटी की गोलीबारी में दो लोगों की मौत हुई
बीते शनिवार को ब्राउन यूनिवर्सिटी में हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हुई थी और नौ अन्य लोग घायल हुए थे। इस मामले की जांच गुरुवार को तब बदल गई, जब अधिकारियों ने कहा कि वे ब्राउन में हुई सामूहिक गोलीबारी और बोस्टन के पास दो दिन बाद हुए हमले के बीच संबंध की जांच कर रहे हैं, जिसमें मैसाच्युसेट्स यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर नूनो एफजी लोरेइरो की मौत हो गई थी। हालांकि एफबीआई ने कहा था कि उसे दोनों मामलों के बीच के लिंक की कोई जानकारी नहीं है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


यूनिवर्सिटी का पूर्व छात्र निकला संदिग्ध आरोपी
पुलिस ने बताया कि संदिग्ध आरोपी की पहचान 48 साल के क्लाउडियो नेवेस वैलेंटे के रूप में हुई है, जो ब्राउन यूनिवर्सिटी का पूर्व छात्र था। ब्राउन यूनिवर्सिटी की अध्यक्ष क्रिस्टीना पैक्सन ने कहा कि वैलेंटे साल 2000 से 2001 तक ब्राउन यूनिवर्सिटी में भौतिकी का छात्र था। उन्होंने कहा, अब उसका यूनिवर्सिटी से कोई संबंध नहीं था। आरोपी पुर्तगाल का नागरिक था। एमआईटी के जिस प्रोफेसर की हत्या हुई, वह भी पुर्तगाल के नागरिक थे। पुलिस का कहना है कि संदिग्ध ने अकेले ही यह काम किया। 

ये भी पढ़ें- EU Ukraine Loan: यूक्रेन को 90 अरब यूरो का ब्याज-मुक्त कर्ज, ईयू का फैसला; सैन्य और आर्थिक मदद को मिली मंजूरी

आमतौर पर मास शूटिंग के आरोपी आत्महत्या कर लेते हैं
सेवानिवृत्त एफबीआई एजेंट कैथरीन श्वाइट का कहना है कि मास शूटिंग और लक्ष्य बनाकर किए गए हमलों में, हमलावर आमतौर पर खुद को मार लेते हैं या पुलिस उन्हें मार देती है या गिरफ्तार कर लेती है। उन्होंने कहा कि जब वे भाग निकलते हैं, तो उन्हें ढूंढने में समय लग सकता है। साल 2013 के बोस्टन मैराथन बम धमाके में, जांचकर्ताओं को इसे अंजाम देने वाले दो भाइयों को पकड़ने में चार दिन लगाए थे। 2023 के एक मामले में, आर्मी रिजर्विस्ट रॉबर्ट कार्ड 18 लोगों को मारने और मेन के लेविस्टन में 13 अन्य लोगों को घायल करने के दो दिन बाद मृत पाया गया था। 

सितंबर में रूढ़िवादी राजनीतिक हस्ती चार्ली किर्क की हत्या के आरोपी व्यक्ति ने यूटा वैली यूनिवर्सिटी के कैंपस में हमले के लगभग डेढ़ दिन बाद खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं लुइगी मैंगियोन, जिसने पिछले साल मैनहट्टन में यूनाइटेड हेल्थकेयर के सीईओ ब्रायन थॉम्पसन की हत्या के आरोपों में खुद को निर्दोष बताया था, उसे पांच दिन बाद पेंसिल्वेनिया के एक मैकडॉनल्ड्स से गिरफ्तार किया गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed