सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US new ambassador Morgan Ortagus said that Hezbollah should not be part in the new government of Lebanon

Lebanon: 'सरकार में हिज्बुल्लाह को शामिल न करें', लेबनानी राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद बोलीं ट्रंप की दूत

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बेरूत Published by: शुभम कुमार Updated Fri, 07 Feb 2025 08:10 PM IST
सार

लेबनान में अमेरिकी राजदूत मॉर्गन ऑर्टागस ने राष्ट्रपति जोसेफ औन के साथ मुलाकत की। इसके बाद उन्होंने कहा कि लेबनान की सरकार भ्रष्टाचार को समाप्त करने और सुधारों के लिए प्रतिबद्ध है, और यह सुनिश्चित करेगी कि आतंकवादी समूह हिज्बुल्ला नई सरकार का हिस्सा न बने।
 

विज्ञापन
US new ambassador Morgan Ortagus said that Hezbollah should not be part in the new government of Lebanon
लेबनान में नवनियुक्त अमेरिकी राजदूत मॉर्गन ऑर्टागस - फोटो : एक्स@MorganOrtagus
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लेबनान में नवनियुक्त अमेरिकी राजदूत मॉर्गन ऑर्टागस ने शुक्रवार को लेबनान के राष्ट्रपति जोसेफ औन के साथ बैठक की। बैठक के बाद ऑर्टागस ने लेबनान की नई सरकार में हिज़्बुल्लाह आतंकवादी समूह को शामिल नहीं करनी की बात पर जोर दिया। राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद प्रेस वार्ता कर ऑर्टागस ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि लेबनानी अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि हिज़्बुल्लाह आतंकवादी समूह किसी भी रूप में नई सरकार का हिस्सा न बने। 
Trending Videos


इस्राइल का भी जताया आभार
ऑर्टागस ने राष्ट्रपति जोसेफ औन के साथ बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अमेरिका इस बात के लिए अपने सहयोगी इस्राइल का आभारी है कि उन्होंने हिज़्बुल्लाह को हराया। उन्होंने कहा कि लेबनान की सरकार भ्रष्टाचार को समाप्त करने और सुधारों के लिए प्रतिबद्ध है, और यह सुनिश्चित करेगी कि हिज़्बुल्लाह सरकार का हिस्सा न बने।
विज्ञापन
विज्ञापन


अमेरिका ने खिंची 'रेड लाइन'
ऑर्टागस ने यह भी कहा कि अमेरिका ने स्पष्ट रूप से यह तय किया है कि हिज़्बुल्लाह लेबनानी लोगों को आतंकित नहीं कर पाएगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने लेबनान की सरकार में हिजबुल्लाह को शामिल करने पर 'रेड लाइन' खींच दीं है।  बता दें कि लेबनान के प्रधानमंत्री पद के लिए नवाफ़ सलाम को मनोनीत किया गया था, लेकिन देश की सत्ता-साझाकरण प्रणाली के कारण प्रगति रुकी हुई है। 

लेबनान से इस्लाइली सेना की वापसी टली
इस बीच, दक्षिणी लेबनान से इस्राइल की सेना की वापसी के लिए निर्धारित समय सीमा 26 जनवरी को खत्म होनी थी, लेकिन इसे बढ़ाकर 18 फरवरी कर दिया गया है। इस्राइल और लेबनान के बीच युद्धविराम समझौते के तहत, हिज़्बुल्लाह को लिटानी नदी के उत्तर में हटने का आदेश है, जहां अब लेबनानी सेना और संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों की तैनाती की जाएगी। गुरुवार शाम, इस्राइली सेना ने हिज़्बुल्लाह के हथियार रखने वाली दो सैन्य साइटों पर हमला किया, लेकिन इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed