सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US: Plan to deport Chinese national who exposed Xinjiang abuses drops, rights activists say

US: शिनजियांग में मानवाधिकार उल्लंघन उजागर करने वाले चीनी नागरिक की निर्वासन योजना रद्द; अमेरिका का बड़ा फैसला

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: शिवम गर्ग Updated Tue, 23 Dec 2025 08:13 AM IST
विज्ञापन
सार

शिनजियांग में कथित मानवाधिकार उल्लंघनों का पर्दाफाश करने वाले चीनी नागरिक गुआन हेंग को अमेरिका से निर्वासित नहीं किया जाएगा। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने फैसले का स्वागत किया।

US: Plan to deport Chinese national who exposed Xinjiang abuses drops, rights activists say
अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका ने शिनजियांग क्षेत्र में कथित मानवाधिकार उल्लंघनों को उजागर करने वाले एक चीनी नागरिक को लेकर बड़ा कदम उठाया है। अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग ने गुआन हेंग नामक चीनी नागरिक को निर्वासित करने की योजना को वापस ले लिया है। इस फैसले का मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है।

Trending Videos

मानवाधिकार वकील रेहान असत ने बताया कि गुआन हेंग के वकील को अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग की ओर से आधिकारिक पत्र मिला है, जिसमें निर्वासन की प्रक्रिया को रोकने की पुष्टि की गई है। असत के अनुसार, अब गुआन का शरण आवेदन सकारात्मक और सुचारू रूप से आगे बढ़ने की उम्मीद है। चीनी मानवाधिकार संगठन के कार्यकारी निदेशक झोउ फेंगसू ने भी इस फैसले की पुष्टि करते हुए कहा हम बेहद खुश हैं। यह मानवाधिकारों के पक्ष में अहम फैसला है।

विज्ञापन
विज्ञापन


शिनजियांग में क्या किया था गुआन हेंग ने?
गुआन हेंग ने साल 2020 में शिनजियांग के कथित हिरासत शिविरों का गुप्त रूप से वीडियो बनाया था। मानवाधिकार संगठनों का दावा है कि इन शिविरों में उइगर समेत करीब 10 लाख अल्पसंख्यकों को बंद किया गया है। चीन सरकार इन आरोपों से इनकार करती रही है। वीडियो सार्वजनिक करना चीन में संभव न होने के कारण गुआन 2021 में देश छोड़कर पहले हांगकांग और फिर इक्वाडोर पहुंचे। वहां से समुद्री रास्ते अमेरिका पहुंचे और बाद में वीडियो यूट्यूब पर जारी किया गया।

ये भी पढ़ें:- Germany: 'भारत का लोकतंत्र वैश्विक संपत्ति, संस्थाओं पर हमले कर रही भाजपा..', बर्लिन में बोले राहुल गांधी

परिवार पर बढ़ा दबाव
वीडियो सामने आने के बाद गुआन की पहचान उजागर हो गई और चीन में उनके परिवार को सुरक्षा एजेंसियों ने तलब किया। इसके बाद गुआन ने अमेरिका में शरण मांगी और न्यूयॉर्क के पास एक छोटे शहर में रहने लगे। हालांकि, अगस्त में उन्हें इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट ने हिरासत में ले लिया था, जिसके बाद उनके निर्वासन की आशंका बढ़ गई थी।

अमेरिकी सांसदों का समर्थन
गुआन के समर्थन में अमेरिकी कांग्रेस के कई सदस्य सामने आए। टॉम लैंटोस मानवाधिकार आयोग ने कहा कि गुआन ने उइगरों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों को उजागर करने के लिए अपनी जान जोखिम में डाली। डेमोक्रेट सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने गृह सुरक्षा मंत्री को पत्र लिखकर गुआन को रिहा करने और उन्हें शरण देने की मांग की थी। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के अनुसार, गुआन हेंग की जमानत और रिहाई की प्रक्रिया पर काम चल रहा है। माना जा रहा है कि अमेरिका अब उन्हें सुरक्षित शरण देगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed