सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US President Donald Trump meets Pakistan Army Chief News In Hindi

US: मुनीर के साथ लंच ट्रंप का कूटनीतिक दांव, भारत-पाक हालिया तनाव के बीच व्हाइट हाउस में किस बात पर हुआ मंथन?

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन Published by: शुभम कुमार Updated Thu, 19 Jun 2025 03:18 AM IST
सार

भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल मुनीर से मुलाकात एक बड़ा और दुर्लभ कूटनीतिक दांव माना जा रहा है। इसी सिलसिले में ट्रंप ने मुनीर को व्हाइट हाउस में लंच पर बुलाया। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति का ये कदम लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। आइए जानते है इस मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने क्या कहा?

विज्ञापन
US President Donald Trump meets Pakistan Army Chief News In Hindi
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप - फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असिम मुनीर से मुलाकात की। इस मुलाकात को लेकर ट्रंप ने कहा कि वह जनरल मुनीर को युद्ध में शामिल न होने और उसे खत्म करने के फैसले के लिए धन्यवाद देना चाहते थे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि मैंने उन्हें इसलिए बुलाया क्योंकि मैं उन्हें शुक्रिया कहना चाहता था कि उन्होंने युद्ध नहीं किया और उसे खत्म किया।

Trending Videos

ट्रंप ने आगे बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाल ही में मेरी मुलाकात हुई है। अमेरिका अब भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ व्यापार समझौते पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि दो बहुत समझदार नेताओं ने युद्ध को आगे न बढ़ाने का फैसला किया। दोनों देश परमाणु शक्ति हैं और उनका यह कदम बहुत अहम है। आज उनसे मिलना मेरे लिए सम्मान की बात थी।

विज्ञापन
विज्ञापन


मुनीर ने की ट्रंप को शांति का नोबेल दिए जाने मांग 
मामले में व्हाइट हाउस की प्रवक्ता अन्ना केली ने बताया कि मुनीर ने भारत-पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु युद्ध रोकने के लिए ट्रंप को शांति का नोबेल दिए जाने की मांग की थी, इसके बाद उन्हें व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया गया। फील्ड मार्शल मुनीर व पाकिस्तान के नेता भारत-पाकिस्तान संघर्ष रोकने में ट्रंप की भूमिका की लगातार प्रशंसा करते रहे हैं। वहीं, भारत लगातार संघर्ष विराम में अमेरिका या ट्रंप की किसी भूमिका को खारिज करता रहा है। पाकिस्तान के नेता प्रचारित कर रहे हैं कि लड़ाई अमेरिकी दखल के कारण रुकी।

पाकिस्तान को नियंत्रण में रखना चाह रहा अमेरिका 
हां मुनीर को लंच के लिए मिले निमंत्रण का एक बड़ा कारण ये भी है कि ट्रंप प्रशासन ने दूसरे कार्यकाल में अब तक किसी पाकिस्तानी नेता या सैन्य अधिकारी को ऐसा महत्व नहीं दिया था। ट्रंप की ओर से मुनीर की मेजबानी दुर्लभ मानी जा रही है। रणनीतिक विश्लेषकों का मानना है, ईरान-इस्राइल युद्ध को देखते हुए अमेरिका पाकिस्तान को नियंत्रण में रखना चाहता है, इसलिए भी मुनीर को व्हाइट हाउस का न्योता मिला।

मुनीर की मेजबानी, ट्रंप का कूटनीतिक कदम
बता दें कि एक दुर्लभ कूटनीतिक कदम उठाते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को व्हाइट हाउस में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की मेजबानी की। ट्रंप ने उन्हें खासतौर पर दोपहर के भोजन पर बुलाया। यह बैठक भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में चार दिन तक चले सैन्य तनाव के कुछ ही सप्ताह बाद हुई है। साथ ही यह ऐसे समय पर हुई है जब इस्राइल और ईरान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है और अमेरिका की भागीदारी को लेकर अटकलें तेज हैं।

ये भी पढ़ें:- US: 'मैं ईरान पर हमला करना नहीं चाहता लेकिन यह जरूरी हुआ तो इसके लिए तैयार'; ट्रंप ने खामनेई को दी धमकी

बंद कमरे में ट्रंप और मुनीर की मुलाकात
इस्राइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए ट्रंप की ये मुलाकात बेहद अहम हो सकता है। कारण है कि पाकिस्तान का ईरान के साथ पुराने समय से गहरा रिश्ता रहा है, ऐसे में यह मुलाकात और भी खास मानी जा रही है। पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज के अनुसार, जनरल मुनीर और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच बैठक बंद कमरे में हुई।

हालांकि फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि दोनों नेताओं के बीच किस मुद्दे पर बातचीत हुई। लेकिन यह जरूर उल्लेखनीय है कि अमेरिका में किसी विदेशी सेना प्रमुख को व्हाइट हाउस में लंच पर बुलाना एक असाधारण मामला है।

ये भी पढ़ें:- Israel-Iran Conflict: 'ईरान अब बातचीत चाहता है, लेकिन बहुत देर हो चुकी है', राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा दावा

व्हाइट हाउस में लंच से पहले भारत से पीएम मोदी की दो टूक
इससे पहले अमेरिका में दोपहर के इस भोज से पहले भारत ने अमेरिका को दो टूक संदेश भी दिया। पीएम मोदी ने फोन पर बातचीत के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' को पाकिस्तान के अनुरोध के बाद रोका गया था। इसमें अमेरिकी मध्यस्थता या व्यापार सौदे की पेशकश जैसी कोई वजह नहीं थी।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि पिछले महीने सात मई को हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' और 10 मई को सीजफायर की घोषणा के बाद ट्रंप और पीएम मोदी ने पहली बार बातचीत की है। यही नहीं पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति के निमंत्रण को ठुकरा दिया और कहा कि कनाडा से लौटते समय उनका वाशिंगटन में रुकना संभव नहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed