सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US President Donald Trump Pakistan PM Shehbaz Sharif COAS Asim Munir meet White House no Photos Video released

US: ट्रंप से मुलाकात के लिए इंतजार करते रहे शहबाज-मुनीर, व्हाइट हाउस से बैठक के तस्वीर-वीडियो तक जारी नहीं

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र Updated Fri, 26 Sep 2025 09:24 AM IST
सार

ट्रंप ने तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोआन से गुरुवार को ही मुलाकात की थी। इसकी तस्वीरें और मीडिया से दोनों की बातचीत का वीडियो भी व्हाइट हाउस की तरफ से जारी किया गया था। हालांकि, पाकिस्तान के राष्ट्राध्यक्षों के साथ ट्रंप की तस्वीरें या वीडियो व्हाइट हाउस की तरफ जारी न होना कई लोगों में कौतूहल पैदा कर गया।

विज्ञापन
US President Donald Trump Pakistan PM Shehbaz Sharif COAS Asim Munir meet White House no Photos Video released
पाकिस्तान के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर, पीएम शहबाज शरीफ और अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप। (बाएं से दाएं) - फोटो : Pakistan PMO
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को पाकिस्तान के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से व्हाइट हाउस में मुलाकात की। हालांकि, इस बैठक में किस बात पर चर्चा हुई, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है। ट्रंप पहले ही मीडिया से बातचीत के दौरान बैठक में देर होने की बात कह चुके थे। हालांकि, अब एक और पहलू ने इस मुलाकात को रहस्यमयी बना दिया है। दरअसल, व्हाइट हाउस की तरफ से ट्रंप-शरीफ-मुनीर की बातचीत को लेकर कोई तस्वीर या वीडियो बैठक के कई घंटों बाद भी जारी नहीं किया गया है। 
Trending Videos


गौरतलब है कि व्हाइट हाउस में यह प्रथा रही है कि डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक से पहले उनकी और उनसे मुलाकात करने वाले राष्ट्राध्यक्षों की तस्वीर रिलीज होती है। कई बार बैठक के बाद भी व्हाइट हाउस बैठकों की तस्वीर या वीडियो रिलीज करता है। इन सबसे इतर ट्रंप बैठक के बाद संबंधित राष्ट्राध्यक्ष के साथ मीडिया से अनौपचारिक या औपचारिक तौर पर मुखातिब होते हैं। हालांकि, पाकिस्तान के मामले में ऐसी कोई भी तस्वीर या वीडियो अब तक व्हाइट हाउस ने जारी नहीं किया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

गौरतलब है कि गुरुवार को ही ट्रंप ने तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोआन से मुलाकात की थी। इसकी तस्वीरें और मीडिया से दोनों की बातचीत का वीडियो भी व्हाइट हाउस की तरफ से जारी किया गया था। हालांकि, पाकिस्तान के राष्ट्राध्यक्षों के साथ ट्रंप की तस्वीरें या वीडियो व्हाइट हाउस की तरफ जारी न होना कई लोगों में कौतूहल पैदा कर गया।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी सफाई
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, इस बैठक में अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वैंस और विदेश मंत्री मार्को रूबियो शामिल थे। पाकिस्तानी पीएमओ ने दावा किया कि बैठक अच्छे माहौल में हुई, लेकिन यह आधे घंटे की देरी शुरू हुई और इसे प्रेस के लिए नहीं खोला गया था। पीएम कार्यालय ने बैठक में देरी की वजह साफ करते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से कई कार्यकारी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए जा रहे थे, इसलिए बैठक देर से शुरू हुई। 

 US: व्हाइट हाउस में पाकिस्तान के सेना प्रमुख-पीएम की फजीहत; ट्रंप ने कराया इंतजार, बोले- बैठक में देर हो गई

ट्रंप और शरीफ-मुनीर की मुलाकात की कुछ तस्वीरें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय और विदेशी न्यूज एजेंसियों की तरफ से जारी की गई हैं। इनमें तीनों को बैठक करते देखा जा सकता है। इसके अलावा एक तस्वीर में ट्रंप को दोनों नेताओं के साथ अपने आदतन थंब्स अप पोज में देखा जा सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed