Conflict: 'भुखमरी हकीकत है, हम पहुंचाएंगे खाना', ट्रंप ने गाजा में भुखमरी को लेकर नेतन्याहू के दावे को नकारा
गाजा में भुखमरी को लेकर इस्राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के दावे को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा कि भूखे बच्चों की तस्वीरें वास्तविक हैं और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने घोषणा की कि अमेरिका गाजा में फूड सेंटर बनाएगा ताकि वहां के लोगों को भोजन मिल सके।

विस्तार

ट्रंप ने सोमवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ एक बैठक के दौरान यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि गाजा में भयावह भुखमरी की स्थिति को देखते हुए हम वहां खाना पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारे पास काफी खाने का जखीरा है। हम उसे गाजा पहुंचाएंगे। वहां लोगों को खाना मिलना चाहिए, लेकिन कई जगहों पर लाइनें लगी हैं और उन्हें रोका जा रहा है। चाहे वो हमास की हों या किसी और की। हमें इन रुकावटों को हटाना होगा।
गाजा में बच्चों की हालात पर जताई चिंता
इस दौरान ट्रंप ने गाजा के बच्चों की हालत पर चिंता जताया। उन्होंने कहा कि कुछ बच्चों की हालत देखकर साफ लगता है कि ये असली भुखमरी है। आप इसे झूठ नहीं कह सकते। हम बहुत से लोगों की जान बचा सकते हैं। बता दें कि इस संघर्ष के चलते उतपन्न हुई भयावह स्थिति में बच्चों की मौत की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मामले में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डबल्यूएचओ) ने बताया है कि जुलाई में अब तक गाजा में कुपोषण से 63 मौतें हो चुकी हैं, जिनमें 24 बच्चे (5 साल से कम उम्र) शामिल हैं। वहीं गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह संख्या 82 मौतें बताई है।
ये भी पढ़ें:- US: 'मुझे प्रेसीडेंट ऑफ पीस होने पर गर्व'; अब कंबोडिया-थाईलैंड युद्धविराम का श्रेय लेने में जुटे डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ये बयान इस्राइल प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के उस दावे के कुछ घंटे बाद आया, जिसमें कहा गया था कि गाजा में कोई भुखमरी नहीं है। हमारी नीति भुखमरी की नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर हमने मानवीय मदद की अनुमति न दी होती, तो वहां कोई गाजा निवासी बचा ही नहीं होता। इस दौरान नेतन्याहू ने ये भी कहा कि हम युद्ध के अपने लक्ष्यों तक पहुंचने के लिए संघर्ष जारी रखेंगे। नेतन्याहू ने कहा कि और ये लड़ाई बंधकों की रिहाई और हमास के खात्मे तक जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें:- SNAP Data Controversy: ट्रंप प्रशासन पर 20 अमेरिकी राज्यों ने ठोका मुकदमा, निजी जानकारी मांगने का लगा आरोप
24 घंटे में 14 की मौत, अब तक 147 लोग भूख से मरे
बात अगर भुखमरी से होने वाले मौतों की करें तो, मीडिया रिपोर्ट बताती है कि गाज़ा में पिछले 24 घंटों में 14 लोगों की मौत भूख और कुपोषण से हो गई है, जिनमें 2 बच्चे शामिल हैं। वहीं गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अक्तूबर 2023 से अब तक कुल 147 लोग भूख से मर चुके हैं, जिनमें 88 बच्चे हैं।
मानवीय संकट गहराता जा रहा है
गौरतलब है कि गाजा में हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। मार्च में इस्राइल ने पूरी तरह से गाजा पर ब्लॉकेड लगा दिया था, जिससे खाद्य सामग्री, ईंधन और दवाएं तक रोक दी गई थीं। मई में थोड़ी राहत मिली, लेकिन तब से अब तक बहुत सीमित मदद ही अंदर जा पाई है। वहीं संयुक्त राष्ट्र और अन्य मानवीय संगठनों ने बार-बार चेतावनी दी है कि गाजा में भुखमरी का संकट तेजी से फैल रहा है और अगर राहत नहीं पहुंची तो स्थिति पूरी तरह बेकाबू हो सकती है।