सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US President Donald Trump rejected Benjamin Netanyahus claim that there is no such thing as famine in Gaza

Conflict: 'भुखमरी हकीकत है, हम पहुंचाएंगे खाना', ट्रंप ने गाजा में भुखमरी को लेकर नेतन्याहू के दावे को नकारा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन Published by: शुभम कुमार Updated Tue, 29 Jul 2025 07:32 AM IST
विज्ञापन
सार

गाजा में भुखमरी को लेकर इस्राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के दावे को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा कि भूखे बच्चों की तस्वीरें वास्तविक हैं और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने घोषणा की कि अमेरिका गाजा में फूड सेंटर बनाएगा ताकि वहां के लोगों को भोजन मिल सके। 

US President Donald Trump rejected Benjamin Netanyahus claim that there is no such thing as famine in Gaza
डोनाल्ड ट्रंप और बेंजमिन नेतन्याहू - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इस्राइल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष में गाजा की स्थिति दिन-प्रतिदिन और भयावह होती जा रही है। इसी बीच इस्राइल के गाजा में भुखमरी को लेकर किए दावे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होने इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के उस दावे को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें बताया गया था कि गाजा में भुखमरी जैसी कोई बात नहीं है। सभी को खाना मिल रहा है। ट्रंप ने नेतन्याहू से अलग रुख अपनाते हुए कहा कि गाजा में जो हालात हैं, वो असली भुखमरी के हैं और इसे कोई झूठ नहीं बता सकता। ट्रंप ने ऐलान किया कि अमेरिका अब खुद गाजा में खाना पहुंचाने का इंतजाम करेगा और जरूरतमंद लोगों के लिए फूड सेंटर बनाएगा।
loader
Trending Videos

ट्रंप ने सोमवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ एक बैठक के दौरान यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि गाजा में भयावह भुखमरी की स्थिति को देखते हुए हम वहां खाना पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारे पास काफी खाने का जखीरा है। हम उसे गाजा पहुंचाएंगे। वहां लोगों को खाना मिलना चाहिए, लेकिन कई जगहों पर लाइनें लगी हैं और उन्हें रोका जा रहा है। चाहे वो हमास की हों या किसी और की। हमें इन रुकावटों को हटाना होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन


गाजा में बच्चों की हालात पर जताई चिंता
इस दौरान ट्रंप ने गाजा के बच्चों की हालत पर चिंता जताया। उन्होंने कहा कि कुछ बच्चों की हालत देखकर साफ लगता है कि ये असली भुखमरी है। आप इसे झूठ नहीं कह सकते। हम बहुत से लोगों की जान बचा सकते हैं। बता दें कि इस संघर्ष के चलते उतपन्न हुई भयावह स्थिति में बच्चों की मौत की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मामले में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डबल्यूएचओ) ने बताया है कि जुलाई में अब तक गाजा में कुपोषण से 63 मौतें हो चुकी हैं, जिनमें 24 बच्चे (5 साल से कम उम्र) शामिल हैं। वहीं गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह संख्या 82 मौतें बताई है। 

ये भी पढ़ें:- US: 'मुझे प्रेसीडेंट ऑफ पीस होने पर गर्व'; अब कंबोडिया-थाईलैंड युद्धविराम का श्रेय लेने में जुटे डोनाल्ड ट्रंप

US President Donald Trump rejected Benjamin Netanyahus claim that there is no such thing as famine in Gaza
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू - फोटो : एक्स@netanyahu
इस्राइली पीएम नेतन्याहू का दावा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ये बयान इस्राइल प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के उस दावे के कुछ घंटे बाद आया, जिसमें कहा गया था कि गाजा में कोई भुखमरी नहीं है। हमारी नीति भुखमरी की नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर हमने मानवीय मदद की अनुमति न दी होती, तो वहां कोई गाजा निवासी बचा ही नहीं होता। इस दौरान नेतन्याहू ने ये भी कहा कि हम युद्ध के अपने लक्ष्यों तक पहुंचने के लिए संघर्ष जारी रखेंगे। नेतन्याहू ने कहा कि और ये लड़ाई बंधकों की रिहाई और हमास के खात्मे तक जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें:- SNAP Data Controversy: ट्रंप प्रशासन पर 20 अमेरिकी राज्यों ने ठोका मुकदमा, निजी जानकारी मांगने का लगा आरोप

24 घंटे में 14 की मौत, अब तक 147 लोग भूख से मरे
बात अगर भुखमरी से होने वाले मौतों की करें तो, मीडिया रिपोर्ट बताती है कि गाज़ा में पिछले 24 घंटों में 14 लोगों की मौत भूख और कुपोषण से हो गई है, जिनमें 2 बच्चे शामिल हैं। वहीं गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अक्तूबर 2023 से अब तक कुल 147 लोग भूख से मर चुके हैं, जिनमें 88 बच्चे हैं।

मानवीय संकट गहराता जा रहा है
गौरतलब है कि गाजा में हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। मार्च में इस्राइल ने पूरी तरह से गाजा पर ब्लॉकेड लगा दिया था, जिससे खाद्य सामग्री, ईंधन और दवाएं तक रोक दी गई थीं। मई में थोड़ी राहत मिली, लेकिन तब से अब तक बहुत सीमित मदद ही अंदर जा पाई है। वहीं संयुक्त राष्ट्र और अन्य मानवीय संगठनों ने बार-बार चेतावनी दी है कि गाजा में भुखमरी का संकट तेजी से फैल रहा है और अगर राहत नहीं पहुंची तो स्थिति पूरी तरह बेकाबू हो सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed