सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US President Joe Biden jokes about Wagner boss being poisoned says I Would be careful what I eat

Joe Biden: वैगनर प्रमुख को जहर दिए जाने की आशंका, बाइडन ने ली चुटकी, बोले- अपने खाने को लेकर मैं सावधान रहूंगा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन। Published by: देव कश्यप Updated Sat, 15 Jul 2023 09:34 AM IST
सार

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के यह कहने के बाद कि वैगनर समूह का कानूनी इकाई के रूप में अस्तित्व में नहीं है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भाड़े के समूह के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन को जहर दिए जाने की संभावना के बारे में चुटकी लेते हुए कहा कि वह जो भी खाते हैं, उसके प्रति सावधान रहेंगे।

विज्ञापन
US President Joe Biden jokes about Wagner boss being poisoned says I Would be careful what I eat
रूसी भाड़े के समूह वैगनर प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन। - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने असफल सैन्य विद्रोह के कुछ ही दिनों बाद एक बैठक में वैगनर के भाड़े के सैनिकों को लड़ते रहने का अवसर दिया। साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि वैगनर प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन को एक अलग कमांडर के रूप में हटा दिया जाए। यह जानकारी एक रूसी अखबार ने दी।

Trending Videos


पुतिन ने शुरू में ही कहा था कि वह 23-24 जून के विद्रोह को कुचल देंगे, इसकी तुलना उस युद्धकालीन उथल-पुथल से की जा रही है जो 1917 की क्रांति की शुरुआत थी। लेकिन इसके कुछ ही घंटे बाद प्रिगोझिन और उसके कुछ लड़ाकों को बेलारूस जाने की अनुमति देने के लिए एक समझौता हुआ। उस सौदे के साथ-साथ दुनिया की सबसे कठिन युद्ध में भाड़े की सेनाओं में से एक वैगनर और एक पूर्व अपराधी और "पुतिन के शेफ" और रूस के सबसे शक्तिशाली भाड़े के सैनिक के प्रमुख के रूप में जाना जाने वाला प्रिगोझिन के भविष्य को लेकर रहस्य बना हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन


क्रेमलिन ने सोमवार को कहा कि पुतिन ने विद्रोह के पांच दिन बाद 29 जून को एक बैठक में वैगनर कमांडरों और प्रिगोझिन के साथ बातचीत की थी। क्रेमलिन ने कहा, भाड़े के सैनिकों ने पुतिन के प्रति अपनी वफादारी की पुष्टि की।

वैगनर का कोई अस्तित्व नहीं: पुतिन
लेकिन रूस के शीर्ष समाचार पत्रों में से एक ने अपने सबसे अनुभवी क्रेमलिन संवाददाता की ओर से पुतिन के लिए की गई टिप्पणियों को प्रकाशित किया, जिसमें सुझाव दिया गया कि प्रिगोझिन और वैगनर समूह का भविष्य संदेह के घेरे में है। संवाददाता ने जब पुतिन से पूछा कि क्या वैगनर को एक लड़ाकू इकाई के रूप में संरक्षित किया जाएगा, तो उन्होंने कहा कि वैगनर का कोई अस्तित्व नहीं है। पुतिन ने कहा कि निजी सैन्य संगठनों पर कोई कानून नहीं है। इसका अस्तित्व ही नहीं है।

पुतिन की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर क्रेमलिन ने शुक्रवार को कहा कि वैगनर नाम की कोई कानूनी इकाई नहीं है और ऐसी कंपनियों की कानूनी स्थिति जटिल है जिस पर विचार करने की जरूरत है। इसके बाद पुतिन ने 35 वैगनर कमांडरों के साथ 29 जून की क्रेमलिन बैठक के बारे में विवरण दिया, जिसमें उन्होंने लड़ाई जारी रखने के लिए उनके लिए कई विकल्प का सुझाव दिया। इन विकल्पों में यह भी शामिल है कि एक वरिष्ठ वैगनर व्यक्ति जिसे उनके नामित डी ग्युरे "सेडोई" या "ग्रे हेयर" के नाम से जाना जाता है- कमान संभाल सकते हैं।

कौन होगा नया कमांडर?
यूरोपीय संघ के प्रतिबंध दस्तावेजों, फ्रांसीसी आधिकारिक दस्तावेजों, मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों और रूसी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, "सेडोई" एक वरिष्ठ वैगनर कमांडर आंद्रेई ट्रोशेव का उपनाम है। अफगानिस्तान और चेचन्या में रूस के युद्धों में एक बेहद अनुभवी ट्रोशेव पुतिन के गृह नगर सेंट पीटर्सबर्ग से हैं और उन्हें राष्ट्रपति के साथ तस्वीरों में दिखाया गया है।

रूसी अखबार ने पुतिन के हवाले से कहा, वे सभी एक जगह इकट्ठा हो सकते हैं और सेवा करना जारी रख सकते हैं। और उनके लिए कुछ भी नहीं बदलेगा। उनका नेतृत्व वही व्यक्ति कर रहा होगा जो उस समय उनका असली कमांडर रहा होगा। पुतिन ने कहा कि कई कमांडरों ने उनके सुझाव पर सहमति दी थी, लेकिन सबसे आगे बैठे प्रिगोझिन को यह नजर नहीं आया।

आप जो खाते हैं उसमें सावधानी बरतें: बाइडन
24 जून को दक्षिणी रूसी शहर रोस्तोव छोड़ने के बाद से प्रिगोझिन को सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका को भी नहीं पता है कि प्रिगोझिन कहां है, लेकिन उन्होंने मजाक में कहा कि भाड़े के प्रमुख को जहर दिया जा सकता है। व्हाइट हाउस के अनुसार, बाइडन ने कहा कि अगर मैं उनकी जगह होता, तो मैं सावधान रहता कि मैंने क्या खाया। मैं अपने मेनू पर नजर रखता। उन्होंने आगे कहा, लेकिन सब मजाक कर रहे हैं... मुझे नहीं लगता कि हममें से कोई भी निश्चित रूप से जानता है कि रूस में प्रिगोझिन का भविष्य क्या है।

बता दें कि वैगनर ने 2014 में रूस को क्रीमिया पर कब्जा करने में मदद की थी। साथ ही सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों से लड़ाई की, मध्य अफ्रीकी गणराज्य और माली में अभियान चलाया और इस साल की शुरुआत में दोनों पक्षों के काफी नुकसान के साथ यूक्रेनी शहर बखमुत पर रूस को कब्जा दिलाया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed