सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   usa Boeing whistleblower john barnett found dead after raised concern in 787 plane production

USA: बोइंग विमानों में कथित गड़बड़ी का किया था खुलासा, अब संदिग्ध हालात में मृत पाए गए व्हिसलब्लोअर जॉन बारनेट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: नितिन गौतम Updated Tue, 12 Mar 2024 07:58 AM IST
सार

कंपनी ने बारनेट के आरोपों से इनकार किया था। बारनेट ने अपनी मौत से कुछ दिन पहले ही इस मामले में कंपनी के खिलाफ दर्ज हुए आपराधिक मामले में अपने बयान भी दर्ज करा दिए थे। 

विज्ञापन
usa Boeing whistleblower john barnett found dead after raised concern in 787 plane production
जॉन बारनेट - फोटो : एक्स/megatron_ron
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बोइंग के पूर्व कर्मचारी और कंपनी में कथित तकनीकी गड़बड़ियों का खुलासा करने वाले जॉन बारनेट संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए हैं। जॉन बारनेट ने 32 साल तक बोइंग में सेवाएं दीं और साल 2017 में ही बारनेट बोइंग से रिटायर हुए थे। जॉन बारनेट व्हिसलब्लोअर थे, जिन्होंने कंपनी में काम करते हुए कई गड़बड़ियों का खुलासा किया था। अब बारनेट की संदिग्ध मौत से कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। 
Trending Videos


बारनेट ने बोइंग के खिलाफ उठाई थी आवाज
जॉन बारनेट (62 वर्षीय) बोइंग में बतौर क्वालिटी मैनेजर कंपनी के नॉर्थ चार्ल्सटन प्लांट में काम करते थे। उनका काम कंपनी के 787 ड्रीमलाइनर विमान के प्रोडक्शन में गुणवत्ता का ध्यान रखना था। साल 2019 में बारनेट ने आरोप लगाए थे कि कंपनी के कर्मचारी दबाव में विमान में घटिया उपकरण लगा रहे हैं। बारनेट ने विमान के ऑक्सीजन सिस्टम में भी गंभीर गड़बड़ी का दावा किया था। बारनेट ने एक मीडिया संस्थान को इस कथित गड़बड़ी का खुलासा किया था। हालांकि कंपनी ने बारनेट के आरोपों से इनकार किया था। बारनेट ने इस मामले में कंपनी के खिलाफ दर्ज हुए आपराधिक मामले में अपने बयान भी दर्ज करा दिए थे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


अपने ट्रक में मृत पाए गए बारनेट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जॉन बारनेट बीती 9 मार्च को अपने ट्रक में मृत पाए गए और शुरुआती जांच में पता चला है कि बारनेट की स्वयं द्वारा ही दिए गए घाव की वजह से ही मौत हुई। चार्ल्सटन काउंटी पुलिस ने भी बारनेट की मौत की पुष्टि कर दी है। जॉन बारनेट ने बोइंग विमानों की असेंबली प्रक्रिया में गड़बड़ी का खुलासा किया था और आरोप लगाए थे कि असेंबली प्रक्रिया में गुणवत्ता से समझौता किया जा रहा है। साल 2017 में अमेरिका के संघीय एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने भी बोइंग पर ऐसे ही आरोपों को लेकर जांच भी की थी। जॉन बारनेट ने रिटायरमेंट के बाद कंपनी के खिलाफ आपराधिक मुकदमा भी दर्ज कराया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed