सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Vatican Pope Francis in critical condition after suffering respiratory crisis

वेटिकन: पोप फ्रांसिस की हालात गंभीर, चिकित्सक बोले- सांस लेने में हो रही है दिक्कत

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, रोम Published by: राहुल कुमार Updated Sun, 23 Feb 2025 08:12 AM IST
विज्ञापन
सार

 Pope Francis: पोप फ्रांसिस (88) को 'ब्रोंकाइटिस' की समस्या के बाद 14 फरवरी को रोम के जेमेली अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था और मंगलवार को चिकित्सकों ने उनके दोनों फेफड़ों में निमोनिया का निदान किया।

Vatican Pope Francis in critical condition after suffering respiratory crisis
पोप फ्रांसिस - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

निमोनिया और श्वसन संक्रमण से जूझ रहे पोप फ्रांसिस पोप फ्रांसिस की हालत शनिवार को गंभीर हो गई। उन्हें लंबे से दमा संबंधी श्वास समस्या बनी हुई है, जिसकी वजह से उन्हें अधिक मात्रा में ऑक्सीजन दी जा रही है।  वेटिकन ने एक बयान में कहा कि फ्रांसिस फेफड़ों के संक्रमण के कारण एक सप्ताह से अस्पताल में भर्ती हैं और जांच में पता चला कि उनमें एनीमिया की स्थिति है।
loader
Trending Videos


पोप फ्रांसिस (88) को 'ब्रोंकाइटिस' की समस्या के बाद 14 फरवरी को रोम के जेमेली अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था और मंगलवार को चिकित्सकों ने उनके दोनों फेफड़ों में निमोनिया का निदान किया। इसके साथ ही उनकी श्वास नली में 'पॉलीमाइक्रोबियल' संक्रमण भी पाया गया था। चिकित्सकों ने कहा है कि फ्रांसिस की हालत बहुत खराब है और उनकी स्थिति किसी भी तरह से खतरे से बाहर नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन


 चिकित्सकों ने चेतावनी दी है कि फ्रांसिस के सामने मुख्य खतरा टसेप्सिसट की शुरुआत होना होगा, जो रक्त का एक गंभीर संक्रमण है। पोप की मेडिकल टीम ने कहा कि शुक्रवार तक किसी भी तरह के सेप्सिस का कोई संकेत नहीं मिला तथा विभिन्न दवाओं के सेवन का फ्रांसिस पर असर हो रहा है।

फ्रांसिस के कुछ कार्डिनल्स ने गुरुवार को इस सवाल पर प्रतिक्रिया देना प्रारंभ किया था कि अगर फ्रांसिस गंभीर रूप से बीमार हो जाते हैं और पद पर बने रहने में असमर्थ हो जाते हैं तो क्या वे इस्तीफा दे सकते हैं। पोप बेनेडिक्टXVI द्वारा पोप के सेवानिवृत्त होने की पहल शुरू करने बाद फ्रांसिस ने कहा था कि वे सेवानिवृत्त होने पर विचार करेंगे।

पिछले 600 वर्षों में बेनेडिक्ट सेवानिवृत्त होने वाले पहले पोप बने थे, उन्होंने 2013 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। फ्रांसिस 2023 में निमोनिया से गंभीर रूप से पीड़ित हुए थे और उन्हें सर्दियों में श्वसन संक्रमण होने का खतरा रहता है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed