{"_id":"64986e1d1910e2d3e3090193","slug":"wagner-chief-could-attack-kyiv-from-belarus-says-british-general-2023-06-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Wagner vs Ukraine: बेलारूस से कीव पर हमला कर सकता है वैगनर समूह, ब्रिटिश जनरल ने चेतावनी दी","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Wagner vs Ukraine: बेलारूस से कीव पर हमला कर सकता है वैगनर समूह, ब्रिटिश जनरल ने चेतावनी दी
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, मॉस्को
Published by: Jeet Kumar
Updated Sun, 25 Jun 2023 10:11 PM IST
सार
एक शीर्ष ब्रिटिश सैन्य प्रमुख ने चेतावनी दी है कि वैगनर समूह अब बेलारूस से कीव पर हमला कर सकते हैं।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Twitter : @Fentuo_
विज्ञापन
विस्तार
शनिवार को रूस में तख्तापलट को लेकर मॉस्को की तरफ अपना दल लेकर आने वाले वैगनर समूह के मुखिया येवगेनी प्रिगोझिन के तेवर ठंडे पड़ गए और बेलारूस के राष्ट्रपति की बात मानकर अपने कदम पीछे खींच लिए। रूस की प्राइवेट आर्मी वैगनर के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन ने सरकार के साथ तनाव कम करने के लिए हुए समझौते के तहत अपने सैनिकों को पड़ोसी देश बेलारूस जाने का आदेश दिया है। लेकिन इस बीच एक शीर्ष ब्रिटिश सैन्य प्रमुख लॉर्ड डैनट ने चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि वैगनर समूह अब बेलारूस से कीव पर हमला कर सकते हैं।
Trending Videos
लॉर्ड डैनाट ने चेतावनी दी कि यदि प्रिगोझिन अपनी सेना को अपने साथ बेलारूस ले गए, तो कीव गंभीर संकट में पड़ सकता है। उनका मानना है कि प्रिगोझिन और वैगनर समूह का बेलारूस जाना उनका अंत नहीं है, उन्हें लगता है उनका बेलारूस जाना चिंता का विषय है। हम जो नहीं जानते, जो हमें अगले घंटों और दिनों में पता चलेगा, कितने लड़ाके वास्तव में उसके साथ गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि अगर प्रिगोझिन बेलारूस गया है और उसने अपने पास एक प्रभावी लड़ाकू बल रखा है, तो वह फिर से कीव के निकटतम यूक्रेनी क्षेत्र के लिए खतरा पैदा कर सकता है। यह सब पिछले साल 24 फरवरी को शुरू हुआ था। साथ ही कहा कि ऐसा लग रहा है किस सब खत्म हो गया लेकिन मुझे नहीं लगता कि हुआ है इसकी गूंज काफी समय तक सुनाई देती रहेगी।
लॉर्ड डैनाट ने कहा कि यूक्रेन को बहुत सावधानी से देखने की जरूरत है और वे तैयार रहें ताकि बेलारूस की दिशा से नए हमले को नाकाम कर सकें।