{"_id":"64e95dbfad090670de0d3d84","slug":"wagner-group-fighters-threatened-putin-to-take-revenge-of-yevgeny-prigozhin-death-world-news-hindi-2023-08-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"World News: वैगनर लड़ाकों ने पुतिन को दी धमकी, बोले- प्रिगोझिन की मौत का बदला लेकर ही रहेंगे","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
World News: वैगनर लड़ाकों ने पुतिन को दी धमकी, बोले- प्रिगोझिन की मौत का बदला लेकर ही रहेंगे
एजेंसी, मॉस्को
Published by: गुलाम अहमद
Updated Sat, 26 Aug 2023 07:35 AM IST
विज्ञापन
World News
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
रूस में येवेगनी प्रिगोझिन की मौत के बाद वैगनर ग्रुप के लड़ाकों में आक्रोश है। उन्होंने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को प्रिगोझिन की मौत का बदला लेने की चेतावनी देते हुए कहा कि वे हर हाल में प्रिगोझिन की मौत का बदला लेकर रहेंगे। लड़ाकों के समूह ने धमकी भरे वीडियो में कहा कि हम एक बात कहेंगे हम शुरू कर रहे हैं, बस इंतजार करो। एक वैगनर सदस्य ने तख्तापलट की भी चेतावनी दी है। उधर, प्रिगोझिन की मौत पर पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए पुतिन ने कहा, वह प्रतिभाशाली था। उसने कई गलतियां कीं लेकिन उसे सही नतीजा मिला है।
Trending Videos
पुतिन ने प्रिगोझिन की मौत में हाथ होने से किया था इनकार
इससे पहले, रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने विमान हादसे के एक दिन बाद गुरुवार को अपनी चुप्पी तोड़ी। पुतिन ने प्रिगोझिन की मौत के पीछे सरकार का हाथ होने से इनकार किया था। उन्होंने विमान हादसे में मारे गए वैगनर समूह की निजी सेना के जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त की थी। पुतिन ने एक टीवी साक्षात्कार के दौरान विमान दुर्घटना पर दुख जताया। इस दौरान राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि वैगनर समूह के प्रमुख प्रिगोझिन एक प्रतिभाशाली व्यक्ति थे, लेकिन उन्होंने जीवन में गंभीर गलतियां कीं थीं। पुतिन ने स्पष्ट किया कि उनकी मौत में सरकार का कोई हाथ नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
चीन में कोविड प्रतिबंधों के खत्म होने के बाद हुई 20 लाख मौतें
चीन में कोविड प्रतिबंधों के खत्म होने के बाद भी 20 लाख अतिरिक्त मौतें हुईं। सिएटल में संघीय वित्त पोषित फ्रेड हचिंसन कैंसर सेंटर की ओर से किए गए अध्ययन में चीन के कुछ विश्वविद्यालयों और इंटरनेट से निकाले गए लोगों की मौत के आंकड़ों को शामिल किया गया है। अध्ययन में पाया गया कि दिसंबर 2022 व जनवरी 2023 के बीच 30 वर्ष से अधिक उम्र वालों में सभी कारणों से 18 लाख अतिरिक्त मौतें हुईं। ‘जामा नेटवर्क ओपन’ में छपे शोध के मुताबिक, यह संख्या चीन सरकार के अनुमान से कहीं ज्यादा है।
भारतवंशी रामास्वामी की लोकप्रियता बढ़ी
भारतीय-अमेरिकी उद्यमी विवेक रामास्वामी की लोकप्रियता रेटिंग और ऑनलाइन फंड वृद्धि में पहली डिबेट के बाद भारी इजाफा देखा गया। रामास्वामी के राष्ट्रपति चुनाव अभियान के अनुसार, 38 वर्षीय उम्मीदवार ने टीवी डिबेट के बाद पहले घंटे में 38 डॉलर के औसत दान के साथ 4.50 लाख डॉलर से अधिक रकम जुटाई। रामास्वामी को डोनाल्ड ट्रंप का समर्थक माना जाता है।
...तो व्हाइट हाइस में लगेंगी हिंदू देवताओं की तस्वीरें
डोनाल्ड ट्रंप के एक समर्थक पादरी हैंक कुन्नेमन ने कहा कि अगर रामास्वामी राष्ट्रपति बने, तो व्हाइट हाउस में हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरें लगेंगी। द रोलिंग स्टोन्स के एक लेख के अनुसार, कुन्नेमन ने अपने हालिया उपदेश में रामास्वामी पर उनके धर्म को लेकर हमले किए व कहा कि लोगों को इस 'नए युवा व्यक्ति' से खतरा है। ट्रंप समर्थक पादरी ने दावा किया, अगर वो इंसान प्रभु यीशु मसीह की सेवा नहीं करता है, तो फिर आपकी अपने भगवान से नहीं बनेगी, ईश्वर आपसे नाराज हो जाएंगे। कुन्नेमन ने लोगों से कहा, हम क्या कर रहे हैं।