{"_id":"680eb824c2f9171c57042797","slug":"west-asia-unrest-netanyahu-claims-iran-sent-planes-to-save-syrian-leader-assad-israeli-planes-stopped-2025-04-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"West Asia Tussle: नेतन्याहू का दावा- सीरियाई नेता असद को बचाने को ईरान ने भेजे विमान, इस्राइली विमानों ने रोका","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
West Asia Tussle: नेतन्याहू का दावा- सीरियाई नेता असद को बचाने को ईरान ने भेजे विमान, इस्राइली विमानों ने रोका
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, यरूशलम
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Mon, 28 Apr 2025 04:35 AM IST
सार
इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया है कि पिछले साल सीरिया में विद्रोह के बाद संकट में फंसे राष्ट्रपति बशर असद को बचाने के लिए ईरान ने विमान भेजे थे। हालांकि, इस्राइल के लड़ाकू विमानों ने सीरिया की ओर जा रहे ईरानी विमानों को रोक दिया, जिसके चलते ईरान सीरियाई नेता असद की मदद नहीं कर पाया।
विज्ञापन
बेंजामिन नेतन्याहू, प्रधानमंत्री, इस्राइल
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को दावा किया कि ईरान ने सीरिया के संकट में फंसे राष्ट्रपति बशर असद को बचाने के लिए विमान भेजे थे। हालांकि, इस्राइल के लड़ाकू विमानों ने सीरिया की ओर जा रहे ईरानी विमानों को रोक दिया था, जिसके चलते ईरान असद की सहायता के लिए सैनिक नहीं पहुंचा सका।
Trending Videos
एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए नेतन्याहू ने दावा किया कि कट्टर प्रतिद्वंद्वी ईरान पड़ोसी लेबनान में ईरान समर्थित हिजबुल्ला समूह को इस्राइल के साथ लड़ाई में भारी नुकसान होने के बाद असद को बचाना चाहता था। नेतन्याहू ने कहा कि ईरान सीरियाई नेता की मदद के लिए एक या दो हवाई डिवीजन भेजना चाहता था, लेकिन हमने उसे रोक दिया। नेतन्याहू ने कहा कि हमने कुछ एफ-16 लड़ाकू विमान भेजे, जो दमिश्क जा रहे ईरानी विमानों के रास्ते में आ गए। नतीजतन ईरानी विमानों को वापस लौटना पड़ा। हालांकि, नेतन्याहू ने इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Israel: हूतियों ने दागी इस्राइल पर मिसाइल, आईडीएफ ने किया नाकाम; अमेरिका ने भी रातभर हूतियों पर बरसाए बम
हसन नसरल्ला की हत्या से कुछ दिन पहले इस्राइल ने किया हमला
पिछले साल की लड़ाई में, इस्राइल ने हिजबुल्ला द्वारा इस्तेमाल किए गए सैकड़ों पेजर और वॉकी-टॉकी विस्फोट कर उड़ा दिए थे। इस्राइल ने यह हमला हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्ला की हत्या के कुछ दिन पहले किया था। लोगों को संबोधित करते हुए नेतन्याहू ने कहा कि जब इस्राइल को पता चला कि हिजबुल्ला को संदेह हो गया है। उसने कुछ उपकरणों को परीक्षण के लिए ईरान भेजा है, तो मैंने तुरंत पेजर हमला करने का आदेश दिया। नेतन्याहू ने कहा, 'मैंने कहा, हमें तुरंत कार्रवाई करनी होगी।'
ये भी पढ़ें: Israel: युद्धविराम के बाद तीसरी बार इस्राइल ने बेरूत में किया हवाई हमला; गाजा पर IDF के हमले में 51 की मौत
नवंबर में इस्राइल-हिजबुल्ला ने युद्धविराम पर जताई सहमति
बाद में, इस्राइल और हमलों से कमजोर हुए हिजबुल्ला ने नवंबर में युद्धविराम पर सहमति जताई, जिससे एक साल से ज्यादा समय से चल रही लड़ाई खत्म हो गई। हालांकि, दक्षिणी लेबनान के कुछ हिस्सों में अभी भी इस्राइली सेना मौजूद है।
संबंधित वीडियो
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन