सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Who will be the Prime Minister in Britain Rishi Sunak and Boris Johnson will compete Updates

UK New PM: ब्रिटेन में कौन बनेगा प्रधानमंत्री? ऋषि सुनक और बोरिस जॉनसन में होगा मुकाबला!

डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, लंदन Published by: अभिषेक दीक्षित Updated Sat, 22 Oct 2022 05:12 PM IST
विज्ञापन
सार

जॉनसन के समर्थकों ने दावा किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री के लिए 100 सांसदों का समर्थन जुटाना आसान बात है। इसके बाद कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों के बीच होने  वाले चुनाव में डेढ़ लाख सदस्यों का समर्थन भी उन्हें आसानी से हासिल हो जाएगा।

Who will be the Prime Minister in Britain Rishi Sunak and Boris Johnson will compete Updates
Boris Johnson - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शुरुआती तौर पर ये समझ बनी है कि ब्रिटेन में कंजरवेटिव पार्टी के नए नेता पद के चुनाव में मुख्य मुकाबला पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक और पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के बीच होगा। सुनक 100 सांसदों का समर्थन जुटाने के करीब पहुंचने वाले पहले नेता बने हैं। कंजरवेटिव पार्टी में नेता पद का उम्मीदवार बनने के लिए नामांकन पत्र पर न्यूनतम 100 सांसदों का दस्तखत होना अनिवार्य है। इस बीच इस बात के भी ठोस संकेत हैं कि जॉनसन के लिए समर्थन बढ़ रहा है। 

loader
Trending Videos


पर्यवेक्षकों के मुताबिक अगर जॉनसन नेता बने, तो कंजरवेटिव पार्टी उनके पुराने पार्टीगेट स्कैंडल में फिर उलझ सकती है। कोरोना लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री आवास में आलीशान पार्टी करने के खुलासे से ये मामला उछला था। अभी भी संसदीय समिति इस कांड की जांच कर रही है, जिसकी रिपोर्ट कुछ महीनों में आएगी। उसमें जॉनसन दोषी पाए जा सकते हैं। इसके बावजूद पार्टी का एक बड़ा धड़ा पूर्व प्रधानमंत्री के समर्थन में एकजुट हो रहा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


तेजी से घटे घटनाक्रम के बीच गुरुवार को लिज ट्रस ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया। उस समय जॉनसन कैरीबियाई द्वीपों में छुट्टी मना रहे थे। अब खबर है कि वे अपना अवकाश बीच में छोड़ कर लंदन वापस आ रहे हैं। इस बीच ऋषि सुनक ने इस दौड़ में बढ़त बना ली है। शुक्रवार तक 90 सांसद उनके लिए अपने समर्थन का एलान कर चुके थे। इनमें पार्टी के दिग्गज नेता डॉमिनिक रॉब और साजिद जाविद भी शामिल हैं। मगर बेन वैलॉस और आलोक शर्मा सहित छह मौजूदा मंत्रियों ने बोरिस जॉनसन के लिए अपने समर्थन का एलान किया है। समझ जाता है कि पूर्व गृह मंत्री प्रीति पटेल भी जॉनसन को अपना समर्थन देने वाली हैं।
 
जॉनसन के समर्थकों ने दावा किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री के लिए 100 सांसदों का समर्थन जुटाना आसान बात है। इसके बाद कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों के बीच होने  वाले चुनाव में डेढ़ लाख सदस्यों का समर्थन भी उन्हें आसानी से हासिल हो जाएगा। इन नेताओं ने यह भी दावा किया कि ऋषि सुनक के साथ ‘एकता समझौते’ पर बातचीत चल रही है, ताकि नेता पद का निर्वाचन निर्विरोध रूप से हो जाए। 

वैसे जॉनसन या सुनक दोनों में से किसी ने शुक्रवार रात तक नेता पद के लिए अपनी उम्मीदवारी का औपचारिक रूप से एलान नहीं किया था। सिर्फ पेनी मॉर्डन्ट ने ही अभी तक अपनी उम्मीदवारी औपचारिक रूप से घोषित की है। 

इस बीच अखबार द गार्जियन को जॉनसन के खिलाफ जांच कर रही संसदीय समिति में शामिल सांसदों के निकट सूत्रों ने बताया है कि पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ उनके पास ठोस सबूत हैं। समिति ने बड़ी मात्रा में लिखित साक्ष्य जुटाए हैं। इन सबको लेकर जल्द ही समिति अपनी रिपोर्ट जारी करेगी। कंजरवेटिव पार्टी के वरिष्ठ सांसद जेसी नॉर्मन ने इस अखबार से कहा- ‘जॉनसन का प्रधानमंत्री पद पर लौटना विनाशकारी होगा। नेता पद के लिए कई अच्छे उम्मीदवार हैं।’

इसी तरह कंजरवेटिव पार्टी के पूर्व नेता विलियम हेग ने एक रेडियो शो में कहा कि जॉनसन को वापस लाने की बात सबसे खराब सोच है। ऐसा हुआ तो कंजरवेटिव अपनी मृत्यु की राह पर चलती दिखेगी। इसके बावजूद पार्टी के कई बड़े नेता जॉनसन के लिए अपने समर्थन का खुला एलान कर चुके हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed