{"_id":"6462f7870b1950938c0a64f9","slug":"wikipedia-founder-jimmy-wales-dig-at-twitter-ceo-elon-musk-for-censoring-content-freedom-of-speech-news-and-up-2023-05-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Elon Musk: तुर्किये की मांग के आगे झुका ट्विटर, विकिपीडिया के संस्थापक ने लगा दी एलन मस्क की क्लास","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Elon Musk: तुर्किये की मांग के आगे झुका ट्विटर, विकिपीडिया के संस्थापक ने लगा दी एलन मस्क की क्लास
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Tue, 16 May 2023 08:54 AM IST
सार
Wikipedia founder Jimmy Wales dig at Twitter CEO Elon Musk for censoring content Freedom of Speech news and updates- हाल ही में तुर्की की सरकार ने राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोआन के एक आलोचक की ओर से साझा की गई सामग्री को ट्विटर से हटाने की मांग की थी। ट्विटर ने इन निर्देशों को मानते हुए आलोचक के ट्वीट्स को हटा लिया। इसे लेकर मस्क की दुनियाभर में आलोचना हुई है।
विज्ञापन
ट्विटर के सीईओ एलन मस्क और विकिपीडिया के संस्थापक जिमी वेल्स।
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
विस्तार
विकिपीडिया के संस्थापक जिमी वेल्स ने ट्विटर के सीईओ एलन मस्क को अभिव्यक्ति की आजादी के मुद्दे पर घेरा है। दरअसल, हाल ही में तुर्की की सरकार ने राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोआन के एक आलोचक की ओर से साझा की गई सामग्री को ट्विटर से हटाने की मांग की थी। ट्विटर ने इन निर्देशों को मानते हुए आलोचक के ट्वीट्स को हटा लिया। इसके बाद से ही एलन मस्क को लगातार अभिव्यक्ति की आजादी के समर्थकों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है। इनमें एक नाम जिमी वेल्स का भी है, जिन्होंने तुर्किये का ही उदाहरण देते हुए मस्क की क्लास लगा दी।
क्या था पूरा घटनाक्रम?
तुर्किये की ओर से राष्ट्रपति के खिलाफ ट्वीट हटाने की मांग को लेकर एलन मस्क को कई पत्रकारों ने घेरा। इनमें ब्लूमबर्ग के एक स्तंभकार मैथ्यू इग्लेशियस का नाम भी शामिल था। उन्होंने मस्क की आलोचना करते हुए कहा कि तुर्किये की सरकार ने चुनाव से ठीक पहले ट्विटर को अपने विपक्षी को प्रतिबंधित करने के लिए कहा और एलन मस्क ने इसे मान लिया। इस बारे में एक दिलचस्प ट्विटर फाइल्स स्टोरी की रिपोर्टिंग हो सकती है।
हालांकि, इग्लेशियस के इस ट्वीट पर मस्क भड़क गए। उन्होंने कहा, "इग्लेशियस क्या आपका दिमाग आपके सिर से गिर गया। विकल्प यही है कि या तो ट्विटर को पूरी तरह ही दबा दिया जाता या कुछ ट्वीट्स को प्रतिबंधित किया जाता। आप क्या चाहते हैं?"
क्या बोले विकिपीडिया के संस्थापक?
मस्क के इसी ट्वीट पर विकिपीडिया के संस्थापक जिमी वेल्स ने उन पर निशाना साधा। वेल्स ने कहा, "ऐसे में हमने क्या किया: हम अपने सिद्धांतों के साथ मजबूती से खड़े हुए और ऐसे ही एक मामले को तुर्किये की सुप्रीम कोर्ट तक ले गए और जीत हासिल की। यही असल मतलब होता है अभिव्यक्ति की आजादी के सिद्धांत का, न कि सिर्फ इससे जुड़ी नारेबाजियां।"
गौरतलब है कि तुर्किये में विकिपीडिया करीब दो साल तक बैन रखा गया था। तुर्किये सरकार ने आरोप लगाया था कि इस साइट पर कई ऐसी जानकारियां मौजूद हैं, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है और इसे टेलीकम्युनिकेशन विभाग की ओर से प्रतिबंधित कर दिया गया था। हालांकि, विकिपीडिया ने इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में लड़ा था और जीत हासिल की थी।
क्या था पूरा घटनाक्रम?
तुर्किये की ओर से राष्ट्रपति के खिलाफ ट्वीट हटाने की मांग को लेकर एलन मस्क को कई पत्रकारों ने घेरा। इनमें ब्लूमबर्ग के एक स्तंभकार मैथ्यू इग्लेशियस का नाम भी शामिल था। उन्होंने मस्क की आलोचना करते हुए कहा कि तुर्किये की सरकार ने चुनाव से ठीक पहले ट्विटर को अपने विपक्षी को प्रतिबंधित करने के लिए कहा और एलन मस्क ने इसे मान लिया। इस बारे में एक दिलचस्प ट्विटर फाइल्स स्टोरी की रिपोर्टिंग हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि, इग्लेशियस के इस ट्वीट पर मस्क भड़क गए। उन्होंने कहा, "इग्लेशियस क्या आपका दिमाग आपके सिर से गिर गया। विकल्प यही है कि या तो ट्विटर को पूरी तरह ही दबा दिया जाता या कुछ ट्वीट्स को प्रतिबंधित किया जाता। आप क्या चाहते हैं?"
क्या बोले विकिपीडिया के संस्थापक?
मस्क के इसी ट्वीट पर विकिपीडिया के संस्थापक जिमी वेल्स ने उन पर निशाना साधा। वेल्स ने कहा, "ऐसे में हमने क्या किया: हम अपने सिद्धांतों के साथ मजबूती से खड़े हुए और ऐसे ही एक मामले को तुर्किये की सुप्रीम कोर्ट तक ले गए और जीत हासिल की। यही असल मतलब होता है अभिव्यक्ति की आजादी के सिद्धांत का, न कि सिर्फ इससे जुड़ी नारेबाजियां।"
गौरतलब है कि तुर्किये में विकिपीडिया करीब दो साल तक बैन रखा गया था। तुर्किये सरकार ने आरोप लगाया था कि इस साइट पर कई ऐसी जानकारियां मौजूद हैं, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है और इसे टेलीकम्युनिकेशन विभाग की ओर से प्रतिबंधित कर दिया गया था। हालांकि, विकिपीडिया ने इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में लड़ा था और जीत हासिल की थी।