World Updates: गोपनीय दस्तावेज लीक मामले में इमरान को राहत नहीं, अदियाला जेल में ही चलता रहेगा मुकदमा
पिछले हफ्ते तक उनके खिलाफ जेल में ही सुनवाई चल रही थी। हालांकि, इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने पिछले हफ्ते इस तरह की कार्रवाई को अनुचित करार दिया था।
विस्तार
बता दें कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान दो महीने से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं। पिछले हफ्ते तक उनके खिलाफ जेल में ही सुनवाई चल रही थी। हालांकि, इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने पिछले हफ्ते इस तरह की कार्रवाई को अनुचित करार दिया था और उन्हें पेश करने को लेकर सख्त टिप्पणी की थी।
विशेष अदालत के न्यायाधीश ने मंगलवार को इस्लामाबाद स्थित फेडरल ज्यूडीशियल कॉम्प्लेक्स में सुनवाई की अध्यक्षता की। सुरक्षा कारणों से अधिकारियों ने एक बार फिर इमरान को सुनवाई के लिए पेश नहीं किया, जबकि इससे पहले अधिकारियों को निर्देश दिया गया था कि खान और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को मामले में सुनवाई के लिए फेडरल ज्यूडीशियल कॉम्प्लैक्स में पेश किया जाए। इमरान के साथ-साथ कुरैशी को भी गोपनीय दस्तावेज लीक मामले में गिरफ्तार किया गया था और वह भी अदियाला जेल में बंद हैं। दोनों ने खुद को निर्दोष बताया है। मामले की अगली सुनवाई एक दिसंबर को होगी।
लंदन के डिप्टी मेयर ने पद छोड़ा, आम चुनाव में लीसेस्टर से होंगे लेबर पार्टी के उम्मीदवार
लंदन के भारतीय मूल के डिप्टी मेयर राजेश अग्रवाल लीसेस्टर शहर पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं, वे अगले आम चुनाव में संसद सदस्य चुने जाने के लिए चुनाव लड़ेंगे।
इंदौर में जन्मे 46 वर्षीय उद्यमी व राजनेता को हाल ही में अगले साल संभावित चुनाव के लिए लीसेस्टर ईस्ट के निर्वाचन क्षेत्र से लेबर पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुना गया है। उन्होंने ब्रिटेन की राजधानी की व्यापार और निवेश नीतियों के प्रभारी मेयर सादिक खान की टीम में दो कार्यकाल पूरा करने के बाद सोमवार शाम को सोशल मीडिया पर लंदन के मेयर के कार्यालय से अपनी विदाई की घोषणा की।
उन्होंने कहा, "लेबर पार्टी के संसदीय उम्मीदवार के रूप में मेरे हालिया चयन और सावधानीपूर्वक विचार के बाद, मैंने लीसेस्टर ईस्ट में प्रचार पर ध्यान केंद्रित करने के लिए लंदन के डिप्टी मेयर के रूप में पद छोड़ने का कठिन निर्णय लिया है।"
अग्रवाल ने कहा, ''पिछले साढ़े सात साल से डिप्टी मेयर के रूप में लंदनवासियों की सेवा करना वास्तव में सम्मान और सौभाग्य की बात है और मैंने अपना सब कुछ झोंक दिया है। उन्होंने कहा, "इस देश ने मुझे मौका दिया और कड़ी मेहनत और लगन से मैंने अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन मैंने कभी कल्पना नहीं की थी कि मुझे एक बार नहीं, बल्कि दो बार लंदन के डिप्टी मेयर के रूप में सेवा करने का सौभाग्य मिलेगा। इसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा।"
बीस दिन के भीतर दोबारा पार्टी के अंतर-चुनाव कराने पर पीटीआई सहमत
पीटीआई चुनाव आयोग द्वारा तय बीस दिन की समय सीमा के भीतर के पार्टी के अंदर दोबारा चुनाव कराने पर सहमत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।पीटीआई की कोर कमेटी का यह फैसला पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) के उस निर्णय के कुछ दिन बाद आया है, जिसमें उसने कहा था कि पार्टी के भीतर होने वाले चुनाव पारदर्शी नहीं हैं और अगर पार्टी अपना चुनाव चिह्न (बल्ला) बरकरार रखना चाहती है तो उसे नए चुनाव कराने होंगे।
ईसीपी ने 23 नवंबर को एक फैसले में पार्टी को 20 दिनों के भीतर नए सिरे से चुनाव कराने के लिए कहा था। पाकिस्तान में आठ फरवरी को आम चुनाव होने हैं। फैसले में ईसीपी ने कहा कि पीटीआई स्वतंत्र और निष्पक्ष अंतर-पार्टी चुनाव कराने में विफल रही। यह चुनाव आपत्तिजनक और विवादास्पद थे। पीटीआई के पार्टी के भीतर चुनाव स्वीकार नहीं किए जा सकते।
अदालत ने उसे चुनाव कराने और सात दिनों के भीतर रिकॉर्ड जमा करने का निर्देश दिया। पार्टी के केंद्रीय मीडिया विभाग ने कहा कि उसके सदस्यों ने कोर कमेटी की बैठक के दौरान देश के मौजूदा राजनीतिक माहौल, पार्टी की संगठनात्मक गतिविधियों, पीटीआई नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ चल रहे व्यवहार और पार्टी के भीतर चुनावों सहित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में इमरान खान की अदालत में पेशी के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग भी दोहराई गई।
पाकिस्तान: गोलीबारी में कॉलेज की दो छात्राएं गंभीर रूप से घायल
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अज्ञात कार सवारों ने कॉलेज की दो छात्राओं की बस पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। हालांकि, घटना में बिछड़े प्रेमी की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
प्राथमिकी के मुताबिक, पटतोकी जिले के पंजाब कॉलेज की 20 से अधिक छात्राएं सोमवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की यात्रा पर जा रही थीं। पटतोकी जिला प्रांतीय राजधानी लाहौर से करीब 80 किलोमीटर दूर है। इसमें कहा गया, जैसे ही लड़कियों की बस ने (पाकिस्तान के कब्जे वाले) कश्मीर के रास्ते में लाहौर (पटतोकी से) में प्रवेश किया, एक कार ने उसका पीछा किया। कार सवारों ने बस पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिससे दो छात्राएं घायल हो गईं। हालांकि, अन्य लड़कियां सुरक्षित हैं।