सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Yunus raised Hasina’s extradition issue during meeting with Modi: Bangladesh foreign affairs adviser

India-Bangladesh: बांग्लादेश ने पीएम मोदी से उठाया हसीना के प्रत्यर्पण का मुद्दा, बैंकॉक में हुई थी मुलाकात

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ढाका Published by: शुभम कुमार Updated Tue, 08 Apr 2025 10:30 PM IST
सार

बीते शुक्रवार को बैंकॉक में एक शिखर सम्मेलन के दौरान बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी। इस दौरान यूनुस ने पीएम मोदी से बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की  मांग की। 

विज्ञापन
Yunus raised Hasina’s extradition issue during meeting with Modi: Bangladesh foreign affairs adviser
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने मंगलवार अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच बैंकॉक में हुई बातचीत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हाल ही में बैंकॉक में बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत से प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाया था।

Trending Videos

पत्रकारों से बातचीत के दौरान हुसैन ने कहा कि हमने यह मुद्दा उठाया, लेकिन अभी तक कुछ भी अंतिम रूप से तय नहीं हुआ है। साथ ही जब उनसे पूछा गया कि क्या यूनुस ने हसीना के प्रत्यर्पण की मांग की ताकि वह मुकदमे का सामना कर सकें, तो हुसैन ने इस पर विस्तार से बात करने से मना कर दिया। हालांकि, उन्होंने भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में खटास को लेकर कहा कि ढाका और दिल्ली के बीच रिश्तों में प्रगति के लिए दोनों देशों को मिलकर काम करने की जरूरत है।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Supreme Court: ताज ट्रेपेजियम जोन में वृक्ष गणना के लिए बजट पर फिर से विचार करे FRI, सुप्रीम आदेश का आदेश

यूनुस ने की थी पीएम मोदी से मुलाकात
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को बांग्लादेश के अंतरिम सरकार प्रमुख यूनुस ने बैंकॉक में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इस बैठक के बाद भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों देशों से ऐसी बयानबाजी से बचने की अपील की है, जिससे द्विपक्षीय संबंधों पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।


ये भी पढ़ें:- Pakistan: कर्ज से मुक्ति पाने की तैयारी में पाकिस्तान, पीएम शरीफ ने खनिज संपत्ति के सही इस्ताेमाल पर दिया जोर

पीएम मोदी ने की अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की उम्मीद
बैठक के एक दिन बाद, यूनुस के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने फेसबुक पर पोस्ट किया कि उन्होंने हसीना के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाया और यह बताया कि मोदी की प्रतिक्रिया नकारात्मक नहीं थी। इसके अलावा मोदी ने बांग्लादेश सरकार से उम्मीद जताई कि वह हिंदू सहित अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी और उनके खिलाफ अत्याचार के मामलों की गहन जांच करेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed