India-Bangladesh: बांग्लादेश ने पीएम मोदी से उठाया हसीना के प्रत्यर्पण का मुद्दा, बैंकॉक में हुई थी मुलाकात
बीते शुक्रवार को बैंकॉक में एक शिखर सम्मेलन के दौरान बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी। इस दौरान यूनुस ने पीएम मोदी से बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग की।
विस्तार
बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने मंगलवार अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच बैंकॉक में हुई बातचीत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हाल ही में बैंकॉक में बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत से प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाया था।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान हुसैन ने कहा कि हमने यह मुद्दा उठाया, लेकिन अभी तक कुछ भी अंतिम रूप से तय नहीं हुआ है। साथ ही जब उनसे पूछा गया कि क्या यूनुस ने हसीना के प्रत्यर्पण की मांग की ताकि वह मुकदमे का सामना कर सकें, तो हुसैन ने इस पर विस्तार से बात करने से मना कर दिया। हालांकि, उन्होंने भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में खटास को लेकर कहा कि ढाका और दिल्ली के बीच रिश्तों में प्रगति के लिए दोनों देशों को मिलकर काम करने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें:- Supreme Court: ताज ट्रेपेजियम जोन में वृक्ष गणना के लिए बजट पर फिर से विचार करे FRI, सुप्रीम आदेश का आदेश
यूनुस ने की थी पीएम मोदी से मुलाकात
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को बांग्लादेश के अंतरिम सरकार प्रमुख यूनुस ने बैंकॉक में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इस बैठक के बाद भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों देशों से ऐसी बयानबाजी से बचने की अपील की है, जिससे द्विपक्षीय संबंधों पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें:- Pakistan: कर्ज से मुक्ति पाने की तैयारी में पाकिस्तान, पीएम शरीफ ने खनिज संपत्ति के सही इस्ताेमाल पर दिया जोर
पीएम मोदी ने की अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की उम्मीद
बैठक के एक दिन बाद, यूनुस के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने फेसबुक पर पोस्ट किया कि उन्होंने हसीना के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाया और यह बताया कि मोदी की प्रतिक्रिया नकारात्मक नहीं थी। इसके अलावा मोदी ने बांग्लादेश सरकार से उम्मीद जताई कि वह हिंदू सहित अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी और उनके खिलाफ अत्याचार के मामलों की गहन जांच करेगी।