{"_id":"68928ec88feda362ee02cb23","slug":"zelensky-claims-russia-is-fighting-chinese-pakistani-mercenaries-tajikistan-and-uzbekistan-are-also-helping-2025-08-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"जेलेंस्की का दावा: भाड़े के चीनी-पाकिस्तानी सैनिक लड़ा रहा रूस, मिल रही ताजिकिस्तान व उज्बेकिस्तान की भी मदद","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
जेलेंस्की का दावा: भाड़े के चीनी-पाकिस्तानी सैनिक लड़ा रहा रूस, मिल रही ताजिकिस्तान व उज्बेकिस्तान की भी मदद
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कीव
Published by: शिव शुक्ला
Updated Wed, 06 Aug 2025 04:53 AM IST
सार
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने दावा किया है कि चीन और पाकिस्तान के भाड़े के सैनिक रूसी सेना की तरफ से लड़ रहे हैं। इनके अलावा रूस को ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और अफ्रीकी देशों के भाड़े के सैनिकों का भी समर्थन मिल रहा।
विज्ञापन
वोलोदिमीर जेलेंस्की, यूक्रेन के राष्ट्रपति
- फोटो : X @ZelenskyyUa
विज्ञापन
विस्तार
चीन और पाकिस्तान का एक और चरित्र यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने उजागर किया है। उन्होंने कहा, चीन और पाकिस्तान के भाड़े के सैनिक रूसी सेना की तरफ से लड़ रहे हैं। इनके अलावा रूस को ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और अफ्रीकी देशों के भाड़े के सैनिकों का भी समर्थन मिल रहा। यूक्रेन ने कहा कि वह एक क्रूर युद्ध से जूझ रहा है जिसने अनगिनत लोगों की जान ले ली है और लाखों लोगों को विस्थापित किया है।
Trending Videos
इससे पहले, उत्तर कोरियाई सेना के रूस के समर्थन में सीधे संघर्ष में उतरने की खबरें पुष्ट हुई हैं। जेलेंस्की ने खारकीव में अग्रिम पंक्ति के सैनिकों के दौरे पर अपने योद्धाओं से मुलाकात के वक्त यह टिप्पणी की। वह बोले, इस क्षेत्र में हमारे योद्धा चीन, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, पाकिस्तान व अफ्रीकी देशों के भाड़े के सैनिकों की भागीदारी की रिपोर्ट कर रहे हैं। इसका हम निश्चित ही करारा जवाब देंगे। हमने कमांडरों के साथ अग्रिम मोर्चे की स्थिति, वोवचांस्क की रक्षा पर बात की।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहले भी किया था चीनियों की मौजूदगी का दावा
इस साल की शुरुआत में भी यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया था कि रूस ने उनके देश के खिलाफ युद्ध में 100 से अधिक चीनी नागरिकों को तैनात किया है। उन्होंने यह भी कहा था कि दो चीनी लड़ाकों को दोनेस्क क्षेत्र में पकड़े गए हैं। जेलेंस्की ने इसके लिए एक वीडियो भी शेयर किया लेकिन चीन ने इन दावों को खारिज कर दिया। अब एक बार फिर कीव ने रूस पर चीनी लड़ाकों की भर्ती का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, ये लड़ाके कुर्स्क क्षेत्र में भेजे गए हैं। आरोपों की पुष्टि ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और पाकिस्तान के दूतावासों ने नहीं की है।