Surya Mangal Yuti 2026: ज्योतिष में ग्रहों की युति को बहुत ही प्रभावशाली और महत्वपूर्ण माना जाता है। जब-जब दो या दो से ज्यादा ग्रह किसी एक राशि में युति करते हैं तो इसका सीधा प्रभाव हर एक राशि के जातकों के जीवन पर जरूर पड़ता है। आपको बता दें कि नया साल 2026 के शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसे में साल के शुरुआत में ही कई ग्रहों के गोचर से शुभ योग बनेगा। जनवरी 2026 में मकर राशि में सूर्य और मंगल की युति बनेंगी। ज्योतिष में सूर्य-मंगल की युति को बहुत ही शक्तिशाली और प्रभावशाली योग माना जाता है। सूर्य जहां ऊर्जा, तेज, नेतृत्व और मान-सम्मान के कारक हैं, वहीं मंगल साहस, पराकर्म और युद्ध के कारक होते हैं। सूर्य और मंगल का मकर राशि में एक साथ आना कुछ राशि वालों के लिए अच्छा साबित हो सकता है। यह युति धन, मान-सम्मान, संपत्ति, करियर और कारोबार के लिहाज से बहुत ही अच्छा रहेगा। आइए जानते हैं मंगल सूर्य की युति साल 2026 में बनने पर किन राशि वालों की किस्मत जबसे ज्यादा चमकेगी इसके बारे में जानते हैं।
साल 2026 में मंगल-सूर्य की युति से इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, करियर-कारोबार में वृद्धि के योग
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: विनोद शुक्ला
Updated Mon, 15 Dec 2025 12:36 PM IST
सार
Surya Mangal Yuti 2026: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मकर राशि में सूर्य और मंगल की युति होने जा रही है। ज्योतिष में मंगल और सूर्य को एक बहुत ही प्रभावशाली ग्रह माना जाता है। मंगल-सूर्य की युति कुछ राशियों को अच्छा लाभ होगा।
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X