Weekly Horoscope (15 To 21 December 2025): दिसंबर माह का तीसरा सप्ताह खास रहने वाला है। इस सप्ताह ग्रह-नक्षत्रों की चाल से कुछ राशियों को विशेष लाभ मिलने की संभावना है, वहीं कुछ राशियों के लिए सावधानी और सतर्कता की आवश्यकता रहेगी। यह समय बदलाव और नए अवसर लेकर आएगा, जिससे आपकी जिंदगी के कई पहलुओं में प्रभाव देखने को मिलेगा। इस सप्ताह आपको अपने कार्यों में नई ऊर्जा और उत्साह के साथ आगे बढ़ना होगा, लेकिन कुछ राशियों को अनावश्यक विवादों और उलझनों से बचने की सलाह दी जाती है। आर्थिक मामले, स्वास्थ्य, और संबंधों में संतुलन बनाना इस समय बेहद महत्वपूर्ण होगा।
Saptahik Rashifal 15 To 21 Dec 2025): जानें 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा दिसंबर का तीसरा सप्ताह
Weekly Horoscope (15 To 21 December 2025): नौकरी, व्यापार, सेहत, करियर और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा सप्ताह? सभी प्रश्नों के उत्तर को जानने के लिए पढ़ें चंद्र राशि के आधार पर साप्ताहिक राशिफल में।
मेष
मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह करियर और कारोबार को आगे बढ़ाने के अवसर प्राप्त होंगे। सप्ताह की शुरुआत लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा से होगी। इस सप्ताह आपको सत्ता-सरकार से जुड़े व्यक्ति से सहयोग और सम्मान मिलने की संभावना बनेगी। पूर्व में किए गए सामाजिक कार्य के लिए मान-सम्मान मिल सकता है।
मेष राशि के जो जातक लंबे समय से रोजगार के लिए प्रयासरत हैं, उन्हें मनचाहा काम मिल सकता है। व्यापारियों के धन लाभ में बढ़ोतरी होगी। कारोबार के संबंध में की गई यात्रा सुखद एवं लाभप्रद साबित होंगी। यदि आप किसी बड़ी परेशानी से जूझ रहे थे तो इस सप्ताह के अंत तक उसका समाधान निकल आएगा।
सप्ताह के उत्तरार्ध में आप अपनी वाणी और व्यवहार से रूठे हुए लोगों को मनाने में कामयाब हो जाएंगे। इस दौरान आपको घर और बाहर दोनों जगह स्वजनों का साथ मिलेगा। प्रेम संबंध में आत्मीयता और निकटता बढ़ेगी। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। यह सप्ताह छात्र वर्ग के लिए अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। उच्च शिक्षा की दिशा में किए जा रहे उनके प्रयास सफल साबित होंगे।
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री कृष्ण की पूजा एवं उनके मंत्र का जप करें।
वृषभ
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा ज्यादा ही आपाधापी भरा रह सकता है। सप्ताह की शुरुआत से ही आप पर घरेलू और कार्यक्षेत्र से जुड़े कामकाज का बोझ बना रहेगा। इस सप्ताह आपको अपने कार्यक्षेत्र में उन लोगों से बहुत सावधान रहने की आवश्यकता रहेगी जो आपका बना-बनाया काम बिगाड़ने के लिए षड्यंत्र रचते रहते हैं।
सप्ताह के पूर्वार्ध में अचानक से कुछ एक बड़े खर्च आने के कारण आपका बजट थोड़ा गड़बड़ा सकता है। इस दौरान परिवार के किसी बुजुर्ग सदस्य की सेहत भी आपकी चिंता का विषय बनेगी। सप्ताह के मध्य का समय सेहत और संबंध की दृष्टि से थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है। इस दौरान जहां आपको शारीरिक एवं मानसिक थकान बनी रहेगी, वहीं कोई पुराना रोग दोबारा उभरने से कष्ट मिल सकता है।
इस दौरान नौकरीपेशा लोगों की जिम्मेदारियों में अचानक से बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। पद या स्थान में बदलाव के कारण आपको परेशानी झेलनी पड़ सकती है। वृषभ राशि के जातकों को इस सप्ताह प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता रहेगी।
उपाय: प्रतिदिन स्फटिक के शिवलिंग की पूजा एवं शिवमहिम्न स्तोत्र का पाठ करें।
मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य फलदायी रहने वाला है। इस सप्ताह आपके सिर पर घर और बाहर दोनों जगह अतिरिक्त जिम्मेदारियों का बोझ आ सकता है। इस सप्ताह आपको घर और कार्यक्षेत्र के बीच तालमेल बिठाने में मुश्किलें आ सकती हैं।
सप्ताह की शुरुआत में भूमि-भवन से जुड़े विवाद आपकी चिंता का कारण बनेंगे और आपको इसके लिए कोर्ट-कचहरी के चक्कर तक लगाने पड़ सकते हैं। इस दौरान व्यर्थ की चीजों पर समय और धन खर्च होने के कारण आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा। यह समय आर्थिक दृष्टि से परेशानी वाला कहा जाएगा। इस दौरान आप जिस भी क्षेत्र में प्रयास करेंगे उसमें सफलता पाने के लिए आपको अधिक परिश्रम और प्रयास करना पड़ेगा।
सप्ताह के मध्य में अचानक से लंबी दूरी की यात्रा के योग बन सकते हैं। यात्रा के दौरान सेहत और सामान दोनों का विशेष ख्याल रखना होगा। व्यवसाय की दृष्टि से पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध ज्यादा शुभता एवं लाभप्रद साबित हो सकता है। मिथुन राशि के जातकों को इस सप्ताह रिश्ते-नाते बेहतर बनाए रखने के लिए स्वजनों की छोटी-मोटी बातों को तूल देने से बचना चाहिए।
उपाय: प्रतिदिन तुलसी जी की सेवा करें तथा पूजा में नारायण कवच का पाठ करें।
कर्क
कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता और सौभाग्य लिए रहने वाला है। इस सप्ताह आपको घर और बाहर दोनों जगह लोगों से भरपूर सहयोग और समर्थन मिलेगा। कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहने के कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा और आप अतिरिक्त ऊर्जा और उत्साह के साथ अपने कार्य को करेंगे। सेहत और संबंध की दृष्टि से पूरा सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। सप्ताह के पूर्वार्ध में आप अपने घर-परिवार से जुड़े मामले में बड़ा फैसला ले सकते हैं, जिसकी परिजन सराहना करेंगे। इस सप्ताह आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। जीवन में आने वाली तमाम तरह की कठिनाईयों को आप अपनी बुद्धि और विवेक से दूर करने में कामयाब होंगे।
इस सप्ताह आपकी सेहत भी सही रहेगी। सप्ताह के मध्य से लेकर उत्तरार्ध का समय कारोबार की दृष्टि से अत्यंत ही शुभ एवं लाभप्रद कहा जा सकता है। इस दौरान व्यापार में उन्नति के योग बनेंगे। यदि आप नया व्यापार प्रारम्भ करना चाहते हैं, तो इस दृष्टि यह समय शुभ कहा जाएगा। हालांकि कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले अपने शुभचिंतकों की राय लेना न भूलें। प्रेम संबंध और निजी रिश्तों की दृष्टि से समय शुभ कहा जाएगा। लव पार्टनर के साथ अच्छी ट्यूनिंग बनी रहेगी। परिवार के सदस्यों के साथ प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा में चालीसा का पाठ करें और पांच मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

कमेंट
कमेंट X