{"_id":"681b3b0ec93d46765b0b50ce","slug":"2025-benilli-trk-502-and-trk-502x-launched-in-india-know-about-updates-and-features-and-price-2025-05-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bike Launch: 2025 Benelli TRK 502 और TRK 502X भारत में लॉन्च, अब मिलेंगे हीटेड सीट्स और TPMS जैसे धांसू फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Bike Launch: 2025 Benelli TRK 502 और TRK 502X भारत में लॉन्च, अब मिलेंगे हीटेड सीट्स और TPMS जैसे धांसू फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Wed, 07 May 2025 04:21 PM IST
विज्ञापन
सार
Benelli ने भारत में अपनी एडवेंचर बाइक्स TRK 502 और TRK 502X के 2025 मॉडल लॉन्च कर दिए हैं। अब ये बाइक्स नए प्रीमियम फीचर्स जैसे TPMS, हीटेड सीट्स और TFT स्क्रीन के साथ पहले से ज्यादा दमदार हो गई हैं।

2025 Benelli TRK 502
- फोटो : Benelli India

Trending Videos
विस्तार
इटालियन बाइक निर्माता Benelli ने भारत में अपनी पॉपुलर एडवेंचर टूरर बाइक्स TRK 502 और TRK 502X के अपडेटेड 2025 वर्जन लॉन्च कर दिए हैं। इन बाइक्स में जहां एक ओर नए फीचर्स और हार्डवेयर अपग्रेड देखने को मिले हैं, वहीं इनकी कीमतों में भी इजाफा हुआ है। इन बाइक्स की नई कीमतें पुराने मॉडल्स से करीब 35,000 रुपये ज्यादा हैं।
क्या हैं नए अपडेट?
2025 TRK सीरीज में कई ऐसे प्रीमियम फीचर्स जोड़े गए हैं जो इस सेगमेंट में काफी कम देखने को मिलते हैं। टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ हीटेड सीट्स और हीटेड ग्रिप्स दिए गए हैं जो सर्दियों में बेहद फायदेमंद होते हैं। इसके अलावा, बाइक में नया 5-इंच की TFT स्क्रीन दिया गया है, जो अब ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सपोर्ट करता है। इसके अलावा, कंपनी ने स्विचगियर को भी अपडेट कर दिया है जिससे बाइक को नया लुक मिल रहा है।
हार्डवेयर में क्या हैं बदलाव?
Benelli ने स्विंगआर्म को रिवाइज किया है जिससे बाइक अब पहले से हल्की और ज्यादा कंट्रोल में महसूस होगी। TRK 502X में अब ट्यूबलेस क्रॉस-स्पोक व्हील्स मिलते हैं जो पंचर की स्थिति में बड़ी राहत देते हैं। स्टैंडर्ड TRK 502 में 17-17 इंच के अलॉय व्हील्स और TRK 502X में 19-17 इंच क्रॉस-स्पोक व्हील्स का सेटअप मिलता है।
विज्ञापन
Trending Videos
क्या हैं नए अपडेट?
2025 TRK सीरीज में कई ऐसे प्रीमियम फीचर्स जोड़े गए हैं जो इस सेगमेंट में काफी कम देखने को मिलते हैं। टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ हीटेड सीट्स और हीटेड ग्रिप्स दिए गए हैं जो सर्दियों में बेहद फायदेमंद होते हैं। इसके अलावा, बाइक में नया 5-इंच की TFT स्क्रीन दिया गया है, जो अब ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सपोर्ट करता है। इसके अलावा, कंपनी ने स्विचगियर को भी अपडेट कर दिया है जिससे बाइक को नया लुक मिल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हार्डवेयर में क्या हैं बदलाव?
Benelli ने स्विंगआर्म को रिवाइज किया है जिससे बाइक अब पहले से हल्की और ज्यादा कंट्रोल में महसूस होगी। TRK 502X में अब ट्यूबलेस क्रॉस-स्पोक व्हील्स मिलते हैं जो पंचर की स्थिति में बड़ी राहत देते हैं। स्टैंडर्ड TRK 502 में 17-17 इंच के अलॉय व्हील्स और TRK 502X में 19-17 इंच क्रॉस-स्पोक व्हील्स का सेटअप मिलता है।

2025 Benelli TRK 502X
- फोटो : Benelli India
दमदार है इंजन
दोनों बाइक्स में वही पुराना, भरोसेमंद 500cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 46.9 bhp की पावर और 46 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स भी मिलता है। लंबी राइड के लिए इसमें 20 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। सस्पेंशन सेटअप में फ्रंट में USD फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक शामिल हैं।
ब्रेकिंग के लिए सामने डुअल डिस्क और पीछे सिंगल रोटर के साथ डुअल चैनल ABS दिया गया है। Benelli की TRK 502 सीरीज अब फीचर्स और राइडिंग कम्फर्ट दोनों के मामले में और भी बेहतर हो गई है। अगर आप एडवेंचर टूरिंग के शौकीन हैं, तो ये बाइक अब पहले से ज्यादा दमदार ऑप्शन बन चुकी है।
दोनों बाइक्स में वही पुराना, भरोसेमंद 500cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 46.9 bhp की पावर और 46 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स भी मिलता है। लंबी राइड के लिए इसमें 20 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। सस्पेंशन सेटअप में फ्रंट में USD फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक शामिल हैं।
ब्रेकिंग के लिए सामने डुअल डिस्क और पीछे सिंगल रोटर के साथ डुअल चैनल ABS दिया गया है। Benelli की TRK 502 सीरीज अब फीचर्स और राइडिंग कम्फर्ट दोनों के मामले में और भी बेहतर हो गई है। अगर आप एडवेंचर टूरिंग के शौकीन हैं, तो ये बाइक अब पहले से ज्यादा दमदार ऑप्शन बन चुकी है।