सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   2025 Kawasaki Ninja 300 Motorcycle Launched in India Know Price Features Specifications

2025 Kawasaki Ninja 300: नई 2025 कावासाकी निंजा 300 हुई लॉन्च, भारत में कंपनी की एंट्री-लेवल स्पोर्ट्स बाइक

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Fri, 30 May 2025 05:27 PM IST
सार

Kawasaki (कावासाकी) ने भारत में अपनी लोकप्रिय एंट्री-लेवल स्पोर्ट्स बाइक Ninja 300 (निंजा 300) का 2025 ईयर मॉडल लॉन्च कर दिया है। नई निंजा 300 की डिलीवरी जून 2025 के पहले हफ्ते से शुरू कर दी जाएगी।

विज्ञापन
2025 Kawasaki Ninja 300 Motorcycle Launched in India Know Price Features Specifications
2025 Kawasaki Ninja 300 - फोटो : Kawasaki
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Kawasaki (कावासाकी) ने भारत में अपनी लोकप्रिय एंट्री-लेवल स्पोर्ट्स बाइक Ninja 300 (निंजा 300) का 2025 ईयर मॉडल लॉन्च कर दिया है। वाहन निर्माता ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब साढ़े 3 लाख रुपये से कुछ कम रखा है। यह लॉन्च कंपनी की हाल ही में पेश की गई MY25 Versys-X 300 के ठीक बाद हुई है। नई निंजा 300 की डिलीवरी जून 2025 के पहले हफ्ते से शुरू कर दी जाएगी। यह बाइक भारतीय बाजार में 2013 से मौजूद है और लगातार लोगों की पसंद बनी हुई है।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Car Insurance: क्या आपका कार इंश्योरेंस मानसून से होने वाले नुकसान को कवर करता है? जानें इसके लिए जरूरी ऐड-ऑन
विज्ञापन
विज्ञापन

डिजाइन में कुछ नए ट्विस्ट
2025 निंजा 300 मोटरसाइकिल का लुक पहले जैसा ही रखा गया है, लेकिन इसमें कुछ जरूरी और आकर्षक बदलाव किए गए हैं। अब इसमें ZX-6R से इंस्पायर्ड प्रोजेक्टर हेडलाइट दी गई है, जो बाइक को ज्यादा अग्रेसिव लुक देती है। साथ ही, ZX-10R जैसा बड़ा फ्लोटिंग विंडस्क्रीन भी जोड़ा गया है जिससे एयरोडायनामिक्स और राइडिंग अनुभव बेहतर होता है। इसके अलावा टायरों के ट्रेड पैटर्न को भी अपडेट किया गया है, ताकि रोड ग्रिप और स्टेबिलिटी और मजबूत हो। इस बार बाइक तीन नए कलर ऑप्शन में मिलेगी - R-इंस्पायर्ड लाइम ग्रीन, कैंडी लाइम ग्रीन और मेटैलिक मूनडस्ट ग्रे।

यह भी पढ़ें - 2025 Honda Gold Wing Tour: होंडा गोल्ड विंग टूर बाइक का 50वां एनिवर्सरी मॉडल लॉन्च, जानें कीमत और क्या है खास

2025 Kawasaki Ninja 300 Motorcycle Launched in India Know Price Features Specifications
2025 Kawasaki Ninja 300 - फोटो : Kawasaki
इंजन पावर और गियरबॉक्स
बात करें इसके इंजन की, तो इसमें पहले वाला ही 295 सीसी का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 11,000 आरपीएम पर 38.8 बीएचपी और 10,000 आरपीएम पर 26.1 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है जिसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच का फीचर दिया गया है। जिससे गियर शिफ्टिंग स्मूद और कंट्रोल में बनी रहती है।

यह भी पढ़ें - Honda CD 110 Dream: एक युग का अंत, 11 साल बाद बंद हुई होंडा सीडी 110 ड्रीम मोटरसाइकिल, जानें वजह

फ्रेम, सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम
नई 2025 निंजा 300 मोटरसाइकिल को ट्यूबलर डायमंड-टाइप फ्रेम पर बनाया गया ।है जिसमें इंजन को स्ट्रक्चरल मेंबर की तरह इस्तेमाल किया गया है। इसके फ्रंट में 37 मिमी के टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है, जिसमें क्रमशः 120 मिमी और 132 मिमी का ट्रैवल मिलता है। ब्रेकिंग के लिए इसमें सामने 290 मिमी और पीछे 220 मिमी के पेटल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। साथ में ड्यूल-चैनल ABS भी है जिससे सेफ्टी और कंट्रोल दोनों मिलते हैं।

यह भी पढ़ें - Dark Patterns: Uber, Ola, Zepto जैसी 11 कंपनियों को सरकार का नोटिस, 'डार्क पैटर्न' से उपभोक्ताओं को गुमराह करने का आरोप

2025 Kawasaki Ninja 300 Motorcycle Launched in India Know Price Features Specifications
2025 Kawasaki Ninja 300 - फोटो : Kawasaki
स्थानीय उत्पादन से कीमत पर नियंत्रण
कावासाकी ने निंजा 300 के काफी पार्ट्स का भारत में स्थानीय स्तर पर उत्पादन कराना शुरू कर दिया है। जिसकी वजह से कंपनी इसकी कीमत को नियंत्रण में रख पा रही है। दिलचस्प बात यह है कि इसकी मौजूदा कीमत 2013 में लॉन्च हुई CBU यूनिट से भी कम है, जिसकी कीमत 3.5 लाख रुपये थी। इस कीमत के साथ यह बाइक आज भी एंट्री-लेवल स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में अपनी जगह बनाए हुए है। भारतीया बाजार में यह मोटरसाइकिल Aprilia RS 457, KTM RC 390 और Yamaha R3 जैसी बाइकों को टक्कर देती है। 

 

यह भी पढ़ें - Mibot EV: जापान में जबरदस्त हिट है यह सिंगल-सीटर इलेक्ट्रिक कार, कीमत छह लाख रुपये से कम, जानें खासियतें

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed