{"_id":"68022bbe76377c172b03de8f","slug":"2025-tvs-apache-rr-310-motorcycle-launched-in-india-know-price-features-specifications-2025-04-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"2025 TVS Apache RR 310: टीवीएस ने लॉन्च की नई 2025 अपाचे RR 310, जानें क्या है खास","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
2025 TVS Apache RR 310: टीवीएस ने लॉन्च की नई 2025 अपाचे RR 310, जानें क्या है खास
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 18 Apr 2025 04:09 PM IST
विज्ञापन
सार
TVS (टीवीएस) के लिए "अपाचे" ब्रांड बहुत अहमियत रखता है। पिछले करीब दो दशकों में अपाचे नाम ने टीवीएस की पहचान बना दी है। अब टीवीएस ने अपने इस फ्लैगशिप मॉडल को फिर से अपडेट किया है। दिलचस्प बात ये है कि पिछले साल सितंबर में भी इस स्पोर्ट्स टूरर को बड़े लेवल पर अपग्रेड किया गया था।

TVS Apache RR 310
- फोटो : TVS

Trending Videos
विस्तार
TVS (टीवीएस) के लिए "अपाचे" ब्रांड बहुत अहमियत रखता है। पिछले करीब दो दशकों में अपाचे नाम ने टीवीएस की पहचान बना दी है, चाहे बात स्पोर्टी कम्यूटर बाइक्स की हो या फिर स्पोर्ट्स बाइक्स की। इस पूरे लाइनअप के सबसे ऊपर बैठती है Apache RR 310 (टीवीएस अपाचे RR 310)।
यह भी पढ़ें - Honda Elevate and Amaze CNG: होंडा की नई पेशकश, अब एलिवेट और अमेज में भी मिलेगा सीएनजी ऑप्शन, जानें अहम बातें
बुकिंग
अब टीवीएस ने अपने इस फ्लैगशिप मॉडल को फिर से अपडेट किया है। दिलचस्प बात ये है कि पिछले साल सितंबर में भी इस स्पोर्ट्स टूरर को बड़े लेवल पर अपग्रेड किया गया था। इस बार के अपडेट में कुछ और शानदार फीचर्स जोड़े गए हैं जो इसे ट्रैक पर और भी दमदार मशीन बना देंगे। नई 2025 टीवीएस अपाचे RR310 की बुकिंग अब शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें - 2025 Kawasaki Eliminator: 2025 कावासाकी एलिमिनेटर बाइक लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
विज्ञापन
Trending Videos
यह भी पढ़ें - Honda Elevate and Amaze CNG: होंडा की नई पेशकश, अब एलिवेट और अमेज में भी मिलेगा सीएनजी ऑप्शन, जानें अहम बातें
विज्ञापन
विज्ञापन
बुकिंग
अब टीवीएस ने अपने इस फ्लैगशिप मॉडल को फिर से अपडेट किया है। दिलचस्प बात ये है कि पिछले साल सितंबर में भी इस स्पोर्ट्स टूरर को बड़े लेवल पर अपग्रेड किया गया था। इस बार के अपडेट में कुछ और शानदार फीचर्स जोड़े गए हैं जो इसे ट्रैक पर और भी दमदार मशीन बना देंगे। नई 2025 टीवीएस अपाचे RR310 की बुकिंग अब शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें - 2025 Kawasaki Eliminator: 2025 कावासाकी एलिमिनेटर बाइक लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
लुक और डिजाइन
नया 2025 मॉडल टीवीएस की एशिया रोड रेसिंग चैंपियनशिप (ARRC) में हासिल की गई शानदार जीत से प्रेरित है। वहां टीवीएस की रेस-स्पेक बाइक ने 1:49.742 सेकंड का जबरदस्त लैप टाइम दर्ज किया था और 215.9 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड हासिल की थी। इसी जीत से जोश लेकर अब नए मॉडल को डिजाइन और फीचर्स के मामले में और भी रेस-फोकस्ड बनाया गया है।
यह भी पढ़ें - 2025 Kawasaki Ninja 650 KRT: भारत में लॉन्च हुई 2025 निंजा 650 केआरटी एडिशन, जानें कीमत और खूबियां
नया 2025 मॉडल टीवीएस की एशिया रोड रेसिंग चैंपियनशिप (ARRC) में हासिल की गई शानदार जीत से प्रेरित है। वहां टीवीएस की रेस-स्पेक बाइक ने 1:49.742 सेकंड का जबरदस्त लैप टाइम दर्ज किया था और 215.9 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड हासिल की थी। इसी जीत से जोश लेकर अब नए मॉडल को डिजाइन और फीचर्स के मामले में और भी रेस-फोकस्ड बनाया गया है।
यह भी पढ़ें - 2025 Kawasaki Ninja 650 KRT: भारत में लॉन्च हुई 2025 निंजा 650 केआरटी एडिशन, जानें कीमत और खूबियां
2025 TVS Apache RR 310: क्या-क्या नया मिला है?
टीवीएस ने इस बार अपने सेगमेंट में पहली बार कुछ यूनिक फीचर्स जोड़े हैं। अब सीक्वेंशियल टर्न सिग्नल लैंप्स (TSL) और ड्रैग टॉर्क कंट्रोल जैसे फीचर्स भी इसमें मिलेंगे। इसके अलावा, लॉन्च कंट्रोल, नई जनरेशन-2 रेस कंप्यूटर और नई 8-स्पोक एलॉय व्हील्स भी जोड़े गए हैं।
यह भी पढ़ें - 2025 Skoda Kodiaq: भारत में लॉन्च हुई नई स्कोडा कोडियाक, फॉर्च्यूनर को देगी टक्कर, जानें कीमत और फीचर्स
टीवीएस ने इस बार अपने सेगमेंट में पहली बार कुछ यूनिक फीचर्स जोड़े हैं। अब सीक्वेंशियल टर्न सिग्नल लैंप्स (TSL) और ड्रैग टॉर्क कंट्रोल जैसे फीचर्स भी इसमें मिलेंगे। इसके अलावा, लॉन्च कंट्रोल, नई जनरेशन-2 रेस कंप्यूटर और नई 8-स्पोक एलॉय व्हील्स भी जोड़े गए हैं।
यह भी पढ़ें - 2025 Skoda Kodiaq: भारत में लॉन्च हुई नई स्कोडा कोडियाक, फॉर्च्यूनर को देगी टक्कर, जानें कीमत और फीचर्स
बाइक को नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। जो सेपांग ब्लू रेस रेप्लिका स्कीम, जो टीवीएस एशिया OMC रेस बाइक से इंस्पायर्ड है। अब यह बाइक रेड और बॉम्बर ग्रे जैसे पुराने कलर ऑप्शन के साथ मिलकर तीन स्टैंडर्ड वेरिएंट्स और दो बिल्ट टू ऑर्डर (बीटोओ) कस्टमाइजेशन ऑप्शन में उपलब्ध होगी।
यह भी पढ़ें - Auto Sales: भारत में बदल रहा है वाहन खरीदने का तरीका, ग्राहक गुणवत्ता और सुरक्षा को दे रहे तवज्जो, रिपोर्ट में खुलासा
यह भी पढ़ें - Auto Sales: भारत में बदल रहा है वाहन खरीदने का तरीका, ग्राहक गुणवत्ता और सुरक्षा को दे रहे तवज्जो, रिपोर्ट में खुलासा
2025 TVS Apache RR 310: इंजन पावर और परफॉर्मेंस
नई अपाचे RR 310 में वही भरोसेमंद 312cc का रिवर्स-इंक्लाइन्ड DOHC सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 9,800 RPM पर 37 बीएचपी और 7,900 RPM पर 29 एनएम टॉर्क पैदा करता है। साथ में 6-स्पीड गियरबॉक्स भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें - Highways: नितिन गडकरी ने कहा- भारत का लक्ष्य प्रतिदिन 100 किमी राजमार्ग बनाना है, भौतिक टोल प्लाजा हटाए जाएंगे
राइड मोड्स
खास बात ये है कि अब यह इंजन OBD2B नॉर्म्स के अनुरूप बनाया गया है, जो इसे ज्यादा एडवांस और ईको-फ्रेंडली बनाता है। राइडिंग का मजा बढ़ाने के लिए इसमें चार राइड मोड्स मिलते हैं - ट्रैक, स्पोर्ट, अर्बन और रेन।
यह भी पढ़ें - Car AC Gas: क्या आपकी कार की एसी ठंडी हवा नहीं दे रही? जानिए कौन सी गैस है इसके लिए सही
नई अपाचे RR 310 में वही भरोसेमंद 312cc का रिवर्स-इंक्लाइन्ड DOHC सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 9,800 RPM पर 37 बीएचपी और 7,900 RPM पर 29 एनएम टॉर्क पैदा करता है। साथ में 6-स्पीड गियरबॉक्स भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें - Highways: नितिन गडकरी ने कहा- भारत का लक्ष्य प्रतिदिन 100 किमी राजमार्ग बनाना है, भौतिक टोल प्लाजा हटाए जाएंगे
राइड मोड्स
खास बात ये है कि अब यह इंजन OBD2B नॉर्म्स के अनुरूप बनाया गया है, जो इसे ज्यादा एडवांस और ईको-फ्रेंडली बनाता है। राइडिंग का मजा बढ़ाने के लिए इसमें चार राइड मोड्स मिलते हैं - ट्रैक, स्पोर्ट, अर्बन और रेन।
यह भी पढ़ें - Car AC Gas: क्या आपकी कार की एसी ठंडी हवा नहीं दे रही? जानिए कौन सी गैस है इसके लिए सही