सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   2026 Kawasaki Ninja 650 Motorcycle launched in India Know Price Features Specifications

2026 Kawasaki Ninja 650: भारत में लॉन्च हुई 2026 कावासाकी निंजा 650 बाइक, जानें क्या है खास

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Thu, 25 Dec 2025 02:35 PM IST
सार

कावासाकी इंडिया ने भारतीय बाजार में 2026 निंजा 650 लॉन्च कर दी है। यह मोटरसाइकिल सिर्फ एक कलर स्कीम में मिलेगी।

विज्ञापन
2026 Kawasaki Ninja 650 Motorcycle launched in India Know Price Features Specifications
2026 Kawasaki Ninja 650 - फोटो : Kawasaki
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Kawasaki India (कावासाकी इंडिया) ने भारतीय बाजार में 2026 Kawasaki Ninja 650 (2026 कावासाकी निंजा 650) को लॉन्च कर दिया है। इस मिडलवेट स्पोर्ट्स बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 7.91 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने इसे फिलहाल सिर्फ एक ही कलर ऑप्शन लाइम ग्रीन में पेश किया है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निंजा 650 कई अन्य रंगों में भी उपलब्ध है।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Road Safety: सात मिनट की डिलीवरी पर सवाल, सड़क सुरक्षा को लेकर केरल ने ब्लिंकिट, स्विगी, जेप्टो को दी चेतावनी
विज्ञापन
विज्ञापन

2026 मॉडल में क्या है नया
नए मॉडल में कावासाकी ने कुछ अहम टेक्नोलॉजी अपग्रेड जोड़े हैं। अब निंजा 650 में 4.3-इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही बाइक में कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है, जिसमें दो मोड्स मौजूद हैं। यह सिस्टम व्हील स्लिप को लगातार मॉनिटर करता है और जरूरत पड़ने पर इंजन की पावर को कंट्रोल कर ट्रैक्शन बनाए रखता है। इसके अलावा स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच और पूरी तरह एलईडी लाइटिंग भी स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर दी गई है।

यह भी पढ़ें - Car Exports: भारत के ऑटो निर्यात में ऐतिहासिक बदलाव, पहली बार कारों से आगे निकली एसयूवी 

यह भी पढ़ें - Pollution Challan: दिल्ली की हवा में सबसे ज्यादा जहर कौन घोल रहा है? इस 'विलेन' के बारे में आपने शायद ही सोचा होगा! 

2026 Kawasaki Ninja 650 Motorcycle launched in India Know Price Features Specifications
2026 Kawasaki Ninja 650 - फोटो : Kawasaki
इंजन पावर
2026 कावासाकी निंजा 650 के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले की तरह ही लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है। यह इंजन 8,000 आरपीएम पर 68 पीएस की अधिकतम पावर और 6,700 आरपीएम पर 64 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बेहतर थ्रॉटल रिस्पॉन्स और स्मूद पावर डिलीवरी के लिए इसमें ड्यूल थ्रॉटल वाल्व टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसे ईसीयू कंट्रोल करता है।

यह भी पढ़ें - Bharat Taxi: एक जनवरी से इस शहर से भारत टैक्सी एप की होगी शुरुआत, जानें हर जरूरी बात

चेसिस, सस्पेंशन और ब्रेकिंग
निंजा 650 को हाई-स्ट्रेंथ स्टील से बने ट्रेलिस फ्रेम पर तैयार किया गया है। सस्पेंशन की बात करें तो आगे की तरफ 41 मिमी टेलीस्कोपिक फोर्क्स दिए गए हैं, जिनका ट्रैवल 125 मिमी है। पीछे की ओर मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है, जिसका ट्रैवल 130 मिमी है। 

ब्रेकिंग के लिए आगे 300 मिमी के ड्यूल डिस्क और पीछे 220 मिमी का सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है। बाइक में दोनों सिरों पर 17-इंच के अलॉय व्हील्स हैं, जिन पर डनलप स्पोर्टमैक्स रोडस्पोर्ट 2 टायर्स लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें - Bharat Taxi: अमित शाह ने कहा- 'भारत टैक्सी' का मुनाफे सीधे ड्राइवरों को मिलेगा, यात्रियों की बढ़ेगी सुविधा

2026 Kawasaki Ninja 650 Motorcycle launched in India Know Price Features Specifications
2026 Kawasaki Ninja 650 - फोटो : Kawasaki
साइज और डायमेंशन्स
2026 कावासाकी निंजा 650 का व्हीलबेस 1,410 मिमी है, जबकि ग्राउंड क्लीयरेंस 130 मिमी रखा गया है। इसमें 15 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है और सीट हाइट 790 मिमी है, जिससे यह बाइक रोजमर्रा की राइडिंग और लंबी दूरी दोनों के लिए संतुलित विकल्प बनती है।

यह भी पढ़ें - Detroit: 2026 में मजबूती के साथ एंट्री कर रही हैं Ford और GM, लेकिन बदलती ऑटो इंडस्ट्री बन सकती है सबसे बड़ा खतरा 

यह भी पढ़ें - Tesla: टेस्ला की इलेक्ट्रॉनिक डोर डिजाइन से जुड़ी 15 मौतें, रिपोर्ट में दावा- एलन मस्क ने खतरनाक डिजाइन को दी मंजूरी 

यह भी पढ़ें - December Car Discounts 2025: दिसंबर 2025 में कार खरीदारों की बल्ले-बल्ले, जानें कौन सी कंपनी दे रही कितनी छूट 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed