{"_id":"694d0d8867713a08ca0deab5","slug":"grap-stage-iv-lifted-in-delhi-ncr-which-cars-can-drive-freely-again-delhi-car-ban-latest-news-2025-12-25","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"GRAP: दिल्ली से ग्रैप-4 हटा, जानें बीएस3, बीएस4 पेट्रोल और बीएस4 डीजल वाहन में क्या चल सकता है और क्या नहींं","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
GRAP: दिल्ली से ग्रैप-4 हटा, जानें बीएस3, बीएस4 पेट्रोल और बीएस4 डीजल वाहन में क्या चल सकता है और क्या नहींं
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 25 Dec 2025 03:40 PM IST
सार
हवा की क्वालिटी में सुधार के बाद, कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने GRAP स्टेज IV के तहत सभी पाबंदियां तुरंत हटा दी हैं।
विज्ञापन
Delhi Pollution
- फोटो : अमर उजाला
दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) (ग्रैप) के चरण-4 के तहत लागू सभी कड़े प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से हटा दिए गए हैं। कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) (सीएक्यूएम) ने यह फैसला तब लिया, जब राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) तेजी से सुधरकर 271 पर आ गया, जो 'खराब' श्रेणी में आता है। तेज हवाओं और अनुकूल मौसम ने इस सुधार में अहम भूमिका निभाई।
Trending Videos
वायु प्रदूषण
- फोटो : एएनआई
स्टेज-4 क्यों और कब लागू हुआ था
ग्रैप स्टेज-4 को 13 दिसंबर को तब लागू किया गया था, जब दिल्ली का AQI 450 के पार पहुंच गया था। यह योजना का सबसे सख्त चरण होता है, जिसके तहत कुछ वाहनों की आवाजाही पर रोक, निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध और अन्य आपात कदम लागू किए जाते हैं। अब जब स्टेज-4 हटा दिया गया है, तो ये सख्त पाबंदियां भी फिलहाल खत्म हो गई हैं।
यह भी पढ़ें - Road Safety: सात मिनट की डिलीवरी पर सवाल, सड़क सुरक्षा को लेकर केरल ने ब्लिंकिट, स्विगी, जेप्टो को दी चेतावनी
ग्रैप स्टेज-4 को 13 दिसंबर को तब लागू किया गया था, जब दिल्ली का AQI 450 के पार पहुंच गया था। यह योजना का सबसे सख्त चरण होता है, जिसके तहत कुछ वाहनों की आवाजाही पर रोक, निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध और अन्य आपात कदम लागू किए जाते हैं। अब जब स्टेज-4 हटा दिया गया है, तो ये सख्त पाबंदियां भी फिलहाल खत्म हो गई हैं।
यह भी पढ़ें - Road Safety: सात मिनट की डिलीवरी पर सवाल, सड़क सुरक्षा को लेकर केरल ने ब्लिंकिट, स्विगी, जेप्टो को दी चेतावनी
विज्ञापन
विज्ञापन
Delhi Pollution
- फोटो : अमर उजाला
कौन-से GRAP चरण अब भी लागू हैं
हालांकि राहत के बावजूद ग्रैप के स्टेज-I, II और III अभी भी लागू रहेंगे। इन चरणों के तहत कुछ वाहन श्रेणियों और गतिविधियों पर नियंत्रण जारी है, ताकि प्रदूषण का स्तर दोबारा न बढ़े। प्रशासन ने साफ किया है कि हालात बिगड़ने पर कड़े चरण दोबारा लागू किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें - Car Exports: भारत के ऑटो निर्यात में ऐतिहासिक बदलाव, पहली बार कारों से आगे निकली एसयूवी
हालांकि राहत के बावजूद ग्रैप के स्टेज-I, II और III अभी भी लागू रहेंगे। इन चरणों के तहत कुछ वाहन श्रेणियों और गतिविधियों पर नियंत्रण जारी है, ताकि प्रदूषण का स्तर दोबारा न बढ़े। प्रशासन ने साफ किया है कि हालात बिगड़ने पर कड़े चरण दोबारा लागू किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें - Car Exports: भारत के ऑटो निर्यात में ऐतिहासिक बदलाव, पहली बार कारों से आगे निकली एसयूवी
Delhi Pollution
- फोटो : ANI
BS-4 पेट्रोल कार मालिकों के लिए क्या बदला
ग्रैप स्टेज-3 के नियमों के मुताबिक BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल वाहनों पर अभी भी पाबंदी बनी हुई है, लेकिन BS-IV पेट्रोल कारें इस श्रेणी में प्रतिबंधित नहीं हैं। इसका मतलब है कि BS-IV पेट्रोल वाहन दिल्ली-एनसीआर में चलाए जा सकते हैं, बशर्ते उनके पास वैध पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल (PUC) सर्टिफिकेट हो।
यह भी पढ़ें - Bharat Taxi: एक जनवरी से इस शहर से भारत टैक्सी एप की होगी शुरुआत, जानें हर जरूरी बात
ग्रैप स्टेज-3 के नियमों के मुताबिक BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल वाहनों पर अभी भी पाबंदी बनी हुई है, लेकिन BS-IV पेट्रोल कारें इस श्रेणी में प्रतिबंधित नहीं हैं। इसका मतलब है कि BS-IV पेट्रोल वाहन दिल्ली-एनसीआर में चलाए जा सकते हैं, बशर्ते उनके पास वैध पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल (PUC) सर्टिफिकेट हो।
यह भी पढ़ें - Bharat Taxi: एक जनवरी से इस शहर से भारत टैक्सी एप की होगी शुरुआत, जानें हर जरूरी बात
विज्ञापन
Delhi Pollution
- फोटो : ANI
बाहरी राज्यों की BS-IV पेट्रोल कारों को भी राहत
स्टेज-4 के दौरान दिल्ली में बाहर के राज्यों में पंजीकृत BS-4 पेट्रोल कारों के प्रवेश पर अस्थायी रोक थी, जबकि दिल्ली-रजिस्टर्ड वाहनों को छूट मिली हुई थी। अब स्टेज-4 हटने के साथ यह अंतर भी खत्म हो गया है। यानी अब दिल्ली में पंजीकृत और बाहर के राज्यों की BS-4 पेट्रोल कारें, दोनों दिल्ली-एनसीआर में बिना अतिरिक्त प्रतिबंध के चल सकती हैं।
यह भी पढ़ें - Bharat Taxi: अमित शाह ने कहा- 'भारत टैक्सी' का मुनाफे सीधे ड्राइवरों को मिलेगा, यात्रियों की बढ़ेगी सुविधा
यह भी पढ़ें - Pollution Challan: दिल्ली की हवा में सबसे ज्यादा जहर कौन घोल रहा है? इस 'विलेन' के बारे में आपने शायद ही सोचा होगा!
स्टेज-4 के दौरान दिल्ली में बाहर के राज्यों में पंजीकृत BS-4 पेट्रोल कारों के प्रवेश पर अस्थायी रोक थी, जबकि दिल्ली-रजिस्टर्ड वाहनों को छूट मिली हुई थी। अब स्टेज-4 हटने के साथ यह अंतर भी खत्म हो गया है। यानी अब दिल्ली में पंजीकृत और बाहर के राज्यों की BS-4 पेट्रोल कारें, दोनों दिल्ली-एनसीआर में बिना अतिरिक्त प्रतिबंध के चल सकती हैं।
यह भी पढ़ें - Bharat Taxi: अमित शाह ने कहा- 'भारत टैक्सी' का मुनाफे सीधे ड्राइवरों को मिलेगा, यात्रियों की बढ़ेगी सुविधा
यह भी पढ़ें - Pollution Challan: दिल्ली की हवा में सबसे ज्यादा जहर कौन घोल रहा है? इस 'विलेन' के बारे में आपने शायद ही सोचा होगा!