{"_id":"694d2b8ab7ccd14ec600eaf7","slug":"india-introduces-new-cab-rules-passengers-can-choose-women-drivers-voluntary-tipping-allowed-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"New Cab Rules: महिला यात्रियों के लिए बड़ी राहत; कैब बुक करते समय अपनी पसंद का 'जेंडर' चुन सकेंगे यात्री","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
New Cab Rules: महिला यात्रियों के लिए बड़ी राहत; कैब बुक करते समय अपनी पसंद का 'जेंडर' चुन सकेंगे यात्री
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुयश पांडेय
Updated Thu, 25 Dec 2025 05:48 PM IST
सार
यात्रियों की सुरक्षा और ड्राइवरों के हितों को मजबूत करने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने मोटर व्हीकल एग्रीगेटर्स गाइडलाइंस, 2025 में बड़े बदलाव किए हैं।
विज्ञापन
अब महिला यात्रियों को मिलेगी महिला ड्राइवर चुनने की सुविधा (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने यात्रियों, विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा और ड्राइवरों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए मोटर व्हीकल एग्रीगेटर्स गाइडलाइंस, 2025 में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। नए नियमों के तहत अब कैब एग्रीगेटर्स (जैसे ओला, उबर) को यात्रियों को अपनी पसंद के जेंडर का ड्राइवर चुनने का विकल्प देना अनिवार्य होगा। यहां इन नए दिशानिर्देशों की मुख्य बातें दी गई हैं।
Trending Videos
1. महिला यात्रियों को मिलेगी महिला ड्राइवर चुनने की सुविधा
मंत्रालय ने यात्री सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कहा है कि एप्स में एक ऐसा फीचर होना चाहिए जिससे यात्री उसी जेंडर के ड्राइवर का चुनाव कर सकें। विशेष रूप से, महिला यात्रियों के पास यह विकल्प होगा कि वे अपनी यात्रा के लिए महिला ड्राइवर को चुन सकें। संशोधित गाइडलाइंस में कहा गया है, "एप में क्लॉज 15.6 को सक्षम करने के लिए एक सुविधा शामिल होनी चाहिए, जिसमें यात्री समान लिंग के ड्राइवर का चयन कर सके"।
विज्ञापन
विज्ञापन