{"_id":"694d1e121d49d8f436097daa","slug":"suzuki-fronx-sales-halted-in-new-zealand-after-1-star-ancap-rating-rear-seatbelt-safety-concern-2025-12-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Suzuki Fronx: न्यूजीलैंड में सुजुकी फ्रॉन्क्स की बिक्री पर रोक, ANCAP टेस्ट में मिली सिर्फ 1-स्टार रेटिंग","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Suzuki Fronx: न्यूजीलैंड में सुजुकी फ्रॉन्क्स की बिक्री पर रोक, ANCAP टेस्ट में मिली सिर्फ 1-स्टार रेटिंग
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 25 Dec 2025 04:51 PM IST
सार
सुजुकी न्यूजीलैंड ने ANCAP में खराब प्रदर्शन के कारण बाजार में फ्रॉन्क्स की बिक्री रोक दी है।
विज्ञापन
Suzuki Fronx ANCAP Crash Test Rating
- फोटो : ANCAP
विज्ञापन
विस्तार
न्यूजीलैंड में Suzuki Fronx (सुजुकी फ्रॉन्क्स) की बिक्री अस्थायी रूप से रोक दी गई है। क्योंकि यह एसयूवी ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के क्रैश टेस्ट कार्यक्रम ANCAP (Australasian New Car Assessment Program) (ऑस्ट्रेलियाई न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) में बेहद कमजोर साबित हुई है। हालिया क्रैश टेस्ट में गाड़ी को केवल 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली। जिसके बाद सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वाहन मालिकों को फिलहाल पीछे की सीटों पर यात्रियों को न बैठाने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ें - GRAP: दिल्ली से ग्रैप-4 हटा, जानें बीएस3, बीएस4 पेट्रोल और बीएस4 डीजल वाहन में क्या चल सकता है और क्या नहींं
Trending Videos
यह भी पढ़ें - GRAP: दिल्ली से ग्रैप-4 हटा, जानें बीएस3, बीएस4 पेट्रोल और बीएस4 डीजल वाहन में क्या चल सकता है और क्या नहींं
विज्ञापन
विज्ञापन
रियर सीट बेल्ट में खामी, यात्रियों के लिए बड़ा खतरा
क्रैश टेस्ट के दौरान सबसे गंभीर समस्या पीछे की सीट बेल्ट से जुड़ी सामने आई। जांच में पाया गया कि टक्कर के समय रियर सीट बेल्ट का रिट्रैक्टर मैकेनिज्म ठीक से काम नहीं कर पाया और अचानक अतिरिक्त बेल्ट निकल गई। इसका नतीजा यह हुआ कि पीछे बैठे डमी यात्री पर कोई पकड़ नहीं रही और वह आगे की सीट से टकरा गया। इस तरह की सीट बेल्ट विफलता की घटनाएं बेहद दुर्लभ मानी जाती हैं। और इन्हें उच्च स्तर का सुरक्षा जोखिम माना जाता है।
यह भी पढ़ें - 2026 Kawasaki Ninja 650: भारत में लॉन्च हुई 2026 कावासाकी निंजा 650 बाइक, जानें क्या है खास
क्रैश टेस्ट के दौरान सबसे गंभीर समस्या पीछे की सीट बेल्ट से जुड़ी सामने आई। जांच में पाया गया कि टक्कर के समय रियर सीट बेल्ट का रिट्रैक्टर मैकेनिज्म ठीक से काम नहीं कर पाया और अचानक अतिरिक्त बेल्ट निकल गई। इसका नतीजा यह हुआ कि पीछे बैठे डमी यात्री पर कोई पकड़ नहीं रही और वह आगे की सीट से टकरा गया। इस तरह की सीट बेल्ट विफलता की घटनाएं बेहद दुर्लभ मानी जाती हैं। और इन्हें उच्च स्तर का सुरक्षा जोखिम माना जाता है।
यह भी पढ़ें - 2026 Kawasaki Ninja 650: भारत में लॉन्च हुई 2026 कावासाकी निंजा 650 बाइक, जानें क्या है खास
सुजुकी ने जारी किया रिकॉल, मालिकों को चेतावनी
इस गंभीर खामी के सामने आने के बाद सुजुकी न्यूजीलैंड ने फ्रॉन्क्स के लिए आधिकारिक तौर पर मैन्युफैक्चरर रिकॉल जारी कर दिया है। कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि पीछे की सीट बेल्ट का मैकेनिज्म तय डिजाइन के अनुसार काम नहीं कर रहा है। और दुर्घटना की स्थिति में इससे यात्रियों को चोट लगने का खतरा हो सकता है। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ट्रांसपोर्ट एजेंसी ने देश में रजिस्टर्ड करीब 1,115 सुजुकी फ्रॉन्क्स मालिकों को औपचारिक नोटिस जारी कर इस सुरक्षा जोखिम की जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें - Road Safety: सात मिनट की डिलीवरी पर सवाल, सड़क सुरक्षा को लेकर केरल ने ब्लिंकिट, स्विगी, जेप्टो को दी चेतावनी
इस गंभीर खामी के सामने आने के बाद सुजुकी न्यूजीलैंड ने फ्रॉन्क्स के लिए आधिकारिक तौर पर मैन्युफैक्चरर रिकॉल जारी कर दिया है। कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि पीछे की सीट बेल्ट का मैकेनिज्म तय डिजाइन के अनुसार काम नहीं कर रहा है। और दुर्घटना की स्थिति में इससे यात्रियों को चोट लगने का खतरा हो सकता है। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ट्रांसपोर्ट एजेंसी ने देश में रजिस्टर्ड करीब 1,115 सुजुकी फ्रॉन्क्स मालिकों को औपचारिक नोटिस जारी कर इस सुरक्षा जोखिम की जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें - Road Safety: सात मिनट की डिलीवरी पर सवाल, सड़क सुरक्षा को लेकर केरल ने ब्लिंकिट, स्विगी, जेप्टो को दी चेतावनी
पीछे की सीट इस्तेमाल न करने की सलाह
सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन और सुजुकी न्यूजीलैंड ने मिलकर इस खामी की तत्काल जांच शुरू कर दी है। कंपनी ने साफ किया है कि जब तक समस्या की जड़ का पता नहीं चल जाता और उसका तकनीकी समाधान लागू नहीं हो जाता, तब तक पीछे की सीटों का इस्तेमाल न किया जाए। जांच पूरी होने के बाद सुजुकी ऑस्ट्रेलिया और अन्य संबंधित इकाइयों के साथ मिलकर जरूरी सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें - Car Exports: भारत के ऑटो निर्यात में ऐतिहासिक बदलाव, पहली बार कारों से आगे निकली एसयूवी
सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन और सुजुकी न्यूजीलैंड ने मिलकर इस खामी की तत्काल जांच शुरू कर दी है। कंपनी ने साफ किया है कि जब तक समस्या की जड़ का पता नहीं चल जाता और उसका तकनीकी समाधान लागू नहीं हो जाता, तब तक पीछे की सीटों का इस्तेमाल न किया जाए। जांच पूरी होने के बाद सुजुकी ऑस्ट्रेलिया और अन्य संबंधित इकाइयों के साथ मिलकर जरूरी सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें - Car Exports: भारत के ऑटो निर्यात में ऐतिहासिक बदलाव, पहली बार कारों से आगे निकली एसयूवी
ANCAP क्रैश टेस्ट में Fronx का प्रदर्शन निराशाजनक
ANCAP के चार प्रमुख सुरक्षा मानकों में सुजुकी फ्रॉन्क्स का प्रदर्शन औसत से भी नीचे रहा। एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में इसे 48 प्रतिशत, चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 40 प्रतिशत, वल्नरेबल रोड यूजर प्रोटेक्शन में 65 प्रतिशत और सेफ्टी असिस्ट कैटेगरी में 55 प्रतिशत नंबर मिला। कुछ क्रैश परिस्थितियों में गाड़ी का प्रदर्शन ठीक रहा, लेकिन रियर सीट बेल्ट की बड़ी नाकामी ने इसकी कुल सेफ्टी रेटिंग को बुरी तरह प्रभावित किया।
यह भी पढ़ें - Bharat Taxi: एक जनवरी से इस शहर से भारत टैक्सी एप की होगी शुरुआत, जानें हर जरूरी बात
ANCAP के चार प्रमुख सुरक्षा मानकों में सुजुकी फ्रॉन्क्स का प्रदर्शन औसत से भी नीचे रहा। एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में इसे 48 प्रतिशत, चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 40 प्रतिशत, वल्नरेबल रोड यूजर प्रोटेक्शन में 65 प्रतिशत और सेफ्टी असिस्ट कैटेगरी में 55 प्रतिशत नंबर मिला। कुछ क्रैश परिस्थितियों में गाड़ी का प्रदर्शन ठीक रहा, लेकिन रियर सीट बेल्ट की बड़ी नाकामी ने इसकी कुल सेफ्टी रेटिंग को बुरी तरह प्रभावित किया।
यह भी पढ़ें - Bharat Taxi: एक जनवरी से इस शहर से भारत टैक्सी एप की होगी शुरुआत, जानें हर जरूरी बात
ANCAP की सख्त चेतावनी
ANCAP की मुख्य कार्यकारी अधिकारी कार्ला हूरवेग ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब तक इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो जाता, तब तक सुजुकी फ्रॉन्क्स की पीछे की सीटों पर न तो बच्चों और न ही वयस्कों को बैठाया जाना चाहिए। उन्होंने इसे यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ा बेहद गंभीर मामला बताया।
सुजुकी फ्रॉन्क्स से जुड़ा यह घटनाक्रम दिखाता है कि आधुनिक गाड़ियों में सेफ्टी फीचर्स की विश्वसनीयता कितनी अहम है। अब सबकी नजर इस पर टिकी है कि सुजुकी इस खामी को कितनी जल्दी और कितनी प्रभावी तरीके से ठीक कर पाती है।
यह भी पढ़ें - Bharat Taxi: अमित शाह ने कहा- 'भारत टैक्सी' का मुनाफे सीधे ड्राइवरों को मिलेगा, यात्रियों की बढ़ेगी सुविधा
यह भी पढ़ें - Pollution Challan: दिल्ली की हवा में सबसे ज्यादा जहर कौन घोल रहा है? इस 'विलेन' के बारे में आपने शायद ही सोचा होगा!
ANCAP की मुख्य कार्यकारी अधिकारी कार्ला हूरवेग ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब तक इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो जाता, तब तक सुजुकी फ्रॉन्क्स की पीछे की सीटों पर न तो बच्चों और न ही वयस्कों को बैठाया जाना चाहिए। उन्होंने इसे यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ा बेहद गंभीर मामला बताया।
सुजुकी फ्रॉन्क्स से जुड़ा यह घटनाक्रम दिखाता है कि आधुनिक गाड़ियों में सेफ्टी फीचर्स की विश्वसनीयता कितनी अहम है। अब सबकी नजर इस पर टिकी है कि सुजुकी इस खामी को कितनी जल्दी और कितनी प्रभावी तरीके से ठीक कर पाती है।
यह भी पढ़ें - Bharat Taxi: अमित शाह ने कहा- 'भारत टैक्सी' का मुनाफे सीधे ड्राइवरों को मिलेगा, यात्रियों की बढ़ेगी सुविधा
यह भी पढ़ें - Pollution Challan: दिल्ली की हवा में सबसे ज्यादा जहर कौन घोल रहा है? इस 'विलेन' के बारे में आपने शायद ही सोचा होगा!